/newsnation/media/media_files/2025/11/14/bihar-assembly-election-results-2025-live-updates-vote-counting-2025-11-14-06-28-58.jpeg)
Bihar Election Results 2025 LIVE Updates
Bihar Election Results 2025 LIVE updates: बिहार चुनाव के परिणाम अब साफ होने लगे हैं. 243 सीटों वाली विधानसभा में 200 सीटों एनडीए ने जीत ली है. एनडीए ने प्रदेश में क्लीन स्वीप कर लिया है. महागठबंधन 38 सीटों पर आगे चल रही है. पिछले चुनाव के मुकाबले एनडीए को 65 से अधिक सीटें मिली हैं. वहीं, महागठबंधन को लगभग इतनी ही सीटों का नुकसान हुआ है.
2020 में 43 सीटों पर सिमटी जदयू इस बार 78 सीटों पर आगे है. यानी फिर से नीतीश सरकार इस बार सत्ता में वापसी कर रही है. 10वीं बार नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ ले सकते हैं. 91 सीटों पर भाजपा ने बढ़त बना रखी है.
इसके अलावा, बड़े चेहरों की बात करें को तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से पीछे चल रहे हैं. उनके बड़े भाई तेजप्रताप भी महुआ से पीछे है. सम्राट चौधरी तारापुर से आगे हैं.
इस बार एक भी सीट पर नहीं हुई रिवोटिंग
इस बार बिहार विधानसभा चुनाव के लिए छह और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था. दोनों चरणों में मिलाकर 67.13 प्रतिशत लोगों ने वोटिंग की. ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड है. इस रिकॉर्ड की जानकारी खुद चुनाव आयोग ने दी है. आयोग ने बताया कि इस बार किसी भी सीट पर दोबारा वोटिंग की जरूरत नहीं पड़ी. जबकि, 2015 में दो बार और 2020 में तीन बार दोबारा मतदान हुए थे.
Watch Vote Counting Live
पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने की वोटिंग
इस बार महिला मतदाताओं ने रिकॉर्ड वोटिंग की है, आसान भाषा में बताएं तो महिलाओं ने इस बार पुरुषों से ज्यादा वोट डाला है. आयोग के अनुसार, 71.78 महिलाओं ने इस बार वोट डाला तो वहीं सिर्फ 62.58 प्रतिशत पुरुषों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
बिहार में सबसे पहले किस सीट का परिणाम आएगा
बिहार के शेखपुरा जिले के बरबीघा विधानसभा में बूथों की संख्या सबसे कम है. इसलिए कहा जा रहा है कि सबसे पहले वहीं के परिणाम आएंगे. जहां तक पटना की बात है तो यहां की सबसे हॉट सीट मोकामा का रिजल्ट सबसे पहले आएगा.
ये भी पढ़ें- Alinagar Election Result 2025 LIVE Updates: अलीनगर सीट से मैथिली ठाकुर आगे, आरजेडी नेता विनोद मिश्रा को दे रहीं टक्कर
- Nov 14, 2025 22:42 IST
कैमूर में वोटिंग सेंटर पर हंगामा, पुलिसकर्मी और समर्थकों के बीच झड़प!
बिहार के कैमूर में शुक्रवार की शाम को वोटिंग सेंटर के बाहर जमकर हंगामा हुआ, यहां प्रत्याशी के समर्थक और पुलिस के बीच झडंप हो गई, जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.
- Nov 14, 2025 21:56 IST
हार पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने क्या कहा?
हम बिहार की जनता के फ़ैसले का सम्मान करते हुए, ऐसी ताक़तों के खिलाफ़ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे जो संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर, लोकतंत्र को कमज़ोर करने में जुटी हैं. हम चुनाव के परिणामों का गहराई से अध्ययन करेंगे और नतीजों के कारणों को समझने के बाद विस्तृत बात रखेंगे. बिहार में जिन मतदाताओं ने महागठबंधन का साथ दिया है, उनके हम तहे दिल से आभारी है. कांग्रेस के हर कार्यकर्ता से कहना चाहता हूं कि आपको हतोत्साहित होने की ज़रूरत नहीं. आप हमारी आन-बान-शान है. आपकी कड़ी मेहनत हमारी ताकत है. हम जनता को जागरूक करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. जनता के बीच रहकर संविधान और लोकतंत्र को बचाने का संघर्ष जारी रखेंगे. यह लड़ाई लंबी है - और हम इसे पूरी निष्ठा, साहस और सत्य के साथ लड़ेंगे.- मल्लिकार्जुन खड़गे
- Nov 14, 2025 21:51 IST
करारी हार पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रतिक्रिया
मैं बिहार के उन करोड़ों मतदाताओं का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने महागठबंधन पर अपना विश्वास जताया.बिहार का यह परिणाम वाकई चौंकाने वाला है. हम एक ऐसे चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सके, जो शुरू से ही निष्पक्ष नहीं था., यह लड़ाई संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की है. कांग्रेस पार्टी और INDIA गठबंधन इस परिणाम की गहराई से समीक्षा करेंगे और लोकतंत्र को बचाने के अपने प्रयासों को और अधिक प्रभावी बनाएंगे. - राहुल गांधी
- Nov 14, 2025 21:47 IST
बिहार जेडीयू अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा जीत पर क्या कहा?
बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत पर, बिहार जेडीयू अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा, "मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा, एनडीए के सभी घटक दलों और बिहार की जनता का आभार व्यक्त करता हूं. सुशासन और विकास के नाम पर यह जनादेश देने के लिए मैं बिहार की सभी जनता का अभिनंदन करता हूं."
उन्होंने आगे कहा, "क्या विपक्ष के पास कहने के लिए कुछ है? क्या यह कोई मुद्दा है? विपक्ष मुद्दों से जूझ रहा है. हमने हमेशा कहा है कि हमारा एकमात्र संकल्प 2025 में नीतीश कुमार को वापस लाना है. हम इसी संकल्प के साथ आगे बढ़े और बिहार की जनता ने इसे स्वीकार किया है. हम, हमारे नेता, काम में विश्वास करते हैं और काम करते रहेंगे. वोट की राजनीति करने वालों का क्या हुआ, यह तो सभी जानते हैं..."
- Nov 14, 2025 21:08 IST
एनडीए की जीत पर क्या बोले- पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव
एनडीए की बिहार चुनाव जीतने पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "मैं बिहार की जनता के फैसले का सम्मान करता हूं... क्या अब रोजगार का मुद्दा रहेगा?... क्या यही जनता का जनादेश था?... ये हम सबकी जिम्मेदारी थी... नीतीश कुमार के विचार भाजपा के विचारों से मेल नहीं खाते..."
- Nov 14, 2025 21:07 IST
बिहार की जीत के बाद ममता बनर्जी को नींद नहीं आएगी- योगेंद्र चंदोलिया
बिहार में एनडीए की जीत पर भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा, "प्रधानमंत्री ने लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा कि बिहार से पश्चिम बंगाल तक गंगा बहती है और बंगाल का जंगल राज 2026 में खत्म हो जाएगा। आज ममता दीदी को नींद नहीं आएगी."
#WATCH | Delhi: On the NDA's victory in Bihar, BJP MP Yogendra Chandoliya says, "The Prime Minister expressed gratitude to the people and said that Ganga flows from Bihar to West Bengal, and Bengal's jungle raj will end in 2026. Today Mamata Didi won't get any sleep." pic.twitter.com/eZ2pAMbRx6
— ANI (@ANI) November 14, 2025 - Nov 14, 2025 21:06 IST
दानापुर सीट पर रामकृपाल यादव ने भी दर्ज की जीत, जानें क्या कहा
दानापुर विधानसभा सीट जीतने पर बीजेपी नेता रामकृपाल यादव काफी उत्साहित दिखे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि "मैं उन महिलाओं के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूं जिन्होंने इतना बड़ा योगदान दिया और न केवल मुझे बल्कि पूरे बिहार को आशीर्वाद दिया..."
- Nov 14, 2025 20:09 IST
महुआ सीट से तेज प्रताप की करारी हार- 51 हजार वोटों से मिली शिकस्त
आरजेडी से निष्कासित होने के बाद अपनी नई पार्टी बनाने वाले लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को करारी हार का सामना करना पड़ा है. महुआ सीट पर उन्हें एलजेपी के संजय कुमार सिंह ने 51938 वोटों से हराया है. खास बात यह है कि यहां पर तेज प्रताप तीसरे नंबर पर रहे.
