Advertisment

Bihar Politics: सम्राट चौधरी ने ललन सिंह को दी बड़ी चुनौती, अब क्या करेंगे JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष?

बिहार में जाति आधारित गणना को लेकर सियासत हमने का नाम नहीं ले रहा है. जदयू ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि बीजेपी इसमें अडंगा लगा रही है.

author-image
Jatin Madan
New Update
samrat chaudhary lalan singh

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार में जाति आधारित गणना को लेकर सियासत हमने का नाम नहीं ले रहा है. जदयू ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि बीजेपी इसमें अडंगा लगा रही है. ललन सिंह के आरोप पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि जदयू प्रदेश में भ्रम फैलाने का काम कर रही है. उन्होंने ललन सिंह को चुनौती देते हुए कहा कि वह साबित करें कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सॉलिसिटर जनरल ने विरोध किया हो. सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी झूठ फैलाने वाली यूनिवर्सिटी है.

ललन सिंह का बयान

आपको बता दें कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा था कि बिहार में जाति आधारित गणना हो रही है. इसको लेकर सभी दलों ने अपनी सहमति दी थी. पीएम से नीतीश कुमार सभी दलों के प्रतिनिधि के साथ मिले थे. पूरे देश में गणना की मांग की गई, लेकिन केंद्र सरकार ने नहीं माना. 70 प्रतिशत काम होने के बाद पटना हाईकोर्ट में मामला चला गया. हाईकोर्ट के निर्णय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में मामला चल रहा है. 2 डेट में सुनवाई हो चुकी है. बीजेपी के लोग परोक्ष रूप से इसमें शामिल हैं. पहले बीजेपी पर्दे के पीछे से काम कर रही थी अब खुलकर सामने आ गई है. सॉलिसिटर जनरल अब इस मामले में सामने आ गए हैं. बीजेपी यही काम नगरपालिका चुनाव के समय में भी कर रही थी. 

यह भी पढ़ें: Bihar Caste Census: जातीय गणना पर जमकर सियासत, 2024 में फिर कमंडल बनाम मंडल की लड़ाई

तेजस्वी यादव का बयान

वहीं, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दिल्ली रवाना होने से पहले जाति आधारित गणना को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हो रही सुनवाई को लेकर कहा कि साफ यह नजर आ रहा है अब बचा क्या है? पहले छुप-छुप कर आता था, अब सब कुछ सामने से आ गया है. अब विरोध सामने से हो रहा है जो बात हम लोग पहले कहते थे वह बात सामने आ गई है. वहीं, कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी ने बिहार की तुलना पाकिस्तान से कर दी ऐसे में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बगल में यूपी चले जाएं और जाकर देख ले क्या हो रहा है वहां. उस पर हमको कुछ नहीं कहना. हम लोग अपना काम कर रहे हैं. लोगों का काम है विरोध करना. सबको पता है कथनी, कहानी, बयानबाजी अब चलने वाला नहीं. 24 को लेकर लोग डरे हुए हैं. कुछ ना कुछ तो बोलेंगे ही.

HIGHLIGHTS

  • सम्राट चौधरी ने ललन सिंह को दी बड़ी चुनौती
  • ललन सिंह के बयान पर दी चुनौती
  • कहा-साबित करें, सॉलिसिटर जनरल ने विरोध किया हो

Source : News State Bihar Jharkhand

samrat-chaudhary Bihar News Bihar Breaking Bihar Politics Lalan Singh Bihar News
Advertisment
Advertisment
Advertisment