बिहार चुनाव को लेकर सच हुई PM मोदी की ये भविष्यवाणी, प्रधानमंत्री ने आखिरी भाषण में कही थी ये बात

Bihar Election Results 2025: बिहार चुनाव के नतीजे आने लगे हैं. रुझानों में एनडीओ को भारी बहुमत मिलता दिख रहा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें पीएम मोदी की बिहार में जीत की भविष्यवाणी की थी.

Bihar Election Results 2025: बिहार चुनाव के नतीजे आने लगे हैं. रुझानों में एनडीओ को भारी बहुमत मिलता दिख रहा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें पीएम मोदी की बिहार में जीत की भविष्यवाणी की थी.

author-image
Suhel Khan
New Update
PM Modi on Bihar Election

बिहार चुनाव को लेकर सच हुई PM मोदी की ये भविष्यवाणी Photograph: (DD)

Bihar Election Results 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए को भारी बहुमत मिलता दिख रहा है. जबकि महागठबंधन बुरी तरह से पिछड़ गई है. रुझानों में एनडीए बहुमत के आंकड़े से काफी आगे निगल गई है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक भविष्यवाणी वाला वीडियो तेजी से बाहर हो रहा है. जिसमें पीएम मोदी ने बिहार की एक चुनावी रैली एनडीए की जीत की भविष्यवाणी की थी और कहा था कि 14 नवंबर की जीत के जश्न की तैयारी शुरू कर दो. इसके साथ ही पीएम मोदी ने ये भी कहा था कि वे चुनाव जीतने के बाद फिर से बिहार आएंगे.

Advertisment

पीएम मोदी ने चनपटिया में की थी ये भविष्यवाणी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के चनपटिया में अपनी आखिरी चुनावी रैली की थी. जिसमें पीएम मोदी ने कहा था कि, '14 नवंबर को एनडीए की जीत के बाद मैं बिहार वापस आऊंगा-शपथ ग्रहण में शामिल होने.' पीएम मोदी के इस बयान को उस वक्त बीजेपी के आत्मविश्वास और चुनावी मैसेजिंग का हिस्सा माना था, लेकिन रुझानों में भी पीएम मोदी की ये भविष्यवाणी सच होती साबित हो रही है. राजनीति के जानकारों का कहना है कि पीएम मोदी की आखिरी रैली का प्रभाव कई इलाकों में देखने को मिल रहा है. विशेषकर उन सीटों पर जहां मुकाबला बेहद कड़ा था, वहीं बीजेपी और एनडीए उम्मीदवारों पर पीएम मोदी की इन रैलियां को असर देखने को मिल रहा है. 

चनपटिया की रैली का दिखा असर

बता दें कि पीएम मोदी की 9 नवंबर की चनपटिया की रैली इस चुनाव में भारी असर देखने को मिल रहा है. पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, काराकाट, शिवहर और सीमावर्ती जिलों में प्रधानमंत्री मोदी ने एक रैली की थी. जिसमें पीएम मोदी ने रोजगार, विकास, कानून-व्यवस्था और ‘स्थिर सरकार’ को मुख्य मुद्दा बनाते हुए विपक्ष पर करारा प्रहार किया था. पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया था कि बिहार में जनता डबल इंजन सरकार को ही स्थिरता के लिए जरूरी मानती है. उन्होंने कहा था कि 14 नवंबर को आने वाले नतीजे इसका प्रमाण देंगे. मतगणना के रुझानों ने साफ कर दिया कि पीएम मोदी का दावा एक मजबूत ग्राउंड रिपोर्ट पर आधारित था.

ये भी पढ़ें: Bihar Election Results 2025 LIVE updates: जदयू ने कहा- जनता ने जंगलराज और परिवारवाद की राजनीति को बिहार से धकेला, NDA का रुझानों में क्लीन स्वीप

ये भी पढ़ें: Bihar Election 2025: नतीजों से पहले उठा जश्न का माहौल, कहीं महाभोज की तैयारी तो कहीं लड्डुओं की बारिश

bihar assembly election 2025 Bihar Elections 2025 Bihar Election Results 2025
Advertisment