Bihar Election Results: सरकार गठन की प्रक्रिया में कोई जल्दबाजी नहीं होगी और मंत्रिमंडल का स्वरूप इस बार काफी बदला हुआ नजर आ सकता है. कई वर्तमान चेहरे आगे न दिखें, इसकी भी संभावना जताई जा रही है.
Bihar Election Results 2025: बिहार में चुनाव परिणाम आने के बाद राजधानी पटना में राजनीतिक हलचल जारी है. हालांकि, माहौल अलग-अलग दलों के दफ्तरों में बिल्कुल भिन्न दिखाई देता है. आरजेडी दफ्तर में सन्नाटा पसरा है, जबकि जेडीयू, बीजेपी और चिराग पासवान के दफ्तरों में गतिविधियां तेज हैं. सत्ता गठन को लेकर बैठकों का दौर जारी है, लेकिन निर्णय लेने वाले शीर्ष नेताओं की औपचारिक बैठकें अभी नहीं हुई हैं.
सुबह से ही नीतीश के आवास पर नेताओं का तांता
नीतीश कुमार के आवास पर सुबह से नेताओं का तांता लगा रहा चिराग पासवान, सम्राट चौधरी, ललन सिंह और जेडीयू के तमाम बड़े नेता उनसे मिलने पहुंचे. यह संकेत मिल रहा है कि सरकार गठन की प्रक्रिया में कोई जल्दबाजी नहीं होगी और मंत्रिमंडल का स्वरूप इस बार काफी बदला हुआ नजर आ सकता है. कई वर्तमान चेहरे आगे न दिखें, इसकी भी संभावना जताई जा रही है. शपथ ग्रहण की तारीख को लेकर अभी सस्पेंस कायम है, जबकि राजभवन नीतीश आवास से कुछ ही कदम की दूरी पर है.
कांग्रेस में मंथन तेज
दूसरी ओर, कांग्रेस में मंथन तेज है. पार्टी के भीतर हार की जिम्मेदारी तय करने की चर्चा तो है, पर असल चुनौती संगठन को जमीन पर मजबूत करने की है. राहुल गांधी की 1400 किमी पदयात्रा से कुछ हद तक माहौल बना, पर उसे वोटों में तब्दील नहीं किया जा सका. कांग्रेस के नेताओं का तर्क है कि बूथ स्तर पर संगठन मजबूत न होने के कारण मेहनत असरदार नहीं रही. साथ ही चुनाव आयोग पर बड़े पैमाने पर मतदाता सूची में नाम काटे जाने का आरोप भी कांग्रेस उठा रही है.
इसलिए एनडीए को मिली जीत
चर्चा में एक बात स्पष्ट हुई कि वोट प्रतिशत की तुलना सीटों की संख्या के अनुरूप ही समझी जानी चाहिए. क्योंकि, आरजेडी ज्यादा सीटों पर लड़ी थी, जबकि जेडीयू और बीजेपी कम सीटों पर. असल मायने यह हैं कि जनता ने किसके मुद्दों और कनेक्टिविटी पर भरोसा किया. एनडीए का संगठनात्मक ढांचा, बूथ लेवल की तैयारी और लगातार चुनावी मोड में रहने की रणनीति उसके पक्ष में गई. जेडीयू, बीजेपी और सहयोगी दल जमीन पर तालमेल के साथ सक्रिय रहे, जबकि महागठबंधन में वैसी समन्वय और संगठनात्मक मजबूती दिखाई नहीं दी. यही कारण है कि एनडीए जनता का विश्वास जीतने में सफल रहा और परिणामों में स्पष्ट बढ़त दिखाई दी.
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव में प्रचंड जीत के बाद बीजेपी का बड़ा एक्शन, पार्टी के दिग्गज नेता को किया सस्पेंड, दो अन्य पर भी एक्शन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us