/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/23/crmesamstipur-78.jpg)
नीलेश मुखिया की 23 दिन बाद मौत( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
राजधानी पटना से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां 31 जुलाई को पटना के दीघा इलाके में अपराधियों ने 7 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. घर से ऑफिस जाते वक्त नीलेश को गोली मार दी गई, आनन-फानन में कुर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर रुबन अस्पताल भेज दिया गया. हालांकि, स्थिति में सुधार नहीं होने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया, जहां नीलेश की मौत हो गई. बता दें कि नीलेश मुखिया का दीघा इलाके में काफी प्रभाव था.
आपको बता दें कि, नीलेश को दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने 7 गोलियां मारीं. नीलेश मुखिया की पत्नी सुचित्रा सिंह वार्ड 22-बी से पार्षद हैं. नीलेश का घर पाटलिपुत्र कॉलोनी के पीएंडएम मॉल स्थित गली में है. बता दें कि घटना वाले दिन नीलेश मुखिया घर से ऑफिस के लिए निकले थे. कुछ ही देर बाद मोड़ पर कार मुड़ते ही दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। नीलेश ड्राइवर की सीट के बगल में बैठा था। नीलेश को एक गोली पेट में और दूसरी गर्दन में लगी, जिसमे नीलेश को कुल 7 गोली लगा था.
यह भी पढ़ें: जीतन राम मांझी का बड़ा बयान, कहा- 'जो दारू से बैन हटाए, अब उसी को दें वोट..'
इसके साथ ही आपको बता दें कि नीलेश को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया था. हालांकि नीलेश की हालत गंभीर बनी हुई थी, जिसके चलते आज नीलेश की मौत हो गई. बता दें कि बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. हर दिन कहीं न कहीं कोई न कोई आपराधिक घटना हो रही है.
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: सम्राट चौधरी ने ललन सिंह को दी बड़ी चुनौती, अब क्या करेंगे JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष?
HIGHLIGHTS
- पटना शूटआउट में घायल नीलेश मुखिया
- दिल्ली AIIMS में चल रहा था इलाज
- 23 दिन बाद मौत
Source : News State Bihar Jharkhand