'बिहार में वोटर लिस्ट का विशेष गहन पुनरीक्षण जारी, अफवाहों पर न दें ध्यान', CEC ज्ञानेश कुमार

Bihar's Voter List Special Intensive Revision: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. लेकिन इससे पहले चुनाव आयोग राज्य में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कर रहा है. इसके बारे में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने जानकारी दी.

Bihar's Voter List Special Intensive Revision: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. लेकिन इससे पहले चुनाव आयोग राज्य में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कर रहा है. इसके बारे में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने जानकारी दी.

author-image
Mohit Dubey
New Update
ECI Chief Gyanesh Kumar

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार

Bihar's Voter List Special Intensive Revision: बिहार में विशेष सघन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के तहत मतदाता सूचियों को दुरुस्त करने की प्रक्रिया पूरी सख्ती और तय कार्यक्रम के अनुसार चल रही है. यह जानकारी मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने न्यूज़ नेशन को खास तौर पर दी है. उन्होंने कहा कि 24 जून 2025 को जारी आदेशों के अनुरूप SIR का कार्य बिना बाधा के आगे बढ़ रहा है और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए.

Advertisment

पूरे अभियान की हो रही निगरानी

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि इस प्रक्रिया में लगभग 1 लाख प्रशिक्षित बूथ लेवल अधिकारी (BLO) और 1 लाख स्वयंसेवकों को लगाया गया है. इनके अलावा 243 निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी, 38 जिला निर्वाचन अधिकारी, 9 प्रमंडलीय आयुक्त और बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी भी पूरे अभियान की सतत निगरानी कर रहे हैं.

मुख्य चुनाव आयुक्त ने ये भी कहा कि निर्वाचन आयोग से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों ने 1.5 लाख से अधिक बूथ लेवल एजेंट (BLA) हर मतदान केंद्र के लिए नियुक्त किए हैं. उन्होंने राजनीतिक दलों को सलाह दी कि वे अभी और अधिक BLAs नियुक्त करें, ताकि बाद में शिकायत का मौका न रहे.
इसी बीच चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को भी तेजस्वी यादव सहित दोनों अधिकृत ईमेल पतों पर 30 जून 2025 की शाम 5 बजे के लिए बैठक का निमंत्रण भेजा गया था. हालांकि आयोग के सूत्रों का कहना है कि RJD की ओर से इस निमंत्रण की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है.

एक महीने चलेगा मतदाता सूची में पुनरीक्षण का कार्य

बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश पर बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में मतदाता सूची में पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है. जिसके तहत 25 जून से 26 जुलाई तक अधिकारी घर-घर सर्वेक्षण करेंगे. उसके बाद 1 अगस्त को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित किया जाएगा. वहीं इसके लिए दावा-आपत्ति दाखिल करने की समयसीमा एक अगस्त से एक सितंबर तक तय की गई है. जबकि चुनाव आयोग अंतिम मतदाता सूची 30 सितंबर को प्रकाशित करेगा. उसके बाद अंतिम मतदाता सूची की एक प्रति सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों को भी भेजी जाएगी. इसके साथ ही ये सूची ईसीआई/सीईओ की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी.

ये भी पढ़ें: बिहार SIR पर कांग्रेस की अगुवाई में बहुदलीय बैठक स्थगित, चुनाव आयोग को नहीं मिली पुष्टि

ये भी पढ़ें: Bihar News: पुनौराधाम माता जानकी के मंदिर निर्माण के लिए 882 करोड़ जारी, 10 वर्षों तक रखरखाव के लिए राशि तय

      
Advertisment