बिहार चुनावी माहौल में आम आदमी पार्टी की एंट्री, संजय सिंह ने विरोधियों पर जमकर साधा निशाना

Aam Aadmi Party: वे जनता को क्या समझेंगे. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने दस सालों में ईमानदारी से काम किया है, और अब वही राजनीति बिहार में लाने का संकल्प लिया है.

Aam Aadmi Party: वे जनता को क्या समझेंगे. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने दस सालों में ईमानदारी से काम किया है, और अब वही राजनीति बिहार में लाने का संकल्प लिया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Sanjay Singh bihar elections

Sanjay Singh bihar elections Photograph: (NN)

Bihar Politics: बिहार के सियासी माहौल में आम आदमी पार्टी (AAP) की एंट्री ने हलचल मचा दी है. पटना पहुंचे आप के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने विरोधी दल पर तीखे खड़े करते हुए कहा कि अब बिहार की जनता को इन दलों से सावधान रहना होगा. उन्होंने आरोप लगाया कि इन दलों ने पिछले 20 सालों से बिहार को ठगा है. गरीबों, किसानों और युवाओं से वादे तो बहुत किए गए, लेकिन हकीकत में कुछ नहीं बदला. 

Advertisment

आस्था का मजाक बनाया- संजय सिंह

संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में छठ पूजा के दौरान यमुना किनारे नकली घाट बनाकर यूपी-बिहार के लोगों की आस्था का मजाक उड़ाया. 'जो लोग छठ जैसे पवित्र पर्व पर नाटक करते हैं, उनसे जनता अब जवाब मांगेगी'.आप नेता ने कहा कि विरोधी दल के नेता बिहार के लोगों को पलायन करने वाला बताते हैं, जबकि इतने वर्षों से राज्य में उनकी ही सरकार है. अगर बिहार पिछड़ा रह गया और युवाओं को रोजगार नहीं मिला, तो जिम्मेदारी भी उनकी ही है. 

सीएम नीतीश कुमार पर भी उठाए सवाल

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरते हुए संजय सिंह ने कहा कि जो अपने कार्यकर्ताओं को नहीं पहचानते, मंच पर आयोजकों के सिर पर गमला रख देते हैं, वे जनता को क्या समझेंगे. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने दस सालों में ईमानदारी से काम किया है, और अब वही राजनीति बिहार में लाने का संकल्प लिया है.

उन्होंने कहा कि 'जहां-जहां आम आदमी पार्टी पहुंची है, वहां जनता ने ईमानदारी को वोट दिया है. अब बिहार में भी बदलाव तय है.' यूपी सरकार पर हमला बोलते हुए संजय सिंह बोले कि विरोधी दल अब नफरत की फैक्ट्री बन चुकी है. अंत में उन्होंने कहा, “बिहार की जनता बदलाव चाहती है और आम आदमी पार्टी ही ईमानदार राजनीति की सच्ची आवाज बनेगी.'

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर की राजनीति में गजब का ड्रामा, गेट पर चढ़े आप सांसद संजय सिंह और सामने दिखे पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला

यह भी पढ़ें: Bihar Election 2025: महागठबंधन ने चुनावी घोषणा पत्र किया जारी, 'तेजस्वी प्रण' रखा नाम

Bihar Elections 2025 BJP Sanjay Singh AAP NEWS Bihar News state news state News in Hindi
Advertisment