/newsnation/media/media_files/2025/03/28/PGg0vRLzVQ3kkJ6yWNZZ.jpg)
Bihar Police Photograph: (File Photo)
Bihar News: बिहार के वैशाली जिले से पुलिस की कार्रवाई का एक अनोखा और चर्चा में बना मामला सामने आया है. यहां हत्या के मामले में लंबे समय से फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने ऐसा तरीका अपनाया, जिसने पूरे इलाके का ध्यान खींच लिया. भगवानपुर थाना क्षेत्र के इमायतपुर गांव में पुलिस बैंड-बाजे के साथ आरोपी के घर पहुंची और खुले तौर पर आत्मसमर्पण का संदेश दिया.
ये है पूरा मामला
दरअसल, हत्या के मामले में बीते करीब छह महीनों से फरार चल रहे आरोपियों के खिलाफ न्यायालय से कुर्की-जप्ती की कार्रवाई का आदेश मिला था. इसके बाद पुलिस टीम ढोल-नगाड़े और बैंड-बाजे के साथ गांव पहुंची. जैसे ही पुलिस और बैंड पार्टी गांव में दाखिल हुई, लोग हैरान रह गए. आमतौर पर इस तरह का नजारा शादियों में देखने को मिलता है, लेकिन जब पुलिस इस अंदाज में आरोपी के घर पहुंची तो पूरा गांव जमा हो गया.
क्यों हुई ये कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी के परिजनों को साफ शब्दों में चेतावनी दी कि वे समय रहते आरोपियों को थाने या न्यायालय में आत्मसमर्पण करने के लिए कहें. इसके साथ ही कोर्ट का नोटिस भी आरोपियों के घर पर चस्पा किया गया. पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की गई है और इसका मकसद फरार आरोपियों पर कानूनी दबाव बनाना है.
क्या हैं आरोप
पुलिस के मुताबिक, इमायतपुर गांव के रहने वाले विकास कुमार, विवेक कुमार, दिनेश कुमार और सावित्री देवी हत्या के आरोपी हैं और कई महीनों से पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. बार-बार नोटिस और दबिश के बावजूद ये आरोपी सामने नहीं आ रहे थे. ऐसे में पुलिस ने कानून के दायरे में रहकर यह सख्त और प्रतीकात्मक कदम उठाया.
मामले पर क्या बोले थाना अध्यक्ष
भगवानपुर थाना अध्यक्ष ने मीडिया को बताया कि अगर आरोपी जल्द आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कुर्की और संपत्ति जप्ती की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधियों को बख्शने के मूड में नहीं है और कानून से भागने वालों पर हर हाल में शिकंजा कसा जाएगा.
यह भी पढ़ें: Bihar Crime: दोस्त के साथ मिलकर पति ने पत्नी के साथ किया दुष्कर्म, हैवानियत का वीडियो भी बनाया
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us