/newsnation/media/media_files/2025/11/14/tejasvi-yadav-2025-11-14-06-50-38.jpg)
tejasvi yadav Photograph: (social media)
Raghopur Election Result 2025 Highlights: बिहार में मतगणना जारी है। 243 सीटों को लेकर दो चरणों में मतदान हुआ है. रुझानों में एनडीए ने महागठबंधन को क्लीन स्वीप कर दिया है। करीब 199 सीटों पर एनडीए आगे है। वहीं रुझानों के तहत महागठबंधन 38 पर है। इस दौरान भाजपा दफ्तर के बाहर ढोल नगाड़े बज रहे हैं। कार्यकताओं में खुशी की लहर है। 243 सीटों पर अब तक के आंकड़े दर्शाते हैं कि जनता ने महागठबंधन को पूरी तरह से नकार दिया है। जनता ने 2020 के तुलना में आरजेडी को बड़ा झटका दिया है।
बिहार में सबसे मुख्य चेहरे के रूप में आरजेडी के अध्यक्ष तेजस्वी यादव हैं जो पूरे चुनाव प्रचार में छाए रहे. विपक्ष की ओर से तेजस्वी सीएम के चेहरे हैं. तेजस्वी इस बार भी अपनी पारांपरिक सीट राघोपुर (Tejashwi Yadav Election Result 2025) से उम्मीदवार हैं. तेजस्वी का सबसे बड़ा वादा है कि सरकार बनने पर हर परिवार के सदस्य को नौकरी दी जाएगी. मगर उनका ये वादा काम नहीं आया.
राघोपुर बिहार की सबसे चर्चित सीटों में से एक है. यहां से लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव चुनाव लड़ रहे हैं. तेजस्वी को भाजपा के प्रत्याशी सतीश कुमार (BJP Satish Kumar Raghopur Election Result 2025) चुनौती दे रहे हैं. वहीं इस सीट पर प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज के टिकट पर चंचल कुमार चुनावी मैदान में हैं. तेजस्वी के भाई तेजप्रताप की पार्टी जनशक्ति जनता दल के प्रेम कुमार को यहां से उतारा है.
Watch Live TV
- Nov 14, 2025 16:48 IST
Raghopur Election Result 2025 LIVE: तेजस्वी यादव ने भाजपा के सतीश कुमार को हराया, 14 हजार से अधिक वोटों से जीते
Raghopur Election Result 2025 LIVE:आरजेडी नेता तेजस्वी यादव बड़े अंतर से भाजपा के सतीश कुमार को हराया दिया है. करीब 14 हजार से अधिक वोटों से उन्होंने विजय प्राप्त की.
- Nov 14, 2025 16:41 IST
Raghopur Election Result 2025 LIVE: 24 वें राउंड में तेजस्वी यादव ने बड़े अंतर से भाजपा के सतीश कुमार को पछाड़ा
Raghopur Election Result 2025 LIVE: 24 वें राउंड में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव बड़े अंतर से आगे निकल चुके हैं. करीब 10 हजार से अधिक वोटों से उन्होंने भाजपा के सतीश कुमार को पछाड़ दिया है.
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/11/14/bihar-election-2025-11-14-16-41-01.jpg)
bihar election Photograph: (social media) - Nov 14, 2025 16:16 IST
Raghopur Election Result 2025 LIVE: 21 वें राउंड में भाजपा के सतीश कुमार पीछे चल रहे़, तेजस्वी 4000 से अधिक वोटों से आगे
Raghopur Election Result 2025 LIVE: 21 वें राउंड में भाजपा के सतीश कुमार पीछे चल रहे़, तेजस्वी 4000 से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं.
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/11/14/election4-2025-11-14-16-16-11.jpg)
election4 Photograph: (social media) - Nov 14, 2025 13:42 IST
Raghopur Election Result 2025 LIVE: तेजस्वी यादव को सतीश कुमार ने एक फिर करीब 2000 वोटों से पीछे कर दिया
Raghopur Election Result 2025 LIVE: पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव एक बार फिर पीछे चल रहे हैं. वे करीब 2288 वोटों से पीछे हैं। भाजपा के सतीश कुमार बढ़त बनाए हुए हैं.
- Nov 14, 2025 13:21 IST
Raghopur Election Result 2025 LIVE: तेजस्वी यादव एक बार फिर आगे, सतीश कुमार को 500 से अधिक वोटों से पछाड़ा
Raghopur Election Result 2025 LIVE: पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव एक बार फिर आगे आ गए हैं. वे करीब 585 वोटों से आगे बताए जा रहे हैं.
