इस नई ट्रेन से सहारनपुर से लखनऊ पहुंचने में लगेगा कम समय, यात्रा होगी सुविधाजनक, सुरक्षित

भारतीय रेलवे ने सहारनपुर और लखनऊ के बीच यात्रा करने वाले लोगों की सुविधा को ध्यान में ऱखते हुए उत्तर प्रदेश में एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने का फैसला किया है.

भारतीय रेलवे ने सहारनपुर और लखनऊ के बीच यात्रा करने वाले लोगों की सुविधा को ध्यान में ऱखते हुए उत्तर प्रदेश में एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने का फैसला किया है.

author-image
Manoj Sharma
New Update
Vande Bharat coaches increased

Vande Bharat coaches increased Photograph: (NN)

भारतीय रेलवे ने सहारनपुर और लखनऊ के बीच यात्रा करने वाले लोगों की सुविधा को ध्यान में ऱखते हुए उत्तर प्रदेश में एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने का फैसला किया है. यह नई ट्रेन सभी आधुनिक सुविधाओं से लेस होगी और यात्रा का समय भी पहले के मुकाबले काफी कम कर देगी. वंदे भारत एक्सप्रेस से मिलेगा प्रीमियम यात्रा का अनुभव सहारनपुर और लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अन्य ट्रेनों के मुकाबले यात्रियों को प्रीमियम यात्रा का अनुभव कराएगी. इस ट्रेन में रिक्लाइनिंग सीटें होंगी और एग्जीक्यूटिव क्लास में बेहद आरामदायक घूमने वाली सीटें भी यात्रियों के एक्सपीरियंस को बेहतर करेंगी. इसके अलावा हर कोच में टॉक-बैक यूनिट्स लगी होंगी, 

Advertisment

सुविधा के साथ यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान

इस ट्रेन में आपातकालीन अलार्म बटन उपलब्ध कराए गए हैं और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर कोच में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं. साथ ही हर सीट पर मोबाइल चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है. कोच में ऑटोमैटिक प्लग डोर और आपातकालीन विंडोज भी हैं. इतना ही नहीं, रेलवे ने इस प्रीमियम ट्रेन में यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए पैंट्री में हॉट केस, अत्याधुनिक फ्रीज और वॉटर कूलर भी उपलब्ध कराए हैं.

ट्रेन में है बेहतरीन कम्युनिकेशन सिस्टम

ट्रेन में ड्राइवर और गार्ड्स के बीच संवाद में कोई बाधा न आए, इसके लिए अत्याधुनिक संचार प्रणाली का इस्तेमाल किया गया है. संचार प्रणाली को वॉयस रिकॉर्डिंग और क्रैश-रेसिस्टेंट मेमोरी से युक्त बनाया गया है. वंदे भारत एक्सप्रेस न केवल सहारनपुर और लखनऊ के बीच यात्रा का समय कम कर देगी, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा का भी इसमें खास ध्यान रखा गया है. इसके साथ ही वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं का स्तर भी अन्य ट्रेनों के मुकाबले बेहतरीन हो जाएगा.

Vande Bharat train between Saharanpur and Lucknow Vande Bharat train Uttar Pradesh
Advertisment