Bihar Election 2025: बिहार में नई सरकार की तैयारियां तेज हो गई है. कल यानी 20 नवंबर को नीतीश कुमार शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण से पहले कैबिनेट विस्तार और स्पीकर पद पर मंथन जारी है.
Bihar News:बिहार में नई सरकार के गठन की तैयारियां तेज हो चुकी हैं. 20 नवंबर यानी गुरुवार को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होने वाले हैं. शपथ ग्रहण स्थल की तैयारियों का निरीक्षण खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया.
कुल 34 मंत्री ले सकते हैं शपथ
शपथ ग्रहण से पहले नई सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर लगातार मंथन जारी है. खबर है कि पहले चरण में 20 मंत्री नीतीश कुमार के साथ शपथ लेंगे, जबकि दूसरे चरण में 14 और मंत्रियों को शामिल किया जाएगा. इस तरह कुल 34 सदस्यीय मंत्रिमंडल बनने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक, छह विधायकों पर एक मंत्री वाले फार्मूले पर कैबिनेट का आकार तय किया जा सकता है.
BJP-JDU में बातचीत जारी
आपको बता दें कि सत्ता साझा करने को लेकर जेडीयू और बीजेपी के नेताओं के बीच बातचीत जारी है. जेडीयू नेता ललन सिंह और संजय झा इस समय दिल्ली में हैं और दोनों दलों के बीच मंत्रालयों के बंटवारे पर चर्चा कर रहे हैं. सबसे बड़ी चुनौती स्पीकर पद पर सहमति बनाने की है. इसे लेकर दोनों दलों की अपनी-अपनी दावेदारी बताई जा रही है. स्पीकर की दौड़ में बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार का नाम प्रमुखता से सामने आ रहा है, जो लगातार नौ बार विधायक चुने जा चुके हैं.
गृह विभाग और वित्त विभाग को लेकर भी दोनों दलों के बीच बातचीत अभी जारी है. बीजेपी नेताओं का दावा है कि सभी मुद्दे जल्द ही सुलझा लिए जाएंगे और एनडीए सरकार जनता की उम्मीदों पर पूरी तरह खरी उतरेगी.
नई सरकार के सामने जनता का भारी जनादेश है और गठबंधन चाहता है कि जिम्मेदार और स्थिर सरकार दी जाए. इसी को ध्यान में रखते हुए सभी निर्णय सावधानी और सहमति से लिए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- नीतीश के इस्तीफे से पहले ही बीजेपी-जेडीयू में इस मंत्रालय को लेकर फंस गया पेच, अब क्या होगा?
यह भी पढ़ें- अब इस राज्य के 73 लाख किसानों को मिलेंगे 9000 रुपये, जल्द शुरू होगी ये योजना
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us