/newsnation/media/media_files/2025/11/15/pappu-yadav-2025-11-15-23-09-36.jpg)
पप्पू यादव Photograph: (ANI)
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों ने कई क्षेत्रों में नए राजनीतिक समीकरण खड़े कर दिए हैं, जिनमें सीमांचल सबसे अहम केंद्र बना हुआ है. इस बार सीमांचल की राजनीति में बड़ा उलटफेर करते हुए AIMIM ने कुल 5 सीटों पर जीत दर्ज की है. किशनगंज, अररिया, कटिहार और पूर्णिया जैसे मुस्लिम बहुल जिलों की 24 विधानसभा सीटों में से पांच सीटों पर AIMIM की जीत ने पार्टी की पकड़ और प्रभाव दोनों बढ़ा दिए हैं.
AIMIM के प्रवक्ता ने मांगा है इस्तीफा
इसी बीच AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद असीम वकार का एक वीडियो सामने आया है, जिसने राजनीतिक तापमान और बढ़ा दिया है. वीडियो में वे पूर्णिया के सांसद से इस्तीफा मांगते हुए दिखाई देते हैं. वकार ने अपने वीडियो में कहा कि पप्पू यादव ने कहा था, आमोर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अब्दुल जलील मस्तान जीतेंगे और अगर AIMIM के उम्मीदवार अख्तरुल ईमान जीत गए, तो वे राजनीति से इस्तीफा दे देंगे. अब जलील मस्तान हार गए हैं और तीसरे स्थान पर आ गए हैं. अब पप्पू यादव को इस्तीफा दे देना चाहिए.
कितने वोटों से जीते हैं अख्तरुल ईमान
अख्तरुल ईमान ने 38,928 वोटों के अंतर से शानदार जीत दर्ज की, जबकि कांग्रेस के जलील मस्तान 52,791 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे. दूसरे नंबर पर जदयू प्रत्याशी सबा जफर रहे, जिन्हें 61,908 वोट मिले. इस अप्रत्याशित नतीजे ने कांग्रेस के लिए बड़ा झटका पैदा किया, वहीं AIMIM का ग्राफ सीमांचल में तेजी से ऊपर गया.
क्या पप्पू यादव देंगे इस्तीफा?
अब बड़ा सवाल यह है कि जब ईमान की जीत इतनी स्पष्ट रही और मस्तान तीसरे स्थान पर चले गए, तो क्या पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव इस्तीफा देंगे, जैसा कि असीम वकार ने वीडियो में मांग की है. इस बयान ने सीमांचल की राजनीति को और गर्म कर दिया है, और अब सबकी नजरें इस राजनीतिक वादे के अगले कदम पर टिकी हैं.
बिहार में NDA की प्रचंड जीत
उधर, पूरे बिहार की बात करें तो विधानसभा चुनाव में एनडीए ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. एनडीए को 202 सीटें मिलीं, जबकि महागठबंधन सिर्फ 35 सीटों पर सिमट गया. एनडीए की इस भारी जीत के बाद राज्य में राजनीतिक माहौल पूरी तरह बदल चुका है, लेकिन सीमांचल में AIMIM का उभार आने वाले वर्षों में एक नया शक्ति केंद्र पैदा कर सकता है.
कुल मिलाकर, सीमांचल में AIMIM की जीत और सैयद असीम वकार के बयान ने चुनाव बाद की राजनीति में एक नया मोड़ जोड़ दिया है. अब सबकी निगाहें इस पर हैं कि बयानबाजी से आगे क्या कोई ठोस राजनीतिक कदम उठाया जाता है या मामला वहीं ठंडा पड़ जाता है.
ये भी पढ़ें- Bihar Election Results: नीतीश आवास पर नेताओं की कतार, आखिर कौन बना रहा है नई सत्ता का ब्लूप्रिंट?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us