/newsnation/media/media_files/2025/11/13/nitish-kumar-poster-in-patna-2025-11-13-13-38-56.jpg)
Bihar Elections: बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर नतीजे आने में बस कुछ घंटों का वक्त बचा है. इससे पहले तमाम एग्जिट पोल आ चुके हैं. इन सभी एग्जिट पोलों में कमोबेश एनडीए की जीत सुनिश्चित की गई है. यानी एक बार फिर नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने का रास्ता साफ होता दिख रहा है. यही वजह है कि जनता दल यूनाइटेड के खेमे में खुशी का माहौल है. समर्थकों और कार्यकर्ताओं में जोश का लेवल हाई है. इस बीच एक बड़ी खबर भी सामने आई है. दरअसल पटना में नीतीश कुमार के समर्थन में पोस्टर चस्पा होने लगे हैं. इन पोस्टर्स में जेडीयू समर्थकों ने नीतीश की तुलना टाइगर से की है.
टाइगर अभी जिंदा है
बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को जनता दल यूनाइटेड के हेड क्वार्टर का नजारा देखने लायक था. यहां पर नीतीश कुमार का बड़ा सा पोस्टर चस्पा किया गया है. इस पोस्ट में नीतीश कुमार की मुस्कुराती हुई तस्वीर लगाई गई है. इसके साथ ही हर किसी की नजर इस पोस्टर में लिखी लाइनों पर है. दरअसल इस पोस्टर में समर्थकों ने लिखा है- टाइगर अभी जिंदा है.
समर्थकों का ये जोश बताता है कि उन्हें पूरी उम्मीद है नीतीश एक बार फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं. एग्जिट पोल भी यही इशारा कर रहे हैं कि इस बार एनडीए की सरकार बनती दिख रही है. दूसरे चरण के मतदान खत्म होने के बाद ही एग्जिट पोल में दिखे सकारात्मक संकेतों ने एनडीए खास तौर पर जेडीयू खेमे में रौनक लौटा दी है.
तेजस्वी ने एग्जिट पोलों को बताया तमाशा
वहीं तेजस्वी यादव ने तमाम एग्जिट पोलों को नकारते हुए इन्हें सिर्फ तमाशा बनाया. उन्होंने बकायदा प्रेस वार्ता के जरिए कहा कि ये माहौल बनाने की कोशिश की गई है. उन्होंने दावा किया कि नतीजे इससे काफी अलग होंगे.
यह भी पढ़ें - Bihar Elections: बिहार की इस सीट पर हर बार बदल जाता है MLA, जानें बीते चुनाव में किसको मिली थी जीत
यह भी पढ़ें - Bihar Elections 2025 Result Date: कब होगी बिहार चुनाव की काउंटिंग, जानें कितने बजे से होगा शुरू
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us