/newsnation/media/media_files/2025/10/30/jansuraj-leader-shot-dead-2025-10-30-17-24-39.jpg)
Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. राजनीतिक दलों रैलियों और जनसभाओं के जरिए जनता के बीच पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में पहले चरण के मतदान से ठीक पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. इस खबर से चुनावी माहौल का पारा और हाई कर दिया है. दरअसल जनसुराज पार्टी के नेता को गोली मारकर हत्या करने की खबर ने हड़कंप मचा दिया है. मामला मोकामा का है. जहां एक दर्दनाक और सनसनीखेज़ घटना ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है.
गुरुवार को जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी उर्फ़ लल्लू मुखिया के काफिले पर अज्ञात हमलावरों ने घोसवरी में हमला कर दिया. इस हमले में उनके चाचा दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई और चुनावी माहौल में गहरा तनाव फैल गया है.
हमले का आरोप एनडीए उम्मीदवार अनंत सिंह के समर्थकों पर
सूत्रों के मुताबिक, इस जघन्य हमले का आरोप एनडीए प्रत्याशी अनंत सिंह के समर्थकों पर लगाया जा रहा है. हालांकि पुलिस ने अभी तक किसी पक्ष को आधिकारिक रूप से दोषी नहीं ठहराया है. हमले के बाद पुलिस बल ने इलाके में सर्च अभियान तेज कर दिया है. चुनावी माहौल को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं ताकि किसी तरह की और हिंसा न भड़के.
दुलारचंद यादव: एक दौर में लालू यादव के करीबी सहयोगी
दिवंगत दुलारचंद यादव का राजनीतिक जीवन लंबा और प्रभावशाली रहा है. वह कभी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी माने जाते थे. हालांकि बाद में उन्होंने सक्रिय राजनीति से कुछ दूरी बना ली थी, लेकिन हाल ही में उन्होंने मोकामा से जन सुराज उम्मीदवार लल्लू मुखिया के समर्थन में खुलकर प्रचार शुरू किया था.
चार दिन पहले ही गाया था लल्लू मुखिया के समर्थन में गीत
मिली जानकारी के मुताबिक मोकामा टाल इलाके में दुलारचंद यादव का नाम एक समय में काफी प्रभावशाली माना जाता था. बताया जाता है कि हमले से महज चार दिन पहले, उन्होंने लल्लू मुखिया के समर्थन में एक गीत भी गाया था, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. इस गीत में उन्होंने लल्लू मुखिया को जनता का सच्चा प्रतिनिधि बताया था.
जांच में जुटी पुलिस, क्षेत्र में तनाव बरकरार
घटना के बाद भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है. मोकामा और घोसवरी दोनों इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस ने कहा है कि मामले की पूरी जांच की जा रही है और दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.
इस बीच, चुनाव आयोग ने भी इस घटना पर रिपोर्ट तलब की है.
यह भी पढ़ें - Tarapur Seat: बिहार चुनाव में अहम है तारापुर सीट, सम्राट चौधरी की दांव पर साख, जदयू का रहा है गढ़
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us