Bihar: लखीसराय में अमित शाह ने भरी हुंकार, लालू-राबड़ी राज को बताया ‘जंगलराज’, राहुल गांधी पर भी साधा निशाना

Bihar Elections 2025: शाह ने आरोप लगाया कि लालू यादव के शासन में चारा घोटाला हुआ, नौकरी के बदले गरीबों की जमीन ली गई और बाढ़ राहत के नाम पर भी भ्रष्टाचार किया गया.

Bihar Elections 2025: शाह ने आरोप लगाया कि लालू यादव के शासन में चारा घोटाला हुआ, नौकरी के बदले गरीबों की जमीन ली गई और बाढ़ राहत के नाम पर भी भ्रष्टाचार किया गया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Amit shah lakhisarai

Amit shah lakhisarai Photograph: (Social)

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को आरजेडी और उसके नेतृत्व पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के शासनकाल में ‘जंगलराज’ था, जिसका अंत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. शाह ने दावा किया कि उस दौर में बिहार में 32 हजार अपहरण के मामले दर्ज हुए थे और 12 बड़े नरसंहार हुए थे. उन्होंने कहा कि आरजेडी फिर से वैसा ही माहौल लौटाना चाहती है और बिहार के विकास में रुकावट बन रही है.

Advertisment

उम्मीदवारों को जिताने की अपील

अमित शाह ने लखीसराय में एनडीए की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मतदाताओं से एनडीए उम्मीदवारों को भारी बहुमत से जिताने की अपील की. उन्होंने कहा, 'जब आप वोट डालने बूथ पर जाएं तो एनडीए के प्रतीक चिन्ह पर बटन दबाएं, ताकि इसकी गूंज इटली तक सुनाई दे.' शाह ने आरोप लगाया कि लालू यादव के शासन में चारा घोटाला हुआ, नौकरी के बदले गरीबों की जमीन ली गई और बाढ़ राहत के नाम पर भी भ्रष्टाचार किया गया. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने राज्य में विकास की नई दिशा दी है और आने वाले दो सालों में लखीसराय में एक मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा.

राहुल गांधी पर साधा निशाना

इसी दौरान अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भारत की संस्कृति और परंपराओं को नहीं समझते. शाह ने कहा, 'मुंगेर में सीता माता की पूजा छठी मैया के रूप में की जाती है, लेकिन राहुल गांधी ने उनका अपमान किया क्योंकि उनका ननिहाल इटली में है.'

उधर, राहुल गांधी ने भी एक चुनावी सभा में अमित शाह पर पलटवार किया. उन्होंने आरोप लगाया कि अमित शाह बिहार की जमीन को लेकर झूठ बोल रहे हैं. राहुल ने कहा कि वे कहते हैं बिहार में जमीन नहीं है, लेकिन बड़े उद्योगपतियों को औने-पौने दामों में भूखंड दे दिए गए.

यह भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: यहां NDA प्रत्याशी को वोट मांगना पड़ गया भारी, हो गया जानलेवा हमला, RJD समर्थकों पर आरोप

यह भी पढ़ें: Bihar Elections: पहले चरण के मतदान से पहले जनसुराज के नेता की गोली मारकर हत्या, विरोधियों के समर्थकों पर आरोप

Lakhisarai amit shah Patna Bihar Elections 2025 state news state News in Hindi
Advertisment