- Nov 14, 2025 19:07 IST
हरियाणा में चुनाव हुआ तो लोगों ने मुहतोड़ जवाब दिया- अध्यक्ष जेपी नड्डा
हमारी लोकसभा चुनाव में सीटें कम हुई थी लेकिन हरियाणा में चुनाव हुआ तो लोगों ने मुहतोड़ जवाब दिया. ठीक इसी तरह से महाराष्ट्र में भी हुआ.- भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा
- Nov 14, 2025 19:03 IST
विकास बनाम जंगलराज का चुनाव था- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा
बिहार विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देशवासियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने प्रंचड जनादेश दिया है. उसके लिए हम सभी कार्यकर्ता का धन्यवाद करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि ये स्पष्ट है, ये सुनामी है. - Nov 14, 2025 18:51 IST
बीजेपी हेड ऑफिस पहुंचें पीएम मोदी
बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित बीजेपी हेड ऑफिस पहुंचें.
- Nov 14, 2025 18:32 IST
बिहार में प्रचंड जीत पर नीतीश कुमार ने क्या कहा?
बिहार विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रिएक्शन आया सामने है. बिहार विधान सभा चुनाव-2025 में राज्यवासियों ने हमें भारी बहुमत देकर हमारी सरकार के प्रति विश्वास जताया है. इसके लिए राज्य के सभी सम्मानित मतदाताओं को मेरा नमन, हृदय से आभार एवं धन्यवाद.
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को उनसे मिले सहयोग के लिए उनका नमन करते हुए हृदय से आभार एवं धन्यवाद.
NDA गठबंधन ने इस चुनाव में पूरी एकजुटता दिखाते हुए भारी बहुमत हासिल किया है. इस भारी जीत के लिए एन॰डी॰ए॰ गठबंधन के सभी साथियों- श्री चिराग पासवान जी, श्री जीतन राम मांझी जी एवं श्री उपेन्द्र कुशवाहा जी को भी धन्यवाद एवं आभार.
आप सबके सहयोग से बिहार और आगे बढ़ेगा तथा बिहार देश के सबसे ज्यादा विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल होगा.बिहार विधान सभा चुनाव-2025 में राज्यवासियों ने हमें भारी बहुमत देकर हमारी सरकार के प्रति विश्वास जताया है। इसके लिए राज्य के सभी सम्मानित मतदाताओं को मेरा नमन, हृदय से आभार एवं धन्यवाद।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) November 14, 2025
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को उनसे मिले सहयोग के लिए उनका नमन करते हुए हृदय… - Nov 14, 2025 18:24 IST
भाजपा मुख्यालय पहुंच रहे हैं बीजेपी के दिग्गज
बिहार में प्रचंड जीत के बाद गृह मंत्री अमित शाह, डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा दिल्ली स्थित बीजेपी हेड ऑफिस पहुंचें. वहीं, कुछ ही देर में पीएम मोदी पहुंचने वाले हैं.
- Nov 14, 2025 18:20 IST
भोजपुरी एक्टर और राजेडी नेता खेसारी लाल यादव गए हार
भोजपुरी एक्टर और राजेडी नेता खेसारी लाल यादव छपरा से चुनाव हार गए हैं.
- Nov 14, 2025 17:47 IST
"सुशासन की जीत हुई है, विकास की जीत हुई है"- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
बिहार में ऐतिहासिक जीत के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) बिहार में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के लिए तैयार है.
सुशासन की जीत हुई है. विकास की जीत हुई है. जन-कल्याण की भावना की जीत हुई है. सामाजिक न्याय की जीत हुई है.बिहार के मेरे परिवारजनों का बहुत-बहुत आभार, जिन्होंने 2025 के विधानसभा चुनावों में एनडीए को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व जीत का आशीर्वाद दिया है. यह प्रचंड जनादेश हमें जनता-जनार्दन की सेवा करने और बिहार के लिए नए संकल्प के साथ काम करने की शक्ति प्रदान करेगा.
सुशासन की जीत हुई है।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 14, 2025
विकास की जीत हुई है।
जन-कल्याण की भावना की जीत हुई है।
सामाजिक न्याय की जीत हुई है।
बिहार के मेरे परिवारजनों का बहुत-बहुत आभार, जिन्होंने 2025 के विधानसभा चुनावों में एनडीए को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व जीत का आशीर्वाद दिया है। यह प्रचंड जनादेश हमें… - Nov 14, 2025 17:42 IST
प्रचंड जीत के बाद जश्न मनाते दिखे बीजेपी नेता
बिहार में प्रचंड जीत के बाद पटना स्थित पार्टी कार्यालय में जश्न मनाते भाजपा नेताओं ने शक्ति प्रदर्शन किया.
