Tarapur Election Result 2025 Highlights: सम्राट चौधरी ने तारापुर से मार ली बाजी, 45843 वोटों से दर्ज की जीत

Tarapur Vidhansabha Chunav Result 2025 Highlights, Samrat Choudhary: सम्राट चौधरी बिहार के एक प्रमुख राजनीतिक चेहरे हैं, जिन्होंने राज्य की राजनीति में अपनी व्यापक सक्रियता और संगठन-कुशलता के दम पर महत्वपूर्ण स्थान बनाया है.

Tarapur Vidhansabha Chunav Result 2025 Highlights, Samrat Choudhary: सम्राट चौधरी बिहार के एक प्रमुख राजनीतिक चेहरे हैं, जिन्होंने राज्य की राजनीति में अपनी व्यापक सक्रियता और संगठन-कुशलता के दम पर महत्वपूर्ण स्थान बनाया है.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
Bihar Election Results 2025 LIVE updates Samrat Choudhary Tarapur seat counting chunav natije

Tarapur Vidhansabha Chunav Result 2025 Highlights, Samrat Choudhary: सम्राट चौधरी का जन्म 16 नवंबर 1968 को मुंगेर जिले के लखनपुर गांव में हुआ था. उनके पिता शकुनी चौधरी भी राजनीतिक पृष्ठभूमि से आते थे, जो कि राजनीतिक यात्रा का प्रारंभिक आधार बना. बिहार की सियासत में अपनी अलग पहचान बना चुके सम्राट चौधरी का सक्रिय राजनीति में आगमन 1990 में हुआ. 1995 में एक राजनीतिक मामले के चलते उन्हें 89 दिनों तक जेल में रहना पड़ा, जिससे उनके राजनीतिक सफर की शुरुआत संघर्षों से हुई. इसके बाद उनकी सियासी पारी में राष्ट्रीय जनता दल का अहम रोल रहा. राजनीतिक पहचान आरजेडी सहायक बनी. 1999 में वे राबड़ी देवी सरकार में कृषि मंत्री भी बने. हालांकि, कम उम्र के चलते उन्हें अयोग्य ठहराया गया, जिससे विवाद भी पैदा हुआ.

Advertisment

इसके बाद 2000 और 2010 में उन्होंने परबत्ता विधानसभा सीट से जीत हासिल की और 2010 में बिहार विधानसभा में विपक्ष के मुख्य सचेतक बने. इसके बाद साल 2014 में सम्राट चौधरी जीतन राम मांझी सरकार में शहरी विकास मंत्री के पद पर काबिज हुए. उन्होंने 2018 में राजद छोड़ दी और भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा. बीजेपी में शामिल होते ही उनका कद लगातार बढ़ता गया. उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया और जल्द ही वे पार्टी के प्रमुख चेहरों में गिने जाने लगे.

Watch LIVE TV

चौधरी ने कई सालों तक विधानसभा व विधान परिषद में काम किया और बाद में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नाम कमाया. 28 जनवरी 2024 को उन्हें बिहार का डिप्टी मुख्यमंत्री बनाया गया था, साथ ही उन्हें वित्त, शहरी विकास, उद्योग जैसे कई महत्वपूर्ण विभाग सौंपे गए. 

उन्होंने कुशवाहा समाज से आने वाले एक कमजोर वर्ग-नेता के रूप में अपनी पहचान बनाई और राज्य में भाजपा की ओबीसी नीति को आगे ले जाने का काम किया. हालांकि उनकी भूमिका और उपलब्धियां प्रशंसा का विषय हैं, लेकिन कुछ विवादों का सामना भी करना पड़ा है, जैसे कि उनकी शैक्षणिक पृष्ठभूमि और किसी पुराने मामले में नाम आने का प्रश्न.

कुल मिलाकर कहे तो सम्राट चौधरी का राजनीतिक सफर यह दर्शाता है कि बिहार की राजनीति में बदलाव और ओबीसी नेतृत्व की भूमिका कितनी अहम हो सकती है.

