Bihar Elections 2025: तेज प्रताप यादव ने कर दिया ऐलान, महुआ सीट से निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव

Bihar Elections 2025: शाहपुर से निर्दलीय उम्मीदवार मदन लाल को लेकर तेज प्रताप ने भरोसा जताया कि जनता उन्हें समर्थन देगी और वह विधानसभा में पहुंचेंगे.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Bihar Elections 2025: शाहपुर से निर्दलीय उम्मीदवार मदन लाल को लेकर तेज प्रताप ने भरोसा जताया कि जनता उन्हें समर्थन देगी और वह विधानसभा में पहुंचेंगे.

Patna: बिहार की सियासत में एक बार फिर बड़ा मोड़ आया है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने ऐलान किया है कि वह इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरेंगे. तेज प्रताप ने स्पष्ट किया है कि वह महुआ सीट से चुनाव लड़ेंगे, जबकि उन्होंने शाहपुर सीट से मदन लाल को उम्मीदवार बनाने की घोषणा भी कर दी है.

Advertisment

तेज प्रताप यादव ने प्रेस के सामने यह ऐलान करते हुए कहा, 'हम पहले ही कह चुके हैं कि हम महुआ से चुनाव लड़ेंगे. अब कुछ विरोधियों को खुजली हो गई है, वो दिन-रात परेशान रहेंगे. लेकिन हम पूरी मजबूती से मैदान में हैं.' उन्होंने यह भी कहा कि शाहपुर से कई लोग उनसे जुड़े हुए हैं और वहां भी चुनाव की पूरी तैयारी है.

निर्दलीय उम्मीदवार को लेकर क्या बोले तेज प्रताप

तेज प्रताप ने कहा कि वह और उनके साथी इस चुनौती को पूरी गंभीरता से ले रहे हैं. उनका कहना है कि 'हमारी रणनीति साफ है - जनता के बीच जाकर भरोसे को मजबूत करना और जीत हासिल कर सदन तक पहुंचना.' शाहपुर से निर्दलीय उम्मीदवार मदन लाल को लेकर तेज प्रताप ने भरोसा जताया कि जनता उन्हें समर्थन देगी और वह विधानसभा में पहुंचेंगे.

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि तेज प्रताप का यह कदम राजद के भीतर खींचतान का संकेत है. हालांकि, तेज प्रताप ने किसी पार्टी या परिवार के भीतर विवाद की बात से इनकार किया, लेकिन उनके निर्दलीय लड़ने का फैसला राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है.

पहले भी महुआ सीट से रह चुके हैं विधायक

महुआ सीट से तेज प्रताप पहले भी विधायक रह चुके हैं, लेकिन इस बार वह पार्टी के बजाय स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने का फैसला लेकर नया राजनीतिक संकेत दे रहे हैं. दूसरी ओर, शाहपुर सीट पर मदन लाल को उतारकर तेज प्रताप ने यह साफ कर दिया है कि वह सिर्फ अपनी सीट नहीं बल्कि अपने करीबी सहयोगियों के लिए भी सियासी जमीन तैयार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Bihar: चुनाव आयोग ने जारी किया अपडेट, 30 दिन में जुड़वाना होगा वोटर लिस्ट में नाम

यह भी पढ़ें: Bihar Elections: विधानसभा चुनाव से पहले डिप्टी सीएम ने तेजस्वी यादव को दे दिया ओपन चैलेंज, ये है पूरा मामला

state news state News in Hindi Bihar News bihar-assembly-election bihar assembly election 2025 Tej pratap yadav Bihar bihar-election
Advertisment