Alinagar Election Result 2025 LIVE Updates: क्या मैथिली ठाकुर जीत पाएंगी अलीनगर का दिल? यहां जानिए ताजा अपडेटस

Alinagar Vidhansabha Chunav Result 2025 LIVE Updates, Maithili Thakur: Alinagar Vidhansabha Chunav Result 2025 LIVE Updates, Maithili Thakur: बिहार विधानसभा चुनाव में हर किसी का ध्यान अलीनगर सीट पर है. एक तरफ जहां इस सीट पर आरजेडी के अनुभवी नेता विनोद मिश्रा हैं तो दूसरी तरफ पहला चुनाव लड़ रहीं मैथिली ठाकुर हैं.

Alinagar Vidhansabha Chunav Result 2025 LIVE Updates, Maithili Thakur: Alinagar Vidhansabha Chunav Result 2025 LIVE Updates, Maithili Thakur: बिहार विधानसभा चुनाव में हर किसी का ध्यान अलीनगर सीट पर है. एक तरफ जहां इस सीट पर आरजेडी के अनुभवी नेता विनोद मिश्रा हैं तो दूसरी तरफ पहला चुनाव लड़ रहीं मैथिली ठाकुर हैं.

author-image
Uma Sharma
एडिट
New Update
Bihar Election Results 2025 LIVE updates Maithili Thakur Alinagar seat counting chunav natije

Alinagar Vidhansabha Chunav Result 2025 LIVE Updates, Maithili Thakur: बिहार के दरभंगा जिले की अलिनगर विधानसभा सीट इस बार एक दिलचस्प चुनावी मुकाबले का गवाह बनेगी. इस सीट पर 25 साल की युवा बीजेपी उम्मीदवार और लोक गायिका मैथिली ठाकुर, 63 साल के अनुभवी आरजेडी नेता विनोद मिश्रा को चुनौती देंगी. यह मुकाबला पीढ़ियों के अंतर को भी दर्शाता है, जहां एक नई पीढ़ी की उम्मीदवार, एक पुराने और अनुभवी नेता को टक्कर दे रही हैं.

Advertisment

युवा चेहरा, नई उम्मीदें

मैथिली ठाकुर, जो एक मशहूर लोक गायिका हैं, इस चुनाव में बीजेपी के टिकट पर मैदान में हैं. अगर वो इस चुनाव में जीत जाती हैं, तो वो बिहार विधानसभा की सबसे कम उम्र की विधायक बन सकती हैं. उनका युवा और ताजगी से भरा चेहरा उन्हें खास पहचान दिलाता है, और वो युवा वोटरों के बीच आकर्षण का केंद्र बन सकती हैं.

विनोद मिश्रा- अनुभवी नेता की चुनौती

वहीं, 63 साल के विनोद मिश्रा, जो आरजेडी के वरिष्ठ नेता हैं अपने अनुभव और पार्टी के समर्थन के साथ इस सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं. मिश्रा को पार्टी की पूरी उम्मीद है, और उनका वर्षों का राजनीतिक अनुभव इस मुकाबले में एक अहम फैक्टर हो सकता है.

जन सुराज पार्टी के बिप्लव कुमार चौधरी भी मैदान में

इस सीट पर जन सुराज पार्टी के बिप्लव कुमार चौधरी भी मैदान में हैं. बिप्लव ने जन सुराज पार्टी से अपना पहला चुनावी अनुभव शुरू किया है. यह देखना दिलचस्प होगा कि वह किस हद तक इस मुकाबले को प्रभावित कर पाते हैं.

Watch Live

p>

  • Nov 14, 2025 08:49 IST

    Alinagar Vidhansabha Chunav Result 2025 LIVE Updates, Maithili Thakur: अलीनगर शीट से मैथिली ठाकुर आगे चल रहीं हैं.

    Alinagar Vidhansabha Chunav Result 2025 LIVE Updates, Maithili Thakur: अलीनगर शीट से मैथिली ठाकुर आगे चल रहीं हैं. 



  • Nov 14, 2025 08:19 IST

    बिहार की जनता करेगी फैसला

    दोपहर तक साफ हो जाएगा कि बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बन रही है या फिर बिहार की जनता ने बदलाव के लिए वोट किया है और तेजस्वी यादव सत्ता संभालेंगे.



  • Nov 14, 2025 08:12 IST

    उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

    राज्य के 38 जिलों के सभी 243 निर्वाचन क्षेत्रों के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज होगा. 



  • Nov 14, 2025 08:04 IST

    शुरू हो गई मतगणना

    बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है और कुछ ही देर में रुझान मिलने शुरू हो जाएंगे. 



  • Nov 14, 2025 07:58 IST

    Alinagar Vidhansabha Chunav Result 2025 LIVE Updates, Maithili Thakur: सबसे कम उम्र की विधायक

    Alinagar Vidhansabha Chunav Result 2025 LIVE Updates, Maithili Thakur: मैथिली ठाकुर अगर अलिनगर विधानसभा सीट से चुनाव जीत जाती हैं, तो वो बिहार विधानसभा की सबसे कम उम्र की विधायक बन सकती हैं.



  • Nov 14, 2025 07:18 IST

    अलिनगर विधानसभा सीट

    दरभंगा जिले की अलिनगर विधानसभा सीट से 63 साल के अनुभवी आरजेडी नेता विनोद मिश्रा को चुनौती दे रहीं मैथिली ठाकुर.

     

     

     



Bihar Assembly elections 2025 Maithili Thakur Bihar Elections 2025 Bihar Election Results 2025 Alinagar Vidhansabha Chunav
Advertisment