Bihar Election Results 2025: इसी बीच, रोहिणी आचार्य जी ने एक्स पर कुछ बातें लिखी हैं. संजय यादव जी ने भी पार्टी और राजनीति से दूरी बनाने की बात कही है.
Bihar Election Results 2025: बिहार चुनाव के नतीजों के बाद अब किसको क्या पद मिलने वाला है इस खींचतान के बीच दानापुर सीट से बाजी मारने वाले भाजपा प्रत्याशी राम कृपाल यादव का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, 'मैं कल भी दानापुर आया था और आज फिर यहां मौजूद हूं. असल में, दानापुर मेरे लिए किसी दूसरे शहर की तरह नहीं बल्कि अपने घर जैसा है. मुझे यहां की मिट्टी, यहां के लोग और यहां का माहौल हमेशा अपनापन देते हैं. लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष, भाई चंदन यादव जी के घर एक पारिवारिक कार्यक्रम था, जिसमें शामिल होने के लिए मैं यहां आया था.
राम कृपाल ने आगे कहा, 'आज मेरी मुख्यमंत्री से भी मुलाकात हुई. यह पूरी तरह शिष्टाचार भेंट थी. मुख्यमंत्री जी से मुझे पहले भी आशीर्वाद मिलता रहा है और चुनाव जीतने के बाद भी मैं उनका आशीर्वाद लेने उनसे मिलने गया था. बातचीत के दौरान मुझे बताया गया कि किसी पद के लिए मेरा नाम आगे बढ़ रहा है, लेकिन सच यह है कि मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है. इस विषय पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता, क्योंकि यह पूरी तरह पार्टी का आंतरिक मामला है और वही अंतिम निर्णय करेगी'.
सोशल मीडिया पर क्या हैं हाल?
इसी बीच, रोहिणी आचार्य जी ने एक्स पर कुछ बातें लिखी हैं. संजय यादव जी ने भी पार्टी और राजनीति से दूरी बनाने की बात कही है. यह पूरा मामला लालू प्रसाद यादव जी के परिवार से जुड़ा है और इसलिए मैं इस पर गहराई से कुछ नहीं कहना चाहूंगा. परिवारिक मामलों पर बाहरी व्यक्ति का टिप्पणी करना ठीक नहीं होता.
हालांकि, इतना जरूर कहा जा सकता है कि उनके परिवार के भीतर अस्थिरता बढ़ रही है. यह अस्थिरता राजनीतिक स्तर पर भी दिखाई दे रही है और इस वजह से पार्टी के भीतर परेशानी और तनाव का माहौल बन गया है.
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव के नतीजों के बाद पप्पू यादव देंगे इस्तीफा?
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव में प्रचंड जीत के बाद बीजेपी का बड़ा एक्शन, पार्टी के दिग्गज नेता को किया सस्पेंड, दो अन्य पर भी एक्शन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us