तारापुर विधानसभा सीट: इतिहास, राजनीति और वर्तमान मुकाबला

तारापुर विधानसभा सीट बिहार के मुंगेर जिले का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है, जो इतिहास, संस्कृति, आस्था और राजनीति की विविधता को समेटे हुए है. यह क्षेत्र जमुई लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है और लंबे समय से बिहार की राजनीति में अपनी खास पहचान बनाए हुए है.

वर्तमान चुनावी मुकाबला

इस बार तारापुर सीट पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मैदान में हैं. उनकी मुख्य टक्कर आरजेडी के उम्मीदवार अरुण कुमार साह से हुई है. इसके अलावा जन सुराज के संतोष कुमार सिंह और तेज प्रताप यादव की पार्टी जनशक्ति जनता दल के सुखदेव यादव ने भी मुकाबले को दिलचस्प बनाने की कोशिश की है. हालांकि जनता किसे चुनती है, इसका फैसला कुछ ही देर में सामने आएगा.

क्षेत्र का भौगोलिक और सामाजिक स्वरूप

तारापुर विधानसभा क्षेत्र में असरगंज, टेटिहा बम्बर, संग्रामपुर और खड़गपुर ब्लॉक की आठ ग्राम पंचायतें शामिल हैं. 1951 में स्थापित इस क्षेत्र ने अब तक 19 बार विधायक चुने हैं, जिनमें दो उपचुनाव भी शामिल हैं. यहां की राजनीति पर ओबीसी समुदाय, खासकर कुशवाहा समाज, का गहरा प्रभाव रहा है. अधिकांश विधायक इसी समुदाय से रहे हैं, चाहे वे किसी भी दल से क्यों न आए हों.

तारापुर सीट का राजनीतिक इतिहास

इस सीट ने अब तक विभिन्न राजनीतिक दलों को सत्ता का स्वाद चखाया है-

  • कांग्रेस- 5 बार

  • जदयू- 6 बार (जिसमें दो बार समता पार्टी के रूप में)

  • आरजेडी- 3 बार

  • अन्य दल जैसे संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी, शोषित दल, जनता पार्टी, सीपीआई और एक निर्दलीय उम्मीदवार ने भी एक-एक बार जीत दर्ज की है.

2021 के उपचुनाव सहित दो चुनावों में जदयू और राजद के बीच जीत का अंतर केवल 2-4% रहा है. 2010 से इस सीट पर लगातार जदयू का प्रभुत्व बना हुआ है.

  • Nov 14, 2025 15:00 IST

    Bihar Election Results 2025 live updates: सम्राट चौधरी की जीत सुनिश्चित

    Bihar Election Results 2025 live updates: बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी की तारापुर सीट पर जीत लगभग पक्की हो गई है. 19 राउंड के बाद सम्राट को 78,646 तो राजद के अरुण कुमार को 51,364 मत मिले हैं. चौधरी की बढ़त 27 हजार से ज्यादा हो गई है, जिसमें बदलाव की अब गुंजाइश नहीं है.



  • Nov 14, 2025 14:03 IST

    Bihar Election Results 2025 live updates: सम्राट चौधरी 19426 वोट से आगे

    Bihar Election Results 2025 live updates: भाजपा उम्मीदवार सम्राट चौधरी तारापुर से 15/30 राउंड की मतगणना के बाद 19,426 वोटों से आगे चल रहे हैं. उन्हें 62,147 वोट मिल चुके हैं.



  • Nov 14, 2025 13:25 IST

    Bihar Election Results 2025 live updates: तारापुर में 12 राउंड की काउंटिंग पूरी

    Bihar Election Results 2025 live updates: तारापुर सीट से भाजपा उम्मीदवार सम्राट चौधरी विधायक बनते नजर आ रहे हैं. 12 राउंड की काउंटिंग के बाद भाजपा के सम्राट चौधरी को 49,978 वोट मिले हैं. राजद के अरुण कुमार को 35847 मत मिले हैं. ऐसे में सम्राट चौधरी की बढ़त 14,131 वोटों की हो गई है.



