छपरा में दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित बस ने युवक को रौंदा

बिहार के छपरा से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां सारण जिले के छपरा में अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवाने जा रहे एक बाइक सवार को अनियंत्रित बस ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

author-image
Ritu Sharma
New Update
accident

छपरा में दर्दनाक सड़क हादसा( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

बिहार के छपरा से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां सारण जिले के छपरा में अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवाने जा रहे एक बाइक सवार को अनियंत्रित बस ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, मृत युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मीरा मुसहरी गांव निवासी सकलदेव महतो पिता मिश्री महतो के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक अपने बेटे का आधार कार्ड बनवाने के लिए बाइक से नगरा जा रहा था. इसी बीच नगरा थाना क्षेत्र के नगरा बाजार पुल के पास एक निजी अनियंत्रित बस ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: जीतन राम मांझी का बड़ा बयान, कहा- 'जो दारू से बैन हटाए, अब उसी को दें वोट..'

इसके साथ ही आपको बता दें कि इस घटना के बाद ग्रामीणों ने बस ड्राइवर को पकड़ लिया और घटना की जानकारी पुलिस को दी. साथ ही सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी. इसको लेकर बताया जा रहा है कि, मृतक सकलदेव महतो राजमिस्त्री का काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. उनकी मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. वहीं घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है.

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: सम्राट चौधरी ने ललन सिंह को दी बड़ी चुनौती, अब क्या करेंगे JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ?

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में KK Pathak ने किया स्कूलों का निरीक्षण, अधिकारियों को लगाई फटकार

यह भी पढ़ें: पटना शूटआउट में घायल नीलेश मुखिया की 23 दिन बाद मौत, दिल्ली AIIMS में चल रहा था इलाज

HIGHLIGHTS

  • छपरा में दर्दनाक सड़क हादसा
  • अनियंत्रित बस युवक को रौंदा
  • मौके पर हुई मौत

Source : News State Bihar Jharkhand

Chhapra News bihar News bihar Lates Bihar News Bihar Breaking Chapra Accident News Chhapra Breaking News Bihar News
      
Advertisment