#WATCH | Patna, Bihar: BJP leaders display a show of strength as they celebrate at the party office in Patna
— ANI (@ANI) November 14, 2025
The National Democratic Allaince (NDA) is set to secure a historic win in Bihar#BiharElection2025pic.twitter.com/apidLRTuQ6 - Nov 14, 2025 17:26 IST
ऐतिहासिक जीत पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने क्या कहा?
बिहार में ऐतिहासिक जीत पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे कहा, "बिहार की जनता प्रधानमंत्री मोदी को चाहती है. कांग्रेस को एक भी सीट मिलेगी या नहीं, यह बड़ा सवाल है. ऑपरेशन सिंदूर और SIR के बाद यह पहला चुनाव था. जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया और जिस तरह से हमने गांव, गरीब, महिलाओं और किसानों के लिए काम किया है, यह उस पर मुहर है."
- Nov 14, 2025 17:09 IST
जीत पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने क्या कहा?
बिहार चुनाव में प्रचंड जीत पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "...आज बिहार की जनता ने विकास, प्रधानमंत्री मोदी और एनडीए को प्रचंड बहुमत देकर अपनी मुहर लगाई है. लोग अब काम के आधार पर वोट देते हैं... जनता ने प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा किया है और वहां एक बार फिर एनडीए की सरकार बनाई है. मैं बिहार की जनता का आभार व्यक्त करता हूं. उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और जहां भी चुनाव होने हैं, लोग कांग्रेस के झूठ और छल को नकारने के लिए तैयार हैं."
- Nov 14, 2025 16:56 IST
नीतीश कुमार एक शेर हैं- केंद्रीय मंत्री ललन सिंह
केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह कहा, "... जनता ने विकास पर और अगले पांच साल में इसे बढ़ाने पर मुहर लगाई है. नीतीश कुमार एक शेर हैं. नतीजों ने साफ कर दिया है कि एनडीए यह चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ रहा था और जनता ने उनके काम की वजह से उन्हें भारी जनादेश दिया है."
#WATCH | Patna | Union Minister Rajiv Ranjan (Lalan) Singh says, "... The public has put a stamp on development and on increasing it in the next five years. Nitish Kumar is a tiger. The results have made it clear that the NDA was contesting this election under the leadership of… pic.twitter.com/J3xuiuDz2V
— ANI (@ANI) November 14, 2025 - Nov 14, 2025 16:55 IST
प्रचंड जीत पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने क्या कहा?
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के जीत पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि बिहार के लोगों ने एक मजबूत और एक ऐतिहासिक फैसला लिया है. उन्होंने डबल इंजन वाली सरकार पर भरोसा जताया है.
- Nov 14, 2025 16:51 IST
पटना आवास पर परिवार के साथ जश्न मनाते दिखे चिराग पासवान
बिहार विधानसभा में प्रचंड जीत के बाद केंद्रीय मंत्री और लोजपा-रामविलास पासवान के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान बिहार के पटना में अपने परिवार और पार्टी नेताओं के साथ जश्न मनाते हुए नजर आए. उनकी पार्टी ने अब तक एक सीट जीती है और 18 सीटों पर आगे चल रही है.
#WATCH | Union Minister and LJP-Ram Vilas Paswan National President Chirag Paswan celebrates with his family and party leaders in Patna, Bihar
— ANI (@ANI) November 14, 2025
His party has so far won one seat and is leading on 18 seats. The National Democratic Allaince (NDA) is set to secure a historic win in… pic.twitter.com/73x2VoHi5S - Nov 14, 2025 16:44 IST
राजद नेता तेजस्वी यादव राघोपुर से जीते
बिहार विधानसभा चुनाव में राजद नेता तेजस्वी यादव राघोपुर से जीते
- Nov 14, 2025 16:41 IST
NDA की जीत पर क्या बोले जेपी नड्डा?
भाजपा नेता जेपी नड्डा ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि जनता ने एनडीए के सुशासन को स्वीकार किया है. बिहार की जनता ने डबल इंजन वाली सरकार पर अपना भरोसा जताया है. उन्होंने बिहार की जनता को शत्-शत् नमन किया है.
