अब इस राज्य के 73 लाख किसानों को मिलेंगे 9000 रुपये, जल्द शुरू होगी ये योजना

Karpoori Thakur Kisan Samman Nidhi Yojana: बिहार में एनडीए की जीत के बाद किसानों को बड़ी राहत मिलने वाली है. पहले से लागू पीएम किसान योजना के साथ नई कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि योजना के तहत 73 लाख किसानों को हर साल 9000 रुपये मिल सकते हैं.

Karpoori Thakur Kisan Samman Nidhi Yojana: बिहार में एनडीए की जीत के बाद किसानों को बड़ी राहत मिलने वाली है. पहले से लागू पीएम किसान योजना के साथ नई कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि योजना के तहत 73 लाख किसानों को हर साल 9000 रुपये मिल सकते हैं.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Bihar Farmers

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव में एक बार फिर एनडीए को बड़ी जीत मिली है. बीजेपी और जदयू गठबंधन ने 243 में से 200 से ज्यादा सीटें जीतकर दोबारा सरकार बनाने का रास्ता साफ कर दिया है. इस जीत के साथ ही राज्य के करीब 73 लाख किसानों के लिए बड़ा लाभ तय माना जा रहा है. अब उन्हें हर साल 6000 रुपये की जगह 9000 रुपये मिलने की उम्मीद है.

Advertisment

कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलेगा लाभ

आपको बता दें कि यह लाभ नई कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलेगा. दरअसल, चुनावों से पहले एनडीए ने अपने संकल्प पत्र में वादा किया था कि यदि उनकी सरकार दोबारा बनती है तो किसानों को अतिरिक्त आर्थिक सहायता दी जाएगी. इस योजना के तहत किसानों को साल में 1000 रुपये की तीन किस्तें मिलेंगी. यह राशि पीएम किसान योजना के अतिरिक्त होगी.

फिलहाल प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 2000 रुपये की तीन किस्तें मिलती हैं यानी कुल 6000 रुपये सालाना. नई योजना लागू होने के बाद बिहार सरकार की ओर से अतिरिक्त 3000 रुपये मिलेंगे, जिससे कुल राशि 9000 रुपये हो जाएगी. नीतीश कुमार का फिर से मुख्यमंत्री बनना तय माना जा रहा है, ऐसे में किसानों को इस योजना का लाभ जल्द मिलने की उम्मीद है.

आज आएगी पीएम किसान की 21वीं किस्त

पीएम नरेंद्र मोदी आज यानी 19 नवंबर को दोपहर 2 बजे 21वीं किस्त जारी करेंगे. यह पैसा सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर होगा. इस किस्त से देशभर के लगभग 9 करोड़ किसानों को 2000-2000 रुपये मिलेंगे. बिहार के जिन किसानों को पहले से पीएम किसान की किस्तें मिल रही हैं, उनके खाते में भी यह राशि आएगी.

कब मिलेगा बिहार सरकार की नई योजना का लाभ?

हालांकि 19 नवंबर को पीएम किसान का पैसा तो आएगा, लेकिन उसी दिन बिहार सरकार की अतिरिक्त 3000 रुपये की किस्त मिलना संभव नहीं है. नई योजना को लागू करने में कुछ समय लगेगा. पहले योजना की आधिकारिक मंजूरी, बजट और दिशा-निर्देश जारी होंगे. उम्मीद है कि पीएम किसान की 22वीं किस्त के समय तक राज्य सरकार की राशि भी मिलने लग सकती है. कुल मिलाकर, बिहार के किसानों के लिए आने वाला समय आर्थिक राहत और खुशखबरी लेकर आ रहा है.

यह भी पढ़ें- PM Kisan 21st Installment Date: आज इस समय जारी होगी पीएम क‍िसान की 21वीं क‍िस्‍त, 9 करोड़ किसानों को मिलेगा फायदा

यह भी पढ़ें- नीतीश के इस्तीफे से पहले ही बीजेपी-जेडीयू में इस मंत्रालय को लेकर फंस गया पेच, अब क्या होगा?

Bihar News PM Kisan Yojana bihar assembly election 2025 Bihar Elections 2025 Karpoori Thakur Kisan Samman Nidhi Yojana
Advertisment