Bihar Politics: 'तू मेरा दामाद है क्या' जदयू विधायक गोपाल मंडल के पत्रकारों से बिगड़े बोल, जमकर हुई बहस

Bihar News: बिहार के गोपालपुर से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर अपने विवादित बयानों से चर्चाओं में आ गए हैं. इस बार उनकी पत्रकारों के साथ बहस हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
JDU MLA Gopal Mandal

JDU MLA Gopal Mandal Photograph: (Social)

Bihar Politics: अपने बयानों से चर्चाओं में रहने वाले बिहार के गोपालपुर से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. शुक्रवार को जदयू कार्यालय में पहुंचे विधायक और पत्रकारों के बीच जमकर बहस हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Bihar News: खुले में शौच मुक्त हुआ बिहार, 10 वर्षों में रिकॉर्ड 1.46 करोड़ शौचालयों का निर्माण

कैसे शुरू हुआ विवाद?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पत्रकारों ने जब गोपाल मंडल से कुछ सवाल पूछना चाहा तो उन्होंने भड़कते हुए कहा, 'तू मेरा दामाद हो क्या जो मैं जवाब दूंगा?' इस बयान के बाद पत्रकारों का भी गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने विधायक को कड़ी प्रतिक्रिया दी. इसके बाद वहां माहौल गर्मा गया और दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक होने लगी.

विधायक को किया गया कमरे में बंद

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विधायक गोपाल मंडल ने पत्रकारों पर तंज कसते हुए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया, जिससे विवाद और बढ़ गया. देखते ही देखते जदयू कार्यालय में हंगामा होने लगा. हालांकि, स्थिति बिगड़ती देख जदयू कार्यालय में मौजूद कुछ नेताओं ने हस्तक्षेप किया और विधायक को शांत कराने की कोशिश की. माहौल को नियंत्रित करने के लिए गोपाल मंडल को एक कमरे में ले जाकर दरवाजा बंद कर दिया गया. करीब एक घंटे बाद जब वे बाहर निकले तो उन्होंने पत्रकारों से माफी मांगी.

यह भी पढ़ें: Bihar News: आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव का बिगड़ा स्वास्थ्य, इलाज के लिए दिल्ली होंगे रवाना

पहले भी विवादों में रह चुके हैं गोपाल मंडल

यह पहली बार नहीं है जब गोपाल मंडल अपने बयानों की वजह से विवादों में आए हैं. इससे पहले भी वे कई बार अपने बेतुके और आपत्तिजनक बयानों के कारण चर्चा में रहे हैं. उनके बयानों पर विपक्षी पार्टियां भी अक्सर सवाल उठाती रही हैं.

यह भी पढ़ें: Bihar Home Guard Recruitment: बिहार होमगार्ड में निकली 15,000 पदों पर भर्ती, 12वीं पास युवा करें आवेदन

यह भी पढ़ें: Bihar News: चलती बस में लगी भीषण आग, मची चीख-पुकार, दिल्ली जा रहे थे यात्री

state News in Hindi state news Bihar News Bihar Politics Bihar Gopal Mandal Gopal Mandal News Gopal Mandal Video Gopal Mandal Viral Video Gopalpur JDU MLA Gopal Mandal JDU MLA Gopal Mandal JDU MLA Gopal Mandal Controversial statement JDU MLA Gopal Mandal Statement jdu mlas gopal mandal MLA Gopal Mandal
      
Advertisment