/newsnation/media/media_files/2025/11/14/bihar-election-2025-11-14-05-40-38.jpeg)
Chapra Election Result 2025 Highlights, Khesari Lal Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणामों में सबसे अधिक ध्यान छपरा सीट पर रहा, ये राज्य की 243 सीटों में से एक महत्वपूर्ण और हॉट सीट मानी जाती है. वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में छपरा सीट पर शुरुआत से ही दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है. इस सीट पर RJD ने भोजपुरी गायक और अभिनेता शत्रुघ्न यादव उर्फ़ खेसारी लाल यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है, लेकिन शुरुआती रुझानों में उनका जादू चलता हुआ नजर नहीं आ रहा. दूसरी ओर BJP उम्मीदवार छोटी कुमारी ने शुरुआत से ही बढ़त बना रखी है.
कुछ नहीं कर पाया खेसारी का स्टारडम
छपरा सीट इस बार इसलिए भी चर्चा में रही क्योंकि RJD ने यहां अपने उम्मीदवार को मजबूत करने के लिए भोजपुरी इंडस्ट्री की बड़ी पहचान शत्रुघ्न यादव उर्फ़ खेसारी लाल यादव को मैदान में उतारा था. हालांकि, शुरुआती रुझान बता रहे हैं कि स्टारडम इस बार मतदाताओं को प्रभावित नहीं कर पाया. BJP की छोटी कुमारी की बढ़त यह भी दिखाती है कि स्थानीय मुद्दे और संगठनात्मक मजबूती स्टार प्रचार पर भारी पड़ रहे हैं.
Watch Live
- Nov 14, 2025 13:28 IST
Chapra Vidhansabha Chunav Result 2025 LIVE Updates: छपरा सीट पर खेसारी लाल यादव, छोटी कुमारी से पीछे, क्या अपनी सीट हार रहे हैं एक्टर!
Chapra Vidhansabha Chunav Result 2025 LIVE Updates: बिहार में चुनाव की गिनती शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों में भाजपा और एनडीए ने कमाल कर दिया है.भाजपा जहां 90 सीटों पर आगे हैं तो वहीं जदयू 81 सीटों पर आगे है. महागठबंधन का हाल तो बुरा चल है. इस बीच भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर और सिंगर खेसारी यादव के परिणामों ने सभी को चौंका दिया है. वे अपनी सीट पर पीछे चल रहे हैं. भाजाप की छोटी कुमारी छपरा विधानसभा सीट से आगे चल रही हैं.
- Nov 14, 2025 12:08 IST
Chapra Vidhansabha Chunav Result 2025 LIVE Updates: खेसारी लाल यादव पीछे, छोटी कुमारी आगे
Chapra Vidhansabha Chunav Result 2025 LIVE Updates: चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार छपरा सीट से उम्मीदवार खेसारी लाल यादव पीछे चल रहे हैं. वहीं बीजेपी की उम्मीदवार छोटी कुमारी आगे चल रही हैं.
- Nov 14, 2025 10:38 IST
Chapra Vidhansabha Chunav Result 2025 LIVE Updates: छपरा से बीजेपी की छोटी कुमारी आगे
Chapra Vidhansabha Chunav Result 2025 LIVE Updates: 1/27 राउंड की गिनती के बाद छपरा से बीजेपी की छोटी कुमारी 974 वोटों से आगे चल रही हैं. खेसारी लाल यादव पीछे चल रहे हैं.
#BiharElection2025 | BJP's Chhoti Kumari leading from Chapra with a margin of 974 votes after round 1/27 of counting. RJD's Shatrughan Yadav (Khesari Lal Yadav) trailing. pic.twitter.com/OQTkV0EP3C
— ANI (@ANI) November 14, 2025 - Nov 14, 2025 10:33 IST
Chapra Vidhansabha Chunav Result 2025 LIVE Updates, Khesari Lal Yadav: रुझानों में खेसारी लाल यादव आगे
Chapra Vidhansabha Chunav Result 2025 LIVE Updates, Khesari Lal Yadav: खेसारी लाल यादव छपरा विधानसभा सीट से आगे.
- Nov 14, 2025 08:47 IST
Chapra Vidhansabha Chunav Result 2025 LIVE Updates, Khesari Lal Yadav: छपरा शीट से खेसारी लाल यादव पीछे.
Chapra Vidhansabha Chunav Result 2025 LIVE Updates, Khesari Lal Yadav: छपरा शीट से खेसारी लाल यादव पीछे.
- Nov 14, 2025 08:19 IST
बिहार की जनता करेगी फैसला
दोपहर तक साफ हो जाएगा कि बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बन रही है या फिर बिहार की जनता ने बदलाव के लिए वोट किया है और तेजस्वी यादव सत्ता संभालेंगे.
- Nov 14, 2025 08:12 IST
उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
राज्य के 38 जिलों के सभी 243 निर्वाचन क्षेत्रों के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज होगा.
- Nov 14, 2025 08:04 IST
शुरू हो गई मतगणना
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है और कुछ ही देर में रुझान मिलने शुरू हो जाएंगे.
- Nov 14, 2025 07:59 IST
Chapra Vidhansabha Chunav Result 2025 LIVE Updates, Khesari Lal Yadav: ये चुनाव है खेसारी लाल यादव के लिए अहम
Chapra Vidhansabha Chunav Result 2025 LIVE Updates, Khesari Lal Yadav: खेसारी लाल यादव के लिए ये चुनाव बहुत अहम है, क्योंकि उनकी साख इस चुनाव में दांव पर लगी हुई है.
- Nov 14, 2025 07:35 IST
Chapra Vidhansabha Chunav Result 2025 LIVE Updates, Khesari Lal Yadav: खेसारी लाल यादव
Chapra Vidhansabha Chunav Result 2025 LIVE Updates, Khesari Lal Yadav: भोजपुरी सिनेमा के मशहूर गायक और अभिनेता खेसारी लाल यादव चुनावी मैदान में हैं. उन्हें राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने अपना उम्मीदवार बनाया है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us