- Nov 14, 2025 16:36 IST
बिहार विधानसभा चुनाव नतीजों पर गृह मंत्री अमित शाह का सामने आया रिएक्शन
बिहार विधानसभा 2025 में एनडीए में प्रचंड जीत हासिल की है. इस जीत के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का रिएक्शन सामने आया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "...मैं बिहार की जनता और विशेषकर हमारी माताओं-बहनों को विश्वास दिलाता हूं कि जिस आशा और विश्वास के साथ आपने एनडीए को यह जनादेश दिया है, मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार इसे और भी अधिक समर्पण के साथ पूरा करेगी..."
"बिहार की जनता का एक-एक वोट भारत की सुरक्षा और संसाधनों से खिलवाड़ करने वाले घुसपैठियों और उनके समर्थकों के विरुद्ध मोदी सरकार की नीति में विश्वास का प्रतीक है. वोट बैंक के लिए घुसपैठियों को संरक्षण देने वालों को जनता ने करारा जवाब दिया है. बिहार की जनता ने पूरे देश का मूड बता दिया है कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण अनिवार्य है और इसके विरुद्ध राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है. इसीलिए, राहुल गांधी के नेतृत्व में, कांग्रेस पार्टी आज बिहार में सबसे निचले पायदान पर पहुंच गई है."
Union Home Minister Amit Shah tweets, "...I assure the people of Bihar and especially our mothers and sisters that with the hope and trust with which you have given this mandate to the NDA, under the leadership of Modi ji, the NDA government will fulfill it with even greater… pic.twitter.com/ubxBgBLPys
— ANI (@ANI) November 14, 2025 - Nov 14, 2025 16:21 IST
सांसद रवि कृष्ण ने बिहार विधानसभा 2025 में एनडीए की भारी जीत पर दी बधाई
बिहार में एनडीए की भारी जीत पर भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, "...मैं बिहार की जनता को मोदी और नीतीश कुमार पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे. लोगों ने ऐतिहासिक संख्या में मतदान किया. महिलाओं और पहली बार वोट देने वालों ने बंपर वोटिंग की है. यह एक अद्भुत परिणाम है. लोगों ने अपने सम्मान, अपनी संस्कृति और जंगल राज को खत्म करने के लिए वोट दिया. मैं लोगों का जितना धन्यवाद करूं कम है. हमारी सारी थकान दूर हो गई है. यह कोई सामान्य जीत नहीं है. बिहार की जनता ने अपने भविष्य के लिए वोट दिया है..."
#WATCH | Mumbai: On NDA heading towards a landslide victory in Bihar, BJP MP Ravi Kishan says, "... I want to thank the people of Bihar for believing in Modi and Nitish Kumar. Nitish Kumar will be the CM once again. People voted in historic numbers. Women and first-time voters… pic.twitter.com/uGHGfxZuLl
— ANI (@ANI) November 14, 2025 - Nov 14, 2025 16:17 IST
नीतीश कुमार ने एनडीए नेताओं के साथ बुलाई बैठक
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत तय हो गई है. एनडीए ने 200 सीटों के साथ दोहरा शतक लगा दिया है. इस ऐतिहासिक जीत के बाद नीतीश कुमार ने एनडीए के सभी नेताओं के साथ बैठक बुलाई है. - Nov 14, 2025 14:17 IST
दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने एनडीए की जीत पर जताई खुशी
#WATCH | #BiharElection2025 | दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "बिहार की जनता को ढेर सारी बधाई कि उन्होंने अपने लिए विकास का पथ चुना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार जिस तरीके से प्रगति की राह पर चला था आगे वो रास्ता और प्रशस्त होने वाला है। बिहार की जीत… pic.twitter.com/XNGTbkbCpU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2025 - Nov 14, 2025 14:16 IST
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने आलाकमान को दिया जीत का श्रेय
#WATCH दिल्ली: #BiharAssemblyElections | बिहार में एनडीए के बहुमत के आंकड़े को पार करने पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "मैं बिहार की जनता, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रणनीतियों और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के संगठन कौशल को बधाई… pic.twitter.com/VXpguoz4wz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2025 - Nov 14, 2025 14:15 IST
जश्न में डूबे भाजपा कार्यकर्ता
#WATCH पटना, बिहार: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की बढ़त बरकरार रहने पर भाजपा समर्थक जश्न मना रहे हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2025
एनडीए 197 सीटों (BJP 89, JDU 79, LJP(RV) 21, HAMS 4, RLM 4) पर आगे चल रहा है, मतगणना जारी है। pic.twitter.com/VJdpQV5WRM - Nov 14, 2025 14:05 IST
Bihar Election Results 2025 LIVE updates: एनडीए 200 के पार, प्रचंड बहुमत, महागठबंधन के लिए अर्धशतक लगाना भी मुश्किल
Bihar Election Results 2025 LIVE updates: मतगणना जारी है और एनडीए 200 के पार पहुंच गया है. कुल 243 सीटों में से 202 पर बढ़त बनाए हुए है. भाजपा 91 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं जद(यू) 81, लोजपा (रालोद) 21, हम(एस) 5, रालोद 4 पर आगे है.
