Bihar Election 2025: महागठबंधन ने चुनावी घोषणा पत्र किया जारी, 'तेजस्वी प्रण' रखा नाम

Bihar Election 2025: महागठबंधन ने मंगलवार को चुनावी मैनिफेस्टो जारी कर दिया है. इसमें कई अहम वादों को शामिल किया गया.

Bihar Election 2025: महागठबंधन ने मंगलवार को चुनावी मैनिफेस्टो जारी कर दिया है. इसमें कई अहम वादों को शामिल किया गया.

author-image
Mohit Saxena
New Update
tejashwi yadav

tejashwi yadav Photograph: (social media)

Bihar Election 2025:  महागठबंधन ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर घोषणापत्र को जारी कर दिया है. इसका नाम 'तेजस्वी प्रण' रखा गया है. इस घोषणापत्र के कवर फोटो पर तेजस्वी यादव का ही फोटो प्रिंट किया गया है. आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ही महागठबंधन की ओर से सीएम का चेहरा हैं. महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव, पवन खेड़ा, दीपांकर भट्टाचार्य, मुकेश सहनी शामिल हुए.

Advertisment

इस मैनिफेस्टो में रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और किसानों के कल्याण जैसे मुख्य मुद्दों को उठाया गया है. महागठबंधन के इस मैनिफेस्टो को बिहार की चुनावी राजनीति में एक बड़ा दांव माना जा रहा है.

तेजस्वी यादव की अगुवाई में जारी इस दस्तावेज में महागठबंधन ने कई वादे किए हैं. घोषणा पत्र में रोजगार, सामाजिक न्याय, महिला सशक्तिकरण और किसानों के हितों को प्राथमिकता देने पर जोर दिया गया है. गठबंधन का कहना है कि यह मात्र  चुनावी दस्तावेज तक सीमित नहीं है, ये एक समृद्ध और न्यायपूर्ण बिहार के निर्माण का ऐतिहासिक संकल्प है. 

मुख्य वादे और घोषणाएं इस प्रकार हैं: 

हर परिवार को मिलेगी एक नौकरी

इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के 20 दिन के अंदर हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी. इसके लिए एक अधिनियम लाने का वादा किया गया. 20 माह के अंदर नौकरियों की प्रक्रिया को आरंभ करने की बात कही गई है. 

महिलाओं के लिए खास   

महिलाओं को एक दिसंबर से ₹2,500 प्रतिमाह की आर्थिक मदद का वादा. पांच वर्षों में उन्हें कुल ₹30,000 सालाना की मदद राशि दी जाएगी. वहीं बेटियों के लिए ‘BETI’ और माताओं के लिए ‘MAI’ योजना का ऐलान. 

स्थायी होंगे संविदाकर्मी  

संविदा और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को स्थायी करने का वादा किया. जीविका दीदियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा किलेगा. 30,000 रुपये वेतन दिया जाएगा. 

ओल्ड पेंशन स्कीम की वापसी 

राज्य में OPS (Old Pension Scheme) को दोबारा से लागू किया जाएगा. 

फ्री बिजली और पेंशन

हर परिवार को 200 यूनिट तक बिजली फ्री. वहीं वृद्धजन, विधवा और दिव्यांगों को 1,500 और 3,000 रुपये की मासिक पेंशन. 

किसानों को मिलेगी MSP गारंटी 

किसानों को फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी. मंडियों को दोबारा से सक्रिय किया जाएगा. 

स्वास्थ्य सुरक्षा दी जाएगी 

हर शख्स को ₹25 लाख तक फ्री स्वास्थ्य बीमा. जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों को सुपर स्पेशलिटी सुविधाओं से लैस होगा. 

घोषणापत्र भी सबसे पहले जारी किया: पवन खेड़ा 

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि महागठबंधन ने पहले ही अपने सीएम पद के उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है.  हमने अपना घोषणापत्र भी सबसे पहले जारी किया है. इससे पता चलता है कि बिहार को लेकर कौन गंभीर है. हमने पहले दिन से तय कर लिया था कि हम बिहार के लिए क्या करने वाले हैं. हमें बिहार को पटरी पर लाना है. आज का बहुत ही शुभ दिन है. इसकी वजह बिहार राज्य इस 'प्रण' का इंतजार कर रहा था.' 

एक नए बिहार के लिए संकल्प पत्र जारी किया: मुकेश सहनी

इस मौके पर वीआईपी प्रमुख और महागठबंधन के डिप्टी सीएम के रूप में उम्मीदवार मुकेश सहनी ने कहा कि हमने एक नए बिहार के लिए संकल्प पत्र जारी किया है. अगले 30-35 वर्षों तक हम बिहार के लोगों की सेवा करेंगे. हम जनता की सभी आकांक्षाओं का ख्याल रखेंगे. हम जनता से किए गए हर वादों को पूरा करेंगे. राज्य  की जनता महागठबंधन के समर्थन को लेकर खड़ी है. हम बिहार में सरकार बना रहे हैं. एनडीए के पास किसी तरह का 'संकल्प' नहीं है.'

BJP vs Mahagathbandhan Bihar Mahagathbandh rjd tejaswi Tejaswi Bihar Election 2025
Advertisment