/newsnation/media/media_files/2025/09/29/amrit-bharat-express-train-2025-09-29-08-56-55.jpg)
Amrit Bharat Express train Photograph: (Social)
Bihar News: रेलवे यात्रियों के लिए राहतभरी खबर है. अब बिहार से राजस्थान और दिल्ली का सफर पहले से आसान और किफायती होगा. सोमवार को बिहार के छपरा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का शुभारंभ होगा. इनमें से एक ट्रेन दरभंगा से मदार (राजस्थान) के बीच चलेगी, जबकि दूसरी छपरा से आनंद विहार (दिल्ली) के बीच दौड़ेगी. उद्घाटन के बाद दोनों ट्रेनें फिलहाल स्पेशल के तौर पर चलेंगी. नियमित संचालन का टाइम टेबल रेलवे बोर्ड सोमवार को जारी करेगा.
क्या बोले रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यह उनके जोन की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस है. इसके शुरू होने से खासतौर पर राजस्थान और दिल्ली जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी. ट्रेनें आधुनिक कोच, तेज रफ्तार और कम किराए की सुविधा से यात्रियों को बेहतर अनुभव देंगी.
दरभंगा-मदार अमृत भारत एक्सप्रेस का रूट
यह ट्रेन दरभंगा से चलकर कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, गोमतीनगर, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, इटावा, आगरा, भरतपुर, बांदीकुई, जयपुर और किशनगढ़ होते हुए मदार पहुंचेगी. इससे बिहार से सीधे राजस्थान जाने वाले यात्रियों को बड़ा लाभ मिलेगा.
छपरा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस का रूट
दूसरी ट्रेन छपरा से रवाना होगी और सीवान, थावे, पडरौना, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल और इटावा होते हुए आनंद विहार (दिल्ली) पहुंचेगी. इसमें आठ स्लीपर, 13 जनरल और एक पेंट्रीकार लगाया गया है, जिससे लंबी यात्रा के दौरान यात्रियों को खानपान की भी सुविधा मिलेगी.
यह भी पढ़ें: Patna Vande Bharat Sleeper Train: कितना होगा किराया, कब से चलेगी ट्रेन
आम यात्रियों की जरूरत को देखकर किया डिजाइन
अमृत भारत एक्सप्रेस को रेलवे ने आम यात्रियों की जरूरत को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है. इसमें बैठने और सोने दोनों तरह की सुविधाएं हैं. साथ ही इन ट्रेनों का किराया भी कम रखा गया है ताकि साधारण यात्री आसानी से लंबी दूरी का सफर तय कर सकें.
यह भी पढ़ें: बिहार में भी होगा तिरुपति बालाजी मंदिर का निर्माण, तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के साथ किया समझौता
यह भी पढ़ें: इस नई ट्रेन से सहारनपुर से लखनऊ पहुंचने में लगेगा कम समय, यात्रा होगी सुविधाजनक, सुरक्षित