Bihar Elections Result 2025: जेडीयू और आरजेडी दोनों ने कर ली जश्न की तैयारी, मुख्यालय सजाने के साथ लड्डूओं का दिया ऑर्डर

Bihar Elections Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का नतीजा आने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं. 14 नवंबर को जब मतगणना पूरी होगी, तब राज्यभर में सियासी दलों के दफ्तरों में जश्न का माहौल देखने को मिलेगा.

Bihar Elections Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का नतीजा आने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं. 14 नवंबर को जब मतगणना पूरी होगी, तब राज्यभर में सियासी दलों के दफ्तरों में जश्न का माहौल देखने को मिलेगा.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Bihar Election Result 2025 celebration

Bihar Elections Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का नतीजा आने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं. 14 नवंबर को जब मतगणना पूरी होगी, तब राज्यभर में सियासी दलों के दफ्तरों में जश्न का माहौल देखने को मिलेगा. हर पार्टी अपनी संभावित जीत को लेकर तैयारियों में जुटी हुई है. पटना के बाजारों से लेकर जिलों तक बैंड पार्टी, फूल और मिठाइयों की बुकिंग जोरों पर है. खास बात यह है कि हर दिल को अपनी-अपनी जीत का भरोसा है. एग्जिट पोल के नतीजे भले ही कुछ भी हों लेकिन राजनीतिक दल मान रहे हैं जीत उन्हीं की होगी. यही कारण है कि जेडीयू के साथ-साथ आरजेडी खेमे में उत्साह दिखाई दे रहा है. 

Advertisment

जेडीयू कार्यालय बनेगा उत्सव का केंद्र

जदयू कार्यकर्ताओं में उत्साह चरम पर है. पार्टी मुख्यालय को 'दुल्हन की तरह सजाने' की तैयारी की जा रही है. बिजली की झालरों, रंग-बिरंगे फूलों और झंडों से पूरा दफ्तर चमक उठेगा. सूत्रों के अनुसार, प्रदेश नेतृत्व ने कार्यकर्ताओं को अपने-अपने घरों को भी सजाने के निर्देश दिए हैं. एनडीए में शामिल यह पार्टी मान रही है कि जनता एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा जताने वाली है। साथ ही मिठाई और पटाखों की भी अग्रिम व्यवस्था की जा चुकी है.

राजद भी तैयारियों में पीछे नहीं

राजद की ओर से भी जीत के जश्न की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. हालांकि पार्टी ने आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है, लेकिन अंदरखाने कार्यकर्ताओं ने मिठाई और फूलों के बड़े ऑर्डर दे दिए हैं. जिन प्रत्याशियों को अपनी जीत का भरोसा है, उन्होंने समर्थकों के लिए विशेष भोज की तैयारी की है. कई जिलों में काउंटिंग डे पर जश्न मनाने की योजनाएं बन चुकी हैं.

एनडीए घटक दलों का संयमित रुख

भाजपा और अन्य सहयोगी दल फिलहाल शांत हैं. उनका कहना है कि जश्न तभी मनाया जाएगा जब परिणाम आधिकारिक रूप से घोषित होंगे. लोजपा (रामविलास) ने कहा है कि एनडीए की जीत निश्चित है और 14 नवंबर को ही फुलझड़ियां छोड़ी जाएंगी. वहीं, उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा और जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने भी जीत के दिन प्रतिक्रिया देने का फैसला किया है.

कांग्रेस मुख्यालय में सन्नाटा

राज्य कांग्रेस कार्यालय, सदाकत आश्रम में फिलहाल कोई हलचल नहीं है. प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम अपने निर्वाचन क्षेत्र कुटुंबा में हैं, जबकि डॉ. शकील अहमद खान कदवा में डटे हैं. पार्टी प्रभारी कृष्णा अल्लावरू दिल्ली में ही हैं और मतगणना के बाद पटना लौटने की योजना में हैं.

14 नवंबर को जब बिहार के नतीजे आएंगे, तब यह तय होगा कि किसके जश्न में मिठाइयां बंटेंगी और किसके खेमे में सन्नाटा छाएगा। फिलहाल पूरा बिहार राजनीतिक उत्सुकता और उत्सव की तैयारी में डूबा हुआ है. 

यह भी पढ़ें - Bihar Elections: चुनाव नतीजों से पहले नीतीश कुमार के लगे पोस्टर, समर्थकों ने बताया 'टाइगर अभी जिंदा है'

RJD JDU Bihar Elections Result 2025 Bihar Elections 2025
Advertisment