Biharsharif: बिहार के बिहारशरीफ शहरवासियों को जल्द ही ट्रैफिक जाम से राहत मिलने वाली है. स्मार्ट सिटी मिशन के तहत यहां भरावपर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य तेजी से जारी है. इस फ्लाईओवर के निर्माण से शहर के प्रमुख इलाकों में यातायात सुगम हो जाएगा. फिलहाल, गार्डर कास्टिंग का कार्य चल रहा है, जिस कारण ट्रैफिक व्यवस्था में अस्थायी बदलाव किया गया है.
30 जुलाई से लागू होगा वन-वे ट्रैफिक सिस्टम
निर्माण कार्य के चलते प्रशासन ने 30 जुलाई से 25 अगस्त तक एलआईसी मोड़ से लहेरी थाना तक के रास्ते को वन-वे घोषित किया है. इसका मतलब है कि इस मार्ग पर वाहन केवल एक ही दिशा में चल सकेंगे. इससे निर्माण स्थल के आसपास सुचारू कार्य सुनिश्चित किया जा सकेगा और दुर्घटनाओं की आशंका भी कम होगी.
कारगिल चौक से आने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग
कारगिल चौक से भरावपर की ओर जाने वाले वाहन अब पुराने रास्ते से नहीं गुजर सकेंगे. प्रशासन ने इसके लिए वैकल्पिक मार्ग तय किया है. अब वाहन लहेरी थाना से सोहन कुआं, फिर मछली मंडी होते हुए हॉस्पिटल चौराहा की ओर भेजे जाएंगे. यह बदलाव यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया गया है. साथ ही, शहर में सुचारु यातायात संचालन को सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय पुलिस द्वारा मार्गों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी.
फ्लाईओवर से शहर को मिलेगा ट्रैफिक जाम से छुटकारा
भरावपर फ्लाईओवर के निर्माण से कारगिल चौक, एलआईसी मोड़ और भरावपर जैसे व्यस्त क्षेत्रों में जाम की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी. स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत बन रहा यह फ्लाईओवर आधुनिक निर्माण तकनीक के साथ तैयार किया जा रहा है, जो शहर के बुनियादी ढांचे को मजबूती प्रदान करेगा.
यह भी पढ़ें: Bihar: जिस महिला की हत्या के आरोप में 12 लोगों को हुई थी जेल, वो 6 साल बाद मिली जिंदा, ये है पूरा मामला
आमजन से की प्रशासन की ये अपील
प्रशासन ने आम जनता से सहयोग की अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों का पालन करें और अनावश्यक परेशानी से बचें. यातायात पुलिस द्वारा साइनबोर्ड और मार्गदर्शक संकेत लगाए गए हैं, जिससे राहगीरों को कोई असुविधा न हो.
यह भी पढ़ें: Ghaziabad Flyover : यूपी में यह पहला प्रयोग, फ्लाईओवर के नीचे स्पोट्स कॉम्प्लेक्स
यह भी पढ़ें: Bihar Election: SIR से हर सीट पर छटेंगे इतने मतदाता, जीत-हार को लेकर बदलेंगे समीकरण