- Nov 14, 2025 13:27 IST
मैथिली ठाकुर ने जताई खुशी
#WATCH | #BiharElection2025 | Singer and BJP candidate Maithili Thakur, who is leading from Alinagar, says, "I am very happy that people have shown trust in me. This is not just my victory. This victory is theirs too... The work that Nitish Kumar has done for women has helped me… pic.twitter.com/76KCHav17g
— ANI (@ANI) November 14, 2025 - Nov 14, 2025 13:26 IST
Bihar Election Results 2025 LIVE updates: सुधाशुं त्रिवेदी ने विपक्ष पर साधा निशाना
#WATCH | Delhi: On #BiharElection2025, BJP MP Sudhanshu Trivedi says, "After crossing 150 and 175 seats, we're now moving towards 200...I would like to quote a line of Kabir Das for Congress, they should understand that "Bura jo dekhan main chala, bura na milya koi. Jo mann khoja… pic.twitter.com/F1aoMtxoo4
— ANI (@ANI) November 14, 2025 - Nov 14, 2025 13:25 IST
बिहार चुनाव पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद
#WATCH | Lucknow, Uttar Pradesh: On #BiharElection2025, Union Minister Jitin Prasada says, "The trends show that people have given a clear majority to NDA...It shows people of the country and Bihar are with PM Modi..." pic.twitter.com/g33PNMWzxo
— ANI (@ANI) November 14, 2025 - Nov 14, 2025 13:24 IST
काराकाट से ज्योति सिंह लगातार पीछे
काराकाट सीट से पवन सिंह की पत्नी लगातार पीछे चल रही हैं. वे यहां निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं
- Nov 14, 2025 12:27 IST
जदयू ने किया पोस्ट
रुझानों में एनडीए की बंपर जीत के बाद जदयू ने एक्स पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जंगलराज, भ्रष्टाचार, विपक्ष के अहंकार और परिवारवाद को बिहार की राजनीति की सीमा से बाहर निकाल दिया है. यही सुशासन का असली प्रभाव है. यही बिहार का आत्मविश्वास है.
नीतीश कुमार ने जंगलराज, भ्रष्टाचार, परिवारवाद और विपक्ष के अहंकार, इन सबको बिहार की राजनीति की सीमा के बाहर धकेल दिया है।
— Janata Dal (United) (@Jduonline) November 14, 2025
यही है सुशासन का असली प्रभाव, और यही है बिहार का आत्मविश्वास।@NitishKumar#Bihar#NitishKumar#JDU#JanataDalUnited#25Se30FirSeNitishpic.twitter.com/5WBXdSyuFh - Nov 14, 2025 11:20 IST
Bihar Election Results 2025 LIVE updates: केंद्रीय मंत्री बोले- नीतीश ही बनेंगे सीएम
#WATCH गया, बिहार: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "ये अप्रत्याशित नहीं है। हमने पहले से ही कहा था। हमने कहा था कि प्रचंड बहुमत से NDA की सरकार बनेगी और नीतीश कुमार ही हमारे मुख्यमंत्री होंगे। ये कोई नई बात नहीं हुई। हम उसी दिशा में जा रहे हैं। किसी भी स्थिति में हम 160 से… pic.twitter.com/pgSeP5vGdG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2025 - Nov 14, 2025 11:19 IST
क्या बोले गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि एक तरफ लालू यादव, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का नेतृत्व है, जो जेल-बेल, जंगलराज और लूटपाट का प्रतीक है. वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी और नीतीश कुमार का नेतृत्व है, जो अमन, चैन और शांति का प्रतीक है.
