चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार, बिहार में मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर 2 जुलाई 2025 को होने वाली बहुदलीय बैठक को स्थगित कर दी गई है. दरअसल, 30 जून 2025 को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के एक कानूनी सलाहकार ने चुनाव आयोग को एक ईमेल भेजा था, जिसमें 10 सियासी दलों के नेताओं की ओर से आयोग से मुलाकात के लिए 2 जुलाई को बैठक का समय मांगा गया था.
SIR के मुद्दे पर आयोग से चर्चा
कांग्रेस के पत्र में कहा गया था कि राजद, समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, सीपीएम, एनसीपी समेत 10 दल बिहार में SIR के मुद्दे पर आयोग से चर्चा करना चाहते हैं. कांग्रेस के कानूनी सलाहकार ने स्वयं को बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल का प्रतिनिधि बताते हुए इस बैठक का अनुरोध किया था.
राजनीतिक दलों से पुष्टि मांगी
इसके बाद चुनाव आयोग ने 2 जुलाई को शाम 5 बजे बैठक का समय प्रस्तावित कर संबंधित राजनीतिक दलों से इसकी पुष्टि मांगी थी. हालांकि आयोग को अब तक किसी भी दल की ओर से बैठक की पुष्टि नहीं मिली है. इस कारण 2 जुलाई को प्रस्तावित यह बैठक स्थगित कर दी गई है.