बिहार के मोकामा विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी अनंत सिंह इस समय जेल में बंद हैं. हालांकि, चुनावी नतीजों से पहले ही उन्होंने अपनी जीत मान ली है. इसलिए उनके घर पर जश्न की तैयारी शुरू कर दी गई है.
Bihar News: मोकामा से इस बार एनडीए उम्मीदवार अनंत सिंह ने चुनाव नतीजे आने से पहले ही अपनी जीत तय मान ली है. उनके सरकारी आवास पर चारों तरफ जश्न जैसा माहौल है. घर में मिठाइयां बनाई जा रही हैं, दही के डिब्बे सजाए गए हैं और बड़े पैमाने पर भोजन तैयार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि करीब 1.5 लाख लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था की गई है.
मिठाई और भोजन का महा आयोजन
अनंत सिंह के घर में कल यानी 14 नवंबर को होने वाले चुनाव नतीजों से पहले से ही मिठाइयां बनाई जा रही हैं. दूध उबालकर छेना तैयार किया जा रहा है और उसी से काला जामुन और सफेद मिठाई बनाई जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह तैयारी कल सुबह तक चलेगी. हजारों किलो मिठाइयां और दही तैयार की जा रही हैं, जिन्हें अनंत सिंह के समर्थकों और कार्यकर्ताओं को खिलाया जाएगा.
‘जीत पहले ही तय है’- समर्थकों का दावा
मौके पर मौजूद समर्थकों का कहना है कि अनंत सिंह की जीत पूरी तरह तय है. एक कार्यकर्ता ने कहा, “हम 6 तारीख को ही जीत चुके हैं, जनता ने हमें आशीर्वाद दे दिया है.” उनका दावा है कि इस बार अनंत सिंह कम से कम एक लाख वोटों से जीत दर्ज करेंगे और एनडीए की सरकार फिर से बनेगी.
जेल जाने के बावजूद जनता का समर्थन
जब उनसे अनंत सिंह के जेल जाने और मुकदमों के बारे में पूछा गया तो समर्थकों ने कहा कि “दादा निर्दोष हैं, उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया है.” उन्होंने विश्वास जताया कि मोकामा की जनता उनके साथ खड़ी है.
पूरा इलाका बना जश्न स्थल
अनंत सिंह के घर पर टेंट लगाए गए हैं, सब्जियां और दूध लगातार पहुंच रहे हैं. यहां देशभर से समर्थक आने वाले हैं. माहौल पूरी तरह उत्सवमय है- मानो नतीजे आने से पहले ही जीत का जश्न शुरू हो गया हो.
यह भी पढ़ें- Bihar Elections: चुनाव नतीजों से पहले नीतीश कुमार के लगे पोस्टर, समर्थकों ने बताया 'टाइगर अभी जिंदा है'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us