/newsnation/media/media_files/2025/11/18/nitish-cabinet-2025-11-18-23-16-27.jpg)
बिहार में नई सरकार गठन की प्रक्रिया तेज़ है, लेकिन मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. सूत्रों के अनुसार, बीजेपी इस बार गृह मंत्रालय अपने पास रखना चाहती है, जबकि जेडीयू इसका स्पष्ट विरोध कर रही है. पिछली सरकारों की ही तरह नीतीश कुमार गृह विभाग अपने पास रखना चाहते हैं और यही मुद्दा दोनों दलों के बीच पेच बन गया है. राजनीतिक गलियारों में लगातार बातचीत जारी है, ताकि शपथ ग्रहण से पहले किसी अंतिम समझौते पर पहुंचा जा सके.
शपथ ग्रहण में सादगी की बीजेपी की मांग
सूत्र बताते हैं कि बीजेपी ने 20 नवंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह को छोटा रखने की मांग आगे बढ़ाई है. चूंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें शामिल होंगे, इसलिए बीजेपी चाहती है कि केवल मुख्य पदों पर ही शपथ दिलाई जाए और बाकी मंत्रियों को बाद में शपथ दिलाने का विकल्प रखा जाए. माना जा रहा है कि सुरक्षा और समय प्रबंधन को देखते हुए यह प्रस्ताव रखा गया है.
नीतीश कुमार 10वीं बार बनेंगे मुख्यमंत्री
सीएम पद को लेकर जारी सस्पेंस अब खत्म हो चुका है. नीतीश कुमार ही फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. 18 नवंबर को उन्होंने खुद गांधी मैदान जाकर शपथ ग्रहण स्थल की तैयारियों का जायजा लिया. यह ऐतिहासिक अवसर होगा, क्योंकि नीतीश कुमार 10वीं बार राज्य की बागडोर संभालने जा रहे हैं.
विधान मंडल दलों में नेतृत्व चयन प्रक्रिया जारी
नई सरकार के गठन से पहले एनडीए के सभी घटक दल अपने-अपने विधायकों का नेतृत्व तय कर रहे हैं. बीजेपी ने अभी तक अपने विधान मंडल दल का नेता घोषित नहीं किया है, जबकि जेडीयू भी इसी प्रक्रिया में लगी है. दूसरी ओर, एलजेपी (चिराग) ने राजू तिवारी को, हम ने प्रफुल्ल मांझी को और RLM ने उपेंद्र कुशवाहा को अपना नेता घोषित करने की अधिकृत प्रक्रिया पूरी कर ली है. इन्हीं पांच दलों के विधायक मिलकर एनडीए विधायक दल का नेता चुनेंगे, और वही नेता बिहार का अगला मुख्यमंत्री बनेगा.
बैठकों का दौर और अंतिम निर्णय की तैयारी
बुधवार को जेडीयू और बीजेपी की अलग-अलग बैठकें होंगी. जेडीयू के विधायक सुबह मुख्यमंत्री आवास पहुंचेंगे, जबकि बीजेपी की बैठक अटल सभागार में होगी, जहां सांसदों, विधायकों और विधान परिषद सदस्यों को बुलाया गया है। केंद्रीय पर्यवेक्षक की मौजूदगी में बीजेपी अपना नेता चुनेगी. इसके बाद दोपहर 3:30 बजे विधानसभा परिसर में एनडीए विधायक दल की संयुक्त बैठक होगी, जिसमें अंतिम निर्णय लिया जाएगा.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us