/newsnation/media/media_files/2025/11/13/rjd-leader-sunil-singh-2025-11-13-18-02-19.jpg)
Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना से पहले आरजेडी नेता सुनील कुमार सिंह के विवादित बयान पर अब कार्रवाई तय हो गई है. बिहार के पुलिस महानिदेशक (DGP) विनय कुमार ने घोषणा की है कि सुनील सिंह के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस तरह के ‘गैरजिम्मेदाराना और उकसाने वाले बयान’ किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं हैं और कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी.
क्या कहा था सुनील सिंह ने?
आरजेडी नेता सुनील कुमार सिंह ने बुधवार (12 नवंबर) को मीडिया से बातचीत में कहा था कि ‘अगर मतगणना में धांधली हुई तो बिहार की सड़कों पर नेपाल जैसा नजारा देखने को मिलेगा.’ उनके इस बयान से राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई. एनडीए नेताओं ने इसे चुनाव आयोग और कानून व्यवस्था को चुनौती बताया और तत्काल कार्रवाई की मांग की.
राजनीतिक माहौल गरमाया
सुनील सिंह, जो पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के भाई हैं, ने दावा किया कि इस बार का चुनाव बदलाव के लिए हुआ है और जनता ने नीतीश कुमार व बीजेपी की सरकार को नकार दिया है. उन्होंने कहा कि 2020 में भी मतगणना के दौरान धांधली के आरोप लगे थे, लेकिन इस बार जनता चुप नहीं बैठेगी.
14 नवंबर को मतगणना, बढ़ी प्रशासन की जिम्मेदारी
आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना 14 नवंबर को होनी है. सुनील सिंह के इस बयान के बाद प्रशासन और चुनाव आयोग की जिम्मेदारी बढ़ गई है कि मतगणना प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में हो. अब देखना होगा कि आरजेडी नेता पर एफआईआर दर्ज होने के बाद राजनीतिक पारा कितना और चढ़ता है.
यह भी पढ़ें- Bihar Election Results 2025: बाहुबली Anant Singh के घर नतीजों से पहले जश्न की तैयारी, बन रहा महाभोज
यह भी पढ़ें- Bihar Elections: चुनाव नतीजों से पहले नीतीश कुमार के लगे पोस्टर, समर्थकों ने बताया 'टाइगर अभी जिंदा है'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us