/newsnation/media/media_files/2025/10/22/chhath-special-train-2025-10-22-11-30-03.jpg)
Chhath Special Train Photograph: (Social Media)
Bihar Special Train: बिहार समेत देश के कई राज्यों में छठ महापर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. छठ पूजा के लिए लाखों की संख्या में लोग अपने गृह राज्य बिहार पहुंचे हैं. ऐसे में छठ के बाद वे बिहार से वापस अपने काम पर लौटेंगे. ऐसे में रेलवे ने छठ से लौटने वाले लोगों के लिए बिहार से आठ स्पेशल ट्रेनें चलाई है. अगर आप भी छठ पूजा के बाद दिल्ली, मुंबई या बेंगुलुरू लौटने वाले हैं तो आपके लिए ये सफर आसान होने वाला है. क्योंकि ये ट्रेनें इन्हीं महानगरों के लिए चलाई जाएंगी.
रेलवे कल चलाएगा ये स्पेशल ट्रेनें
दरअसल, रेलवे छठ के बाद दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और गुजरात के कई शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाएगा. जिससे छठ के अवसर पर अपने घर गए लोग वापस लौट सकेंगे. जानकारी के मुताबिक, रेलवे 28 अक्टूबर से ही अलग-अलग रूट्स पर ट्रेनों का संचालन करेगा. यही नहीं राज्यों के लिये चलने वाली ट्रेनों में जनरल और स्लीपर के साथ-साथ एसी कोच भी लगाए जाएंगे. जिससे यात्रियों को वापस लौटने में परेशानी ना हो. इन ट्रेनों के संचालन से उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को फायदा होगा.
किन शहरों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
रेलवे छठ महापर्व के बाद बिहार से कुल आठ स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है.
- गाड़ी नंबर 04651 जयनगर से अमृतसर के लिए चलेगी.
- जबकि ट्रेन नंबर 04097) हसनपुर रोड से नई दिल्ली के लिए चलेगी.
- इसके बाद गाड़ी संख्या 04732 समस्तीपुर से श्रीगंगानगर के लिए चलेगी.
- वहीं गाड़ी नंबर 04449 दरभंगा से नई दिल्ली के लिए चलेगी.
- ट्रेन नंबर 07358 रक्सौल से यूबीएल (बेंगलुरू) के लिए चलेगी.
- गाड़ी नंबर 05557 रक्सौल से एलटीटी (मुंबई) के लिए चलेगी.
- जबकि ट्रेन संख्या 09068 जयनगर से उधना के लिए चलेगी.
- वहीं गाड़ी नंबर 09070 समस्तीपुर से उधना के लिए चलेगी.
आवश्यकता पड़ने पर लगाए जाएंगे अतिरिक्त कोच
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, इन स्पेशल ट्रेनों में जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त कोच भी लगाए जाएंगे. इन 8 स्पेशल ट्रेनों में टिकट बुक करने के लिए आरक्षण प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं जिन लोगों को टिकट नहीं मिलेगा उनके लिए इन 8 स्पेशल ट्रेनों में अतिरिक्त बोगी भी लगाई जाएंगी.
ये भी पढ़ें: New CJI: देश के अगले चीफ जस्टिस होंगे न्यायमूर्ति सूर्यकांत, सीजेआई गवई ने सरकार से की सिफारिश
ये भी पढ़ें: Bihar Elections: बीजेपी का बड़ा फैसला, चुनाव से पहले ही इन चार नेताओं को पार्टी से निकाला
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us