Bihar Elections 2025: क्या Mukesh Sahani बनेंगे उप मुख्यमंत्री? जानें क्या बोले तेजस्वी

Bihar Elections 2025: तेजस्वी का यह बयान कांग्रेस नेता अशोक गहलोत की उस टिप्पणी के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि किसी भी राज्य में एक से अधिक उप मुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Bihar Elections 2025: तेजस्वी का यह बयान कांग्रेस नेता अशोक गहलोत की उस टिप्पणी के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि किसी भी राज्य में एक से अधिक उप मुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 अब बेहद करीब है. ऐसे में राजनीतिक हलचल तेज होती जा रही है. इसी बीच आरजेडी नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे तेजस्वी यादव ने एक बड़ा बयान देकर सियासत में नई बहस छेड़ दी है. तेजस्वी ने कहा है कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है, तो बिहार में कई उप मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे.

Advertisment

तेजस्वी ने दिए ये संकेत

तेजस्वी यादव ने संकेत दिया कि इन उप मुख्यमंत्रियों में मुस्लिम और दलित समुदाय के नेता भी शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि समाज के हर वर्ग को बराबर सम्मान मिले और सबकी समस्याओं का समाधान किया जाए. तेजस्वी का यह बयान कांग्रेस नेता अशोक गहलोत की उस टिप्पणी के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि किसी भी राज्य में एक से अधिक उप मुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं ताकि सभी समाजों की भागीदारी सुनिश्चित हो.

तेजस्वी यादव ने कहा कि वे इस विचार से पूरी तरह सहमत हैं और बिहार में भी इस तरह की व्यवस्था संभव है. उनके अनुसार, इससे लोगों का भरोसा बढ़ेगा कि उनकी आवाज सीधे सरकार तक पहुंचेगी.

विरोधी दल पर साधा निशाना

विरोधी दल पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिना वजह इस मुद्दे को लेकर विवाद खड़ा किया जा रहा है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, 'जब हम अत्यंत पिछड़े वर्ग से किसी को उप मुख्यमंत्री बनाते हैं तो इस पार्टी को दिक्कत होती है, और जब हम दलित या मुस्लिम समाज को मौका देने की बात करते हैं, तो उनकी आईटी सेल हमें ट्रोल करने लगती है.' तेजस्वी ने कहा कि विरोधी खुद तय नहीं कर पा रहे कि उन्हें आखिर आपत्ति किस बात से है.

हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि उप मुख्यमंत्री पद पर मुस्लिम नेता होंगे या नहीं. मुस्कुराते हुए उन्होंने कहा, 'हम इस संभावना से इंकार नहीं कर रहे हैं. इंतजार कीजिए और देखिए.” यानी संकेत साफ हैं कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी, तो बिहार की सियासत में नई तस्वीर देखने को मिल सकती है.

यह भी पढ़ें: Bihar News: क्या पवन सिंह ने बढ़ा दी खेसारी लाल की चिंता, जानें क्या दिया बयान?

यह भी पढ़ें: Bihar Elections: कौन बिहार चुनाव 2025 का सबसे अमीर उम्मीदवार, जानें कुल कितनी संपत्ति का है मालिक

Bihar Elections 2025 state News in Hindi state news Patna mukesh sahani Tejashwi yadav Bihar News
Advertisment