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/11/14/election3-2025-11-14-13-21-01.jpg)
election3 Photograph: (social media) - Nov 14, 2025 13:06 IST
Raghopur Election Result 2025 LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी एक बार फिर पीछे चल रहे, सतीश कुमार करीब 300 वोट से आगे
Raghopur Election Result 2025 LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव एक बार फिर पीछे हो गए हैं. भाजपा के सतीश कुमार 343 वोटों से आगे बताए जा रहे हैं. दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है.
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/11/14/tejaswi-2025-11-14-13-06-37.jpg)
Photograph: (social media) - Nov 14, 2025 12:07 IST
Raghopur Election Result 2025 LIVE: भाजपा के सतीश कुमार मात्र 106 वोटों से आगे, आरजेडी के तेजस्वी यादव से कांटे की टक्कर
Raghopur Election Result 2025 LIVE: भाजपा के सतीश कुमार और आरजेडी के तेजस्वी यादव के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. अभी तक के रुझानों में कभी तेजस्वी तो कभी सतीश कुमार आगे दिखाई दे रहे हैं. अभी के परिणामों में मात्र 106 वोटों से भाजपा के सतीश कुमार आगे बताए जा रहे हैं.
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/11/14/electoral-2025-11-14-12-07-02.jpg)
electoral Photograph: (social media) - Nov 14, 2025 11:16 IST
Raghopur Election Result 2025 LIVE: राघोपुर से भाजपा के सतीश कुमार ने बढ़त बनाई, तेजस्वी करीब 1200 वोटों से पीछे
Raghopur Election Result 2025 LIVE: इलेक्शन कमिशन की साइट के अनुसार, राघोपुर सीट से भाजपा के उम्मीदवार सतीश कुमार आगे चल रहे हैं. यहां पर आरजेडी उम्मीदवार 1273 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/11/14/election-2025-11-14-11-16-38.jpg)
election Photograph: (social media) - Nov 14, 2025 11:01 IST
Raghopur Election Result 2025 LIVE Updates: इलेक्शन कमिशन की साइट पर ताजा आंकड़े सामने आए, तेजस्वी ने इतने वोटों से बढ़त बनाई
Raghopur Election Result 2025 LIVE Updates: इलेक्शन कमिशन की साइट से ताजा आंकड़े सामने आए हैं. आंकड़ों के अनुसार, तेजस्वी और भाजपा के सतीश कुमार में करीब 900 सीटों का अंतर है. अब देखना होगा कि तेजस्वी ये बढ़त कब तक बनाए रहते हैं. रुझानों में एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है. भाजपा से अधिक सीटें जेडीयू लेकर आती दिख रही है.
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/11/14/tejasvi-2025-11-14-11-01-11.jpg)
tejasvi Photograph: (social media) - Nov 14, 2025 10:42 IST
Raghopur Election Result 2025 LIVE Updates: राघोपुर में तेजस्वी यादव को भाजपा से मिली कड़ी टक्कर, सिर्फ 916 वोटों से आगे
Raghopur Election Result 2025 LIVE Updates:वैशाली की राघोपुर सीट पर पहले दौरान मतगणना में आरजेडी के तेजस्वी यादव आगे हैं. उन्हें 4,463 वोट मिलीं. वहीं भाजपा के सतीश राय को 3,570 वोट मिले. आरजेडी के गढ़ में तेजस्वी यादव फिलहाल 916 वोटों से आगे बताए गए हैं.
- Nov 14, 2025 10:26 IST
Raghopur Election Result 2025 LIVE Updates: महागठबंधन के उम्मीदवार तेजस्वी यादव फिलहाल आगे, भाजपा उम्मीदवार सतीश कुमार पीछे
Raghopur Election Result 2025 LIVE Updates: महागठबंधन के उम्मीदवार तेजस्वी यादव फिलहाल आगे, भाजपा उम्मीदवार सतीश कुमार पीछे चल रहे हैं.
- Nov 14, 2025 09:48 IST
Raghopur Election Result 2025 LIVE Updates: राघोपुर सीट ने दिए दो सीएम, लालू की राजनीति का गढ़
Raghopur Election Result 2025 LIVE Updates: राघोपुर विधानसभा क्षेत्र लंबे वक्त से लालू परिवार की राजनीतिक विरासत रहा है। यही वह सीट है, जिसने बिहार की राजनीति को दो मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी दिए। तेजस्वी भी यहीं से जीतकर डिप्टी सीएम बने. राघोपुर, यादव बहुल इलाका माना जाता रहा है। आज भी इस समुदाय का वोट यहां पर निर्णायक भूमिका निभाता है.
