/newsnation/media/media_files/2025/12/28/bihar-crime-news-2025-12-28-13-44-04.jpg)
Bihar News:बिहार के गोपालगंज जिले से एक चौंकाने वाला और सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां मीरगंज थाना क्षेत्र के गौरूप समईल गांव निवासी पिंटू बरनवाल ने ‘परफेक्ट पत्नी’ की तलाश में महज तीन साल के भीतर तीन शादियां कर लीं. हैरानी की बात यह है कि उसने किसी भी पत्नी को अपनी पिछली शादी के बारे में नहीं बताया. जब सच्चाई सामने आई, तो मामला सीधे थाने पहुंच गया और पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
आरोपी ने की तीन शादियांं, पत्नियों ने लगाए कई आरोप
पुलिस के अनुसार, पिंटू की पहली शादी वर्ष 2022 में हिंदू रीति-रिवाज से खुशबू कुमारी उर्फ अमृता से हुई थी. खुशबू ने आरोप लगाया कि शादी में उसके पिता ने करीब 20 ग्राम सोना, कई तोला चांदी और लगभग 3 लाख रुपये नकद दिए थे. इसके बावजूद पति उस पर 5 लाख रुपये और कार की मांग को लेकर लगातार मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना करता रहा. खुशबू का यह भी आरोप है कि शादी की पहली रात ही पिंटू ने जबरन संबंध बनाए और उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाने की कोशिश की. इस मामले में उसने दहेज उत्पीड़न और जबरन संबंध जैसी धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है.
यह भी पढ़ें-Bihar: गर्लफ्रेंड के लिए मंदिर से चुराए 1.8 करोड़ के आभूषण, यूट्यूब-गूगल से सीखी चोरी; ऐसे हुआ खुलासा
इसके बाद पिंटू ने अप्रैल 2024 में सीवान जिले के गोरिया कोठी की रहने वाली गुड़िया कुमारी से दूसरी शादी कर ली. गुड़िया का कहना है कि शादी के समय उसे बिल्कुल भी नहीं बताया गया कि पिंटू पहले से शादीशुदा है. कुछ समय बाद जब उसे सच्चाई का पता चला तो वह पूरी तरह टूट गई. गुड़िया ने भी आरोप लगाया कि बिना तलाक लिए पिंटू ने तीसरी शादी कर ली है.
पहली पत्नी खुशबू का दावा है कि पिंटू ने सारण जिले की एक युवती से तीसरी शादी की, जिससे उसे एक बच्चा भी हुआ है. चौंकाने वाली बात यह है कि तीसरी पत्नी भी पिंटू की पहली और दूसरी शादी से अनजान थी.
Triple Marriage Exposed in Gopalganj When Two Wives Meet at Police Station
— زماں (@Delhiite_) December 27, 2025
Pintu Barnwal married 3 times in 3 years.
• Wife Khushboo complained he married a Saran girl (3rd wife) and has a child with her.
👉Pintu's defense: Marriages were compulsion 🤷♂️ pic.twitter.com/mnVwwbuRxi
पुलिस ने की कार्रवाई, आरोपी को भेजा जेल
दोनों पत्नियों की लिखित शिकायत के बाद मीरगंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पिंटू बरनवाल को गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेशी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. वहीं आरोपी पिंटू का कहना है कि उसे अपनी पत्नियों में मनचाहे गुण नहीं मिले, इसलिए उसने दूसरी और तीसरी शादी की. उसने दहेज लेने और उत्पीड़न के आरोपों को झूठा बताया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Bihar पुलिस का दिखा अनोखा अंदाज, बैंड-बाजे के साथ आरोपी के घर पहुंची पुलिस; जानिए क्या है पूरा मामला
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us