Bihar Election 2025: मोकामा सीट पर बाहुबली VS बाहुबली, इस जाति की भूमिका रहेगी अहम, जानें क्या हैं समीकरण

बिहार विधानसभा चुनाव में मोकामा सीट पर मुख्य मुकाबला बाहुबली अनंत सिंह और सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी के बीच है. अनंत सिंह और सूरजभान सिंह के बीच पुरानी अदावत रही है

बिहार विधानसभा चुनाव में मोकामा सीट पर मुख्य मुकाबला बाहुबली अनंत सिंह और सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी के बीच है. अनंत सिंह और सूरजभान सिंह के बीच पुरानी अदावत रही है

author-image
Mohit Saxena
New Update
bihar election

bihar election Photograph: (social media)

बिहार विधानसभा चुनाव में मोकामा सीट पर इस बार के चुनाव में कई उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला बाहुबली अनंत सिंह और सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी के बीच है. अनंत सिंह जेडीयू के उम्मीदवार रहे हैं. उन्होंने इस सीट से पहले भी कई बार चुनाव में जीत दर्ज की है. अनंत सिंह और सूरजभान सिंह के बीच पुरानी अदावत देखी गई है. इस चुनाव में भी ऐसे ही आसार नजर आ रहे हैं.  

Advertisment

मोकामा सीट से इस बार के चुनाव में सुरजभान सिंह खुद चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि उनकी पत्नी वीणा देवी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. सूरजभान सिंह हाल ही में आरजेडी से जुड़े हैं. उनकी पत्नी वीणा देवी मोकामा सीट से उम्मीदवार हैं. उनका मुकाबला जेडीयू के बाहुबली नेता अनंत सिंह से है जो सीट से वर्तमान में विधायक हैं. दोनों के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है.

क्या हैं जातीय समीकरण 

अनंत सिंह और सूरजभान सिंह दोनों भूमिहार जाति से हैं. भूमिहार मतदाता मोकामा में निर्णायक भूमिका में रहने वाले हैं. सूरजभान पर कई आपराधिक मामले हैं. वीणा देवी का दावा कि जैसे उन्होंने पति को सुधारा है, उसी तरह से मोकामा की तस्वीर को बदल देंगी. उन्होंने बातचीत में सीएम नीतीश कुमार के विकास मॉडल पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि बिहार में विकास सिर्फ सड़कों और फ्लाईओवरों तक सीमित है. आम लोगों के हालाता वैसे ही बने हुए हैं. वीणा देवी के अनुसार, वे बतौर सांसद कई मामले सामने लेकर आई हैं. उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों को लिखे गए पत्रों की फाइलें भी दिखाईं.

वीणा ने ऐसे किया पति का बचाव 

मोकामा विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं के बारे में बताते हुए वीणा देवी का कहना है कि 'यहां उचित शिक्षा संस्थान नहीं हैं, महिलाओं के लिए कॉलेज की सख्त जरूरत है. स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हो चुकी हैं. एक अस्पताल था जो वर्षों से पूरी तरह से बंद पड़ा हुआ है. इसके ​लिए उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को पत्र भी लिखा. मगर किसी तरह की कार्रवाई नहीं सामने आई है. पति के खिलाफ आपराधिक आरोपों पर पूछे जाने पर उनका कहना है कि ' ये काफी पुरानी बात है. हमारी शादी से पहले की बाते हैं. अब वह राजनीति में हैं.'
 

Bihar Election 2025
Advertisment