Patna Vande Bharat Sleeper Train
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ट्रेन से दोनों शहरों के बीच की दूरी महज 11 घंटे में तय की जा सकेगी. पटना से यह ट्रेन रात 8:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7:30 बजे दिल्ली पहुंचा देगी.
दिल्ली से पटना तक चलेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन. आखिर कितना होगा किराया? जी हां, इस सवाल का जवाब जानने के लिए वीडियो में अंत तक बने रहिए. दरअसल, बिहार को आगामी विधानसभा चुनाव से पहले देश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस स्लीपर ट्रेन मिलने जा रही है. यह ट्रेन पटना दिल्ली रूट पर चलाई जाएगी. रेलवे ने इसी महीने यानी सितंबर अंत तक दिल्ली और पटना के बीच वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी है.
ये रहेगा टाइम टेबल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ट्रेन से दोनों शहरों के बीच की दूरी महज 11 घंटे में तय की जा सकेगी. पटना से यह ट्रेन रात 8:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7:30 बजे दिल्ली पहुंचा देगी. बता दें कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन रात्रि के दौरान लंबी दूरी की यात्रा के लिए डिजाइन की गई है. पटना से दिल्ली के लिए वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का टाइम टेबल भी लगभग तय हो गया है. रेलवे सूत्रों के मुताबिक यह ट्रेन पटना से रात में खुलेगी और बक्सर, आरा, पंडित, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और कानपुर होते हुए सुबह दिल्ली पहुंच जाएगी. इससे पटना, आरा, बक्सर और आसपास के जिलों के यात्रियों को दिल्ली आने जाने में सुविधा होगी. बताया जा रहा है कि रेलवे जल्द ही पटना, दिल्ली, वंदे भारत एक्सप्रेस स्लीपर ट्रेन का टाइम टेबल जारी करेगा.
जानें क्या हैं सुविधाएं
माना जा रहा है कि पटना दिल्ली के बीच यह सबसे कम समय में सफर पूरा करने वाली ट्रेन होगी. इस रूट पर अभी डिबड़ूगढ़ राजधानी सबसे कम समय लेती है जो दोनों शहरों के बीच का सफर लगभग 12 1/2 घंटे में पूरा करती है. अन्य सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनों में 14 से 20 घंटे का वक्त लगता है. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का किराया राजधानी एक्सप्रेस दुरंतो जैसी प्रीमियम ट्रेनों से थोड़ा ज्यादा रहने की संभावना है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में कई तरह की आधुनिक सुविधाएं मिलने वाली हैं. इस ट्रेन की विशेषताएं इसे यात्रियों के लिए खास बनाती हैं. इसमें कवच, एंटी कोजन सिस्टम, क्रैश प्रूफ कोच और सीसीटीवी कैमरों जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.