PM Kisan 21st Installment Date: आज इस समय जारी होगी पीएम क‍िसान की 21वीं क‍िस्‍त, 9 करोड़ किसानों को मिलेगा फायदा

PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त आज (19 नवंबर) दोपहर को जारी की जाएगी. प्रधानमंत्री मोदी 9 करोड़ किसानों के खातों में 2000 रुपये ट्रांसफर करेंगे.

PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त आज (19 नवंबर) दोपहर को जारी की जाएगी. प्रधानमंत्री मोदी 9 करोड़ किसानों के खातों में 2000 रुपये ट्रांसफर करेंगे.

author-image
Deepak Kumar
New Update
PM kisan 21st installment

PM kisan 21st installment Photograph: (NN)

PM Kisan Yojana: देश के करोड़ों किसानों के लिए राहत की बड़ी खबर आ गई है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त आज यानी 19 नवंबर को जारी की जाएगी. कई हफ्तों से किसान इस किस्त का इंतजार कर रहे थे. दिवाली के समय उम्मीद थी, फिर बिहार चुनावों के दौरान भी आस बंधी, लेकिन किस्त नहीं आई. अब केंद्र सरकार ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि आज 9 करोड़ किसानों के खातों में किस्त का पैसा भेजा जाएगा.

Advertisment

PM किसान योजना की जानकारी आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जारी की गई है. इसके अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोयंबटूर (तमिलनाडु) से इस किस्त को जारी करेंगे. कुल 18,000 करोड़ रुपये DBT (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से किसानों के खाते में पहुंचाए जाएंगे.

कितने बजे जारी होगी 21वीं किस्त?

आपको बता दें कि पीएम मोदी आज दोपहर 2 बजे 21वीं किस्त जारी करेंगे. यह पैसा सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर होगा. इस किस्त से देशभर के लगभग 9 करोड़ किसानों को 2000-2000 रुपये मिलेंगे. जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के किसानों को पहले ही 21वीं किस्त मिल चुकी है. अब बाकी राज्यों के किसानों को भी भुगतान किया जाएगा. इस मदद का उद्देश्य किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करना और खेती में निवेश बढ़ाना है.

कौन-कौन किसान पाएंगे इस किस्त का लाभ?

हर किसान को यह किस्त नहीं मिलेगी. केवल उन्हीं किसानों को 21वीं किस्त दी जाएगी-

  • जिनकी E-KYC पूरी हो चुकी है.

  • जिनका भूमि सत्यापन (Land Verification) पूरा है.

  • जिनके दस्तावेजों में कोई गलत जानकारी या मिसमैच नहीं है.

अगर किसी किसान की जानकारी गलत है या अधूरी है, तो किस्त उनके खाते में नहीं आएगी. उन्हें पहले अपनी जानकारी अपडेट करनी होगी.

PM किसान E-kyc कैसे करें?

  • आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं

  • होम पेज पर E-KYC का विकल्प चुनें

  • आधार नंबर डालकर OTP सत्यापन करें

  • आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना जरूरी है

इसी पोर्टल पर आप अपना नाम लिस्ट में देख सकते हैं और PM किसान स्टेटस भी चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना का लाभ पाने के लिए फटाफट कर लें ई-केवाईसी, ये है प्रोसेस

यह भी पढ़ें- लो जी किरायेदारों की हो गई बल्ले-बल्ले, रेंट पर रहना हुआ और आसान, जानें सरकार का नया नियम

national news Utility News PM Kisan Yojana PM Kisan e-KYC PM Kisan 21st installment Date
Advertisment