- Nov 14, 2025 09:20 IST
Raghopur Election Result 2025 LIVE Updates: 2020 के चुनावों की तुलना में इस बार 72 लाख ज़्यादा, तेजस्वी बोले-सरकार बदलेगी
Raghopur Election Result 2025 LIVE Updates: एग्जिट पोल,आरजेडी नेता और महागठबंध के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में कहा, '2020 के चुनावों की तुलना में इस बार 72 लाख ज़्यादा लोगों ने वोट दिया है. ये वोट नीतीश कुमार को बचाने के लिए नहीं, बल्कि सरकार बदलने के लिए थे। यह बदलाव के लिए वोट है.सरकार बदलने जा रही है.'
- Nov 14, 2025 08:37 IST
Raghopur Election Result 2025 LIVE Updates: राघोपुर से तेजस्वी यादव ने बनाई बढ़त, क्या बनाएंगे रिकॉर्ड?
Raghopur Election Result 2025 LIVE Updates: राघोपुर हॉट सीट है. यहां से तेजस्वी यादव ने बढ़त बना ली है. वे भाजपा के उम्मीदवार सतीश कुमार से आगे चल रहे हैं. इस बार अगर वे जीतते हैं तो ये रिकॉर्ड होगा.
- Nov 14, 2025 08:02 IST
Raghopur Election Result 2025 LIVE Updates: हम जीतने वाले हैं, सभी का शुक्रिया, बदलाव आने वाला है: तेजस्वी यादव
Raghopur Election Result 2025 LIVE Updates: महागठबंधन के सीएम चेहरे और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का कहना है कि हम जीतने वाले हैं. सभी का शुक्रिया. बदलाव आने वाला है. हम सरकार बना रहे हैं.
#WATCH | Patna: Bihar Assembly Election Results | Mahagathbandhan's CM face and RJD leader Tejashwi Yadav says, "We are going to win. Thanks to everyone. A change is about to come. We are forming the government" pic.twitter.com/p6pVag0e96
— ANI (@ANI) November 14, 2025 - Nov 14, 2025 07:54 IST
Raghopur Election Result 2025 LIVE Updates: गंगा नदी की दो धाराओं का मध्य केंद्र राघोपुर
Raghopur Election Result 2025 LIVE Updates: राघोपुर बिहार के वैशाली जिले का सामुदायिक विकास खंड है. यह गंगा नदी की दो धाराओं के मध्य केंद्र है. यह पीपा पुल की मदद से पटना से जुड़ता है. यहां पर कई गांव हैं. इनके नाम जुड़ावनपुर करारी, जुड़ावनपुर बरारी, बीरपुर, लाल दियर हैं.
- Nov 14, 2025 07:30 IST
Raghopur Election Result 2025 LIVE Updates: राघोपुर सीट का समीकरण, क्या तेजस्वी लगाएंगे हैट्रिक
Raghopur Election Result 2025 LIVE Updates: राघोपुर विधानसभा सीट बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से सबसे वीआईपी सीट है. ये जिला वैशाली के करीब है. ये हाजीपुर लोकसभा के तहत आने वाली विधानसभा सीट है. 1977 में हुए चुनाव में यहां से जनता पार्टी के बाबूलाल शास्त्री चुनाव में विजयी हुए. 2020 में आरजेडी के तेजस्वी यादव यहां से लगातार दूसरी बार विधायक बने. इस सीट पर लालू यादव के परिवार दबदबा बना रहा है.
- Nov 14, 2025 07:25 IST
Raghopur Election Result 2025 LIVE Updates: बिहार विधानसभा में राघोपुर सीट है खास, एनडीए दे रहा है कड़ी टक्कर
Raghopur Election Result 2025 LIVE Updates: राघोपुर विधानसभा हॉट सीट मानी जाती है. पूर्व विधायक सतीश कुमार वर्ष 2010 में जदयू उम्मीदवार के रूप में राघोपुर से उम्मीदवार थे. उन्होंने पूर्व सीएम राबड़ी देवी को इसी क्षेत्र से पहली बार पराजित किया है और विधायक बने. इसके बाद वर्ष 2015 एवं 2020 में तेजस्वी यादव से सतीश कुमार हारे थे. इस बार फिर सतीश कुमार भाजपा के प्रत्याशी हैं.
- Nov 14, 2025 07:18 IST
Raghopur Election Result 2025 LIVE Updates: बिहार के पटना में राजद कार्यालय के बाहर का दृश्य
Raghopur Election Result 2025 LIVE Updates: बिहार के पटना स्थित राजद कार्यालय के बाहर का दृश्य का सामने आए हैं. यहां पर सुबह से चहल पहल देखी गई.
#WATCH | Visuals from outside the RJD office in Patna, Bihar. Counting of votes for #BiharElections2025 will be held today. pic.twitter.com/YXHc0k5g1O
— ANI (@ANI) November 14, 2025
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us