  • Nov 14, 2025 13:04 IST

    Bihar Election Results 2025 live updates: 12709 सीटों से सम्राट आगे

    Bihar Election Results 2025 live updates: बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी तारापुर से 11/30 राउंड की मतगणना के बाद 12709 वोटों से आगे चल रहे हैं.



  • Nov 14, 2025 11:56 IST

    Bihar Election Results 2025 live updates: इतने वोटों से आगे हैं सम्राट चौधरी

    Bihar Election Results 2025 live updates: चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तारापुर विधानसभा सीट से फिलहाल 6,191 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं राजद के अरुण कुमार दूसरे नंबर पर हैं.



  • Nov 14, 2025 11:38 IST

    Bihar Election Results 2025 live updates: रूझानों में आगे सम्राट

    Bihar Election Results 2025 live updates: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तारापुर सीट से आगे



  • Nov 14, 2025 10:13 IST

    Bihar Election Results 2025 live updates: तारापुर सीट से सम्राट चौधरी आगे

    Bihar Election Results 2025 live updates: उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी तारापुर से 1/30 राउंड की मतगणना के बाद 1780 वोटों से आगे चल रहे हैं.



  • Nov 14, 2025 09:18 IST

    Bihar Election Results 2025 live updates: तारापुर सीट का राजनीतिक इतिहास

    Bihar Election Results 2025 live updates: इस सीट ने अब तक विभिन्न राजनीतिक दलों को सत्ता का स्वाद चखाया है. बता दें कि कांग्रेस (5 बार), जदयू (6 बार- जिसमें दो बार समता पार्टी के रूप में), आरजेडी (3 बार), अन्य दल जैसे संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी, शोषित दल, जनता पार्टी, सीपीआई और एक निर्दलीय उम्मीदवार ने भी एक-एक बार जीत दर्ज की है.

    2021 के उपचुनाव सहित दो चुनावों में जदयू और राजद के बीच जीत का अंतर केवल 2-4% रहा है. 2010 से इस सीट पर लगातार जदयू का प्रभुत्व बना हुआ है.

     



  • Nov 14, 2025 08:52 IST

    Bihar Election Results 2025 live updates: क्षेत्र का भौगोलिक और सामाजिक स्वरूप

    Bihar Election Results 2025 live updates: तारापुर विधानसभा क्षेत्र में असरगंज, टेटिहा बम्बर, संग्रामपुर और खड़गपुर ब्लॉक की आठ ग्राम पंचायतें शामिल हैं. 1951 में स्थापित इस क्षेत्र ने अब तक 19 बार विधायक चुने हैं, जिनमें दो उपचुनाव भी शामिल हैं. यहां की राजनीति पर ओबीसी समुदाय, खासकर कुशवाहा समाज, का गहरा प्रभाव रहा है. अधिकांश विधायक इसी समुदाय से रहे हैं, चाहे वे किसी भी दल से क्यों न आए हों.



  • Nov 14, 2025 07:37 IST

    Bihar Election Results 2025 live updates: वर्तमान चुनावी मुकाबला

    Bihar Election Results 2025 live updates: आपको बता दें कि इस बार तारापुर सीट पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मैदान में हैं. उनकी मुख्य टक्कर आरजेडी के उम्मीदवार अरुण कुमार साह से हुई है. इसके अलावा जन सुराज के संतोष कुमार सिंह और तेज प्रताप यादव की पार्टी जनशक्ति जनता दल के सुखदेव यादव ने भी मुकाबले को दिलचस्प बनाने की कोशिश की है. हालांकि जनता किसे चुनती है, इसका फैसला कुछ ही देर में सामने आएगा.



  • Nov 14, 2025 07:28 IST

    Bihar Election Results 2025 live updates: तारापुर विधानसभा सीट

    Bihar Election Results 2025 live updates: तारापुर विधानसभा सीट बिहार के मुंगेर जिले का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है, जो इतिहास, संस्कृति, आस्था और राजनीति की विविधता को समेटे हुए है. यह क्षेत्र जमुई लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है और लंबे समय से बिहार की राजनीति में अपनी खास पहचान बनाए हुए है.

     



Bihar Assembly elections 2025 Bihar Elections 2025 Bihar Election Results 2025
Advertisment