/newsnation/media/media_files/2025/01/04/glc4ilp41ajQ4lbUnntu.jpg)
bihar in vaccination Photograph: (social)
Bihar News: बिहार के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है और हो भी क्यों ना, क्योंकि राज्य आज पूरे देश में नंबर 1 पर आ गया है. ये कहना है स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का. उन्होंने शुक्रवार को सोनपुर के शाहपुर हेल्थ एंड वेलनेस, सेंटर से राज्य भर में एक हजार टीकाकरण कॉर्नर का उद्घाटन किया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने शानदार उपलब्धि हासिल की है.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बिहार नियमित टीकाकरण में देश में अव्वल स्थान पर पहुंच गया है. उन्होंने बताया कि सितंबर 2024 तक राज्य में टीकाकरण की दर 87 प्रतिशत थी. लेकिन, 15 सितंबर 2024 को यहां एक हजार नए टीकाकरण कार्नर खुल गए और अब यही दर बढ़कर 93 प्रतिशत पहुंच गई. नीतीश सरकार की इस पहल के बाद बिहार ने टीकाकरण में देश में शीर्ष स्थान पा लिया है और बहुत जल्द राज्य टीकाकरण में शत प्रतिशत तक भी पहुंच जाएगा.
दो हजार नए टीकाकरण कार्नर स्थापित
मंत्री पांडेय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के प्रयास से यह सफलता मिली है. उनके नेतृत्व में चलाई जा रही योजनाओं का ही परिणाम है कि आज हम यहां तक पहुंचे हैं. उन्होंने आगे बताया कि यहां बीते साढ़े तीन महीनों में राज्य में 2 हजार नए टीकाकरण कार्नर स्थापित किए गए हैं. आज का यह कदम टीकाकरण अभियान को लक्ष्य को तेजी से प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होगा.
यह भी पढ़ें:Bihar Teacher News: गजब! ज्वॉनिंग से पहले ही महिला टीचर हो गईं रिटायर, कहा- यह मेरा दुर्भाग्य समझिए
इसलिए जरूरी है टीकाकरण
स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि टीकाकरण होने से 12 तरह की गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि टीकाकरण से 12 प्रकार की गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है. जिन क्षेत्रों में टीकाकरण की दर कम है, वहां जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे और लोगों को टीकाकरण के महत्व से रूबरू कराया जाएगा. मंत्री ने इस दौरान उपस्थित लोगों के बीच आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए. इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह, सुहर्ष भगत, अमिताभ सिंह, दुलाल सिन्हा, रामरतन समेत स्वास्थ्य के दूसरे पदाधिकारी मौजूद रहे.