#WATCH दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "...एक तरफ लालू यादव, राहुल गांधी, तेजस्वी का नेतृत्व है जो जेल और बेल, भ्रष्टाचार, जगंलराज, लूट के प्रतीक है और बिहार की जनता ने अमन चैन शांति के लिए वोट दिया है.. और इधर नेतृत्व है पीएम… pic.twitter.com/5s0swOKq7J
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2025 - Nov 14, 2025 10:40 IST
सिर्फ 916 वोटों से आगे तेजस्वी
/newsnation/media/post_attachments/4ebdd641-b0f.png)
- Nov 14, 2025 10:37 IST
Bihar Election Results 2025 LIVE updates: एनडीए 178 सीटों पर आगे, इंडिया 61 पर
/newsnation/media/post_attachments/84595c04-e19.png)
- Nov 14, 2025 10:32 IST
कौन आगे-कौन पीछे
- राघोपुर से RJD के तेजस्वी यादव आगे
- महुआ से JJD के तेजप्रताप पीछे
- रघुनाथपुर से RJD के ओसामा शहाब आगे
- सरायरंजन से JDU के विजय चौधरी आगे
- दानापुर से बाहुबली और RJD प्रत्याशी रीतलाल यादव आगे
- छपरा से भोजपुरी एक्टर और RJD प्रत्याशी खेसारी लाल आगे
- Nov 14, 2025 10:31 IST
Bihar Election Results 2025 LIVE updates: तेजस्वी 893 वोटों से आगे
#BiharElection2025 | 1/30 राउंड की गिनती के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव राघोपुर से 893 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं। pic.twitter.com/1gSvqnaZnd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2025 - Nov 14, 2025 10:13 IST
Bihar Election Results 2025 LIVE updates: देखें पार्टीवार आंकड़े
/newsnation/media/post_attachments/437e1acc-62e.png)
- Nov 14, 2025 10:12 IST
एनडीए को बहुमत
/newsnation/media/post_attachments/a3554c90-c0b.png)
- Nov 14, 2025 10:08 IST
Bihar Election Results 2025 LIVE updates: 10.08 बजे तक ऐसा है आकंड़ा
Bihar Election Results 2025 LIVE updates: एनडीए 162 और इंडिया 77 सीटों पर आगे है.
- Nov 14, 2025 10:02 IST
जदयू आगे, भाजपा पीछे
/newsnation/media/post_attachments/25bd38ef-3e1.png)
- Nov 14, 2025 09:49 IST
Bihar Election Results 2025 LIVE updates: 243 सीटों के रूझान आए
Bihar Election Results 2025 LIVE updates: 243 सीटों के रुझान आ गए हैं. एनडीए 158 सीटों पर आगे है. वहीं महागठबंधन 80 सीटों पर आगे है. अन्य पांच सीटों पर आगे है.
- Nov 14, 2025 09:46 IST
Bihar Election Results 2025 LIVE updates: जदयू नेता का तेजस्वी पर पलटवार
Bihar Election Results 2025 LIVE updates: जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने तेजस्वी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जनता तय करेगी कि सत्ता में किसे बैठना है. आप जबरदस्ती तो नहीं बैठ सकते न. आपकी भाषा सही नहीं है. लोकतंत्र में ऐसा नहीं होता.
#WATCH पटना (बिहार): जदयू राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने महागठबंधन के सीएम चेहरे और राघोपुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव के बयान पर कहा, '...जनता तय करेगी किसे सत्ता में बैठाना है आप जो भाषा बोल रहे हैं कि जबरदस्ती जाकर बैठ जाएंगे। ऐसा लोकतंत्र में… pic.twitter.com/BewuvnUGWC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2025 - Nov 14, 2025 09:36 IST
Bihar Election Results 2025 LIVE updates: चुनाव आयोग की वेबसाइट में भी एनडीए आगे
#BiharElection2025 | NDA leading on 12 seats (BJP 7, JD(U) 3, LJP(RV) on 2) and Mahagathbandhan leading on 4 seats (Congress and RJD 2 each) as per the early trends of Election Commission. Counting of votes continues. pic.twitter.com/LDH52kMS88
— ANI (@ANI) November 14, 2025 - Nov 14, 2025 09:35 IST
मोकामा से अनंत सिंह आगे
ईसीआई की वेबसाइट के अनुसार, एनडीए उम्मीदवार अनंत सिंह आगे हैं. वे मोकामा से जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.
- Nov 14, 2025 09:22 IST
एनडीए शुरुआती रुझानों में आगे
138 सीटों पर एनडीए आगे है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us