Bihar Encounter: बिहार में नए डीजीपी विनय कुमार के एक्शन ने पुलिस के अंदर एक गजब का जोश भर दिया है.पूर्णिया में इसका बेहतरीन उदाहरण देखने को मिला है. यहां पुलिस ने मोस्टवांटेड गैंगस्टर सुशील मोची को अपने सरकारी लोहे से करारा जवाब देते हुए ढेर कर दिया. मारे गये कुख्यात अपराधी के खौफ से बिहार ही नहीं बल्कि बंगाल भी कांपता था.
पुलिस के अनुसार डकैत सुशील हाल ही के चर्चित डकैती कांड का मुख्य आरोपी था. उसके ऊपर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था और लंबे समय से बिहार सहित पश्चिम बंगाल पुलिस के निशाने पर चल रहा था. यह एनकाउंटर बायसी थाना क्षेत्र के ताराबाड़ी में हुआ. सुशील पर डकैती और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज थे. इसका नाम बिहार के कुख्यात डकैतों में से एक था. बिहार के साथ-साथ और बंगाल भी सुशील मोची के आतंक से थरथराता था.
SDPO का आया बयान
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एसडीपीओ आदित्य कुमार ने बताया, 'सुशील मोची लंबे समय से डकैती और अन्य आपराधिक मामलों में वांछित था. वह पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश कर रहा था और पुलिस पर गोलीबारी भी की. जवाबी फायरिंग में उसकी मौत हो गई.'
ताराबाड़ी में हुआ ढेर
मीडिया से बातचीत में पूर्णिया पुलिस ने बताया कि सुशील मोची को मुठभेड़ में बायसी के ताराबाड़ी में ढेर कर दिया गया. वह पूर्णिया जिले के अनगढ़ थाना क्षेत्र का रहने वाला था. डकैत सुशील के ऊपर पूर्णिया में 1 लाख, किशनगंज में 50,000 और कटिहार में 50,000 मतलब कुल 2 लाख रुपयों का इनामी अपराधी था. इसके अलावा हाल में अमौर में मारे गए वांटेड अपराधी बाबर का चेला भी था.
यह भी पढ़ें: Bihar के दरभंगा में पुलिस टीम पर बड़ा हमला, आरोपी को करने गई थी अरेस्ट, हथियार छीनने की भी हुई कोशिश
कितना खतरनाक था सुशील
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूर्णिया रेंज के तीन जिलों में इसका आतंक था यानी पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज. यही नहीं कुख्यात सुशील ने पश्चिम बंगाल में भी आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया. कुख्यात अपराधी सुशील मोची ने खुद का एक गैंग ही बना रखा था, जिसमें करीब 5 से 6 अपराधी शामिल थे. फिलहाल, मोची के मारे जाने के बाद स्थानीय लोगों में राहत है, क्योंकि मोची के अपराधों से क्षेत्र में डर और असुरक्षा का माहौल बना रहता था. एनकाउंटर के बाद मुठभेड़ स्थल से हथियार और अन्य संदिग्ध वस्तुएं बरामद की गई हैं. पुलिस अब उसके गिरोह के अन्य सदस्यों तलाश रही है.
यह भी पढ़ें: Bihar News: देश में नंबर 1 आया बिहार, नीतीश सरकार ने इस मामले में मारी बाजी