Bihar: प्रशांत क‍िशोर पर बरसे तेजस्‍वी यादव, 'कौन डायरेक्टर है और कौन प्रोड्यूसर.. यह सब को पता है'

ब‍िहार में बिहार लोक सेवा आयोग के परीक्षा को लेकर हुए बवाल में जन सुराज पार्टी के अध्‍यक्ष प्रशांत क‍िशोर ने एंट्री क्‍या ली, ब‍िहार की स‍ियासत में बवाल मच गया. तेजस्‍वी यादव ने प्रशांत क‍िशोर पर न‍िशाना साधा.

ब‍िहार में बिहार लोक सेवा आयोग के परीक्षा को लेकर हुए बवाल में जन सुराज पार्टी के अध्‍यक्ष प्रशांत क‍िशोर ने एंट्री क्‍या ली, ब‍िहार की स‍ियासत में बवाल मच गया. तेजस्‍वी यादव ने प्रशांत क‍िशोर पर न‍िशाना साधा.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
bihar tejashwi yadav

Bihar: प्रशांत क‍िशोर पर बरसे तेजस्‍वी यादव, 'कौन डायरेक्टर है और कौन प्रोड्यूसर.. यह सब को पता है' Photograph: (social media )

Bihar bpsc protests: ब‍िहार में बिहार लोक सेवा आयोग के परीक्षा को लेकर हुए बवाल में जन सुराज पार्टी के अध्‍यक्ष प्रशांत क‍िशोर ने एंट्री क्‍या ली, ब‍िहार की स‍ियासत में बवाल मच गया. जब प्रशांत क‍िशोर के बारे में नेता प्रत‍िपक्ष तेजस्‍वी यादव से बात की तो बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा को लेकर सत्याग्रह और प्रशांत किशोर के आमरण अनशन पर बिना नाम लिए उन्होंने कहा कि मुझको पता है क‍ि पूरी तरह से राजनीतिकरण इस आंदोलन का कर दिया गया है.

Advertisment

दरअसल,  नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने कार्यकर्ता संवाद यात्रा को लेकर मोतिहारी के लिए रवाना हो रहे थे.वहां उन्‍हें कार्यकर्ताओं से संवाद करना है. इस बारे में तेजस्‍वी यादव ने बताया क‍ि संवाद को लेकर हम मोतिहारी और कई जिलों में जाएंगे और कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. तभी उनसे प्रशांत क‍िशोर को लेकर सवाल क‍िया गया. 

Read More: Bhopal News: ऑनलाइन गेम की लत ने बनाया लुटेरा, बैंक लूटने पहुंच गया युवक, स्टाफ पर डाला मिर्ची स्प्रे

'हमें यह पता है कि कौन डायरेक्टर है और कौन प्रोड्यूसर...'

इस पर तेजस्‍वी यादव ने तंज कसते हुए कहा, 'मुझको पता है क‍ि पूरी तरह से राजनीतिकरण इस आंदोलन का कर दिया गया है.  मैंने तो कहा ही था और कह रहा हूं क‍ि इस आंदोलन को मेरा नैतिक समर्थन है. वह वैनिटी वैन लेकर घूम रहे हैं. हमको पता है क‍ि वैनिटी वैन में एक्टर एक्ट्रेस रहती हैं और डायरेक्टर-प्रोड्यूसर बैठता है. हमें यह पता है कि कौन डायरेक्टर है और कौन प्रोड्यूसर...'

तेजस्‍वी यादव ने ब‍िहार की स‍ियासत पर द‍िया जवाब 

तेजस्वी यादव ने कहा, 'प्रशांत किशोर को यह बताना चाहिए कि अमित शाह ने यह क्यों कहा था क‍ि नीतीश कुमार जी...प्रशांत किशोर को जेडीयू का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बना दीजिए और उनको पार्टी में शामिल कर लीजिए. इस पर उन्‍हें स्पष्टीकरण देना चाहिए. यह बात मुख्यमंत्री ने बिल्कुल जनता के प्लेटफार्म पर कही थी. 6 तारीख को महागठबंधन के के दल बिहार में फिर प्रदर्शन कर रहे हैं. बिहार लोक सेवा आयोग के मुद्दे पर मेरा सहयोग हमेशा रहता है और आगे भी रहेगा.' 

Read More: Bihar के दरभंगा में पुलिस टीम पर बड़ा हमला, आरोपी को करने गई थी अरेस्ट, हथियार छीनने की भी हुई कोशिश

Bihar News Bihar Tejashwi yadav bihar-news-in-hindi Latest Bihar News in Hindi Bihar local news update Prashant Kishore BPSC Prashant Kishore bihar prashant kishore and nitish kumar state news Prashant Kishore Advices prashant kishore exclusive political strategist prashant kishore with kcr Poll strategist Prashant Kishore State News Hindi Bihar News In Hindin hindi News State news impect state News in Hindi local news jan suraj party
      
Advertisment