Bihar Election 2025: नतीजों से पहले उठा जश्न का माहौल, कहीं महाभोज की तैयारी तो कहीं लड्डुओं की बारिश

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे थोड़ी देर में आने वाले हैं. इसी उत्सुकता के बीच पूरे बिहार में चुनावी माहौल जश्न में बदलता दिख रहा है.

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे थोड़ी देर में आने वाले हैं. इसी उत्सुकता के बीच पूरे बिहार में चुनावी माहौल जश्न में बदलता दिख रहा है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Anant Singh

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे थोड़ी देर में आने वाले हैं और मतगणना की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. इसी उत्सुकता के बीच पूरे बिहार में चुनावी माहौल जश्न में बदलता दिख रहा है. गांवों में चूल्हों पर आग धधक रही है, बड़े भगौनों में दूध उबल रहा है और रसोईघरों में पूड़ियां तली जा रही हैं. लोग कहते हैं- हार से पहले हार क्यों मानें, इसलिए कई उम्मीदवार और समर्थक जीत का जश्न पहले से ही मनाने में जुट गए हैं.

Advertisment

मोकामा में महाभोज की तैयारी, अनंत सिंह का 56 भोग

मोकामा विधानसभा इस बार बाहुबलियों की भिड़ंत के लिए चर्चा में है. जदयू के अनंत सिंह और राजद की वीणा सिंह आमने-सामने हैं. लेकिन अनंत सिंह अपनी जीत के प्रति इतने आश्वस्त हैं कि उनके आवास पर महाभोज की तैयारी जोर-शोर से हो रही है.

उनके घर 10 हजार लीटर सुधा दूध मंगाया गया है जिसमें से मिठाइयां बन रही हैं. 48 हलवाई दिन-रात जुटे हुए हैं. बताया जा रहा है कि करीब 2 लाख रसगुल्ले और गुलाब जामुन तैयार किए जा रहे हैं. इतना ही नहीं, लगभग 1 लाख लोगों के लिए भव्य भोज का इंतजाम किया गया है. उनके आवास से उठती मिठाइयों की खुशबू पूरे क्षेत्र में यह संकेत दे रही है कि जश्न की तैयारी पूरी रफ्तार पर है.

बीजेपी के लड्डू भी तैयार, इतिहास के साथ स्वाद का मेल

दूसरी ओर, बीजेपी समर्थक भी अपनी जीत को लेकर उत्साहित हैं. उनके यहां 500 किलो मनेर के लड्डू ऑर्डर किए गए हैं. मनेर के ये लड्डू न सिर्फ स्वाद में लाजवाब हैं बल्कि इनका इतिहास 350 साल पुराना माना जाता है. कहा जाता है कि मुगल बादशाह आलमगीर की यात्रा के दौरान पहली बार यह लड्डू बनाए गए और तब से यह बिहार की पहचान बन गए. आज ये मिट्टी की हांडी में भरकर दूर-दूर तक भेजे जाते हैं.

नेताओं की पूजा-अर्चना, आशीर्वाद की दौड़

जश्न की तैयारियों के बीच उम्मीदवार भी भगवान की शरण में पहुंच रहे हैं. डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा मतगणना से पहले अशोकधाम स्थित इंदमनेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने जीत के लिए आशीर्वाद मांगा. नतीजों का इंतजार है, लेकिन बिहार में जश्न अभी से शुरू हो चुका है.

यह भी पढ़ें- Bihar Election 2025: मोकामा सीट पर बाहुबली VS बाहुबली, इस जाति की भूमिका रहेगी अहम, जानें क्या हैं समीकरण

Bihar News Bihar News Hindi Bihar Election 2025 Bihar Elections 2025 Bihar Election Results 2025
Advertisment