/newsnation/media/media_files/2025/09/08/nitish-kumar-2025-09-08-17-47-22.jpg)
नीतीश कुमार Photograph: (ANI)
Bihar Election Results 2025: बिहार चुनाव में एनडीए को भारी बढ़त मिलती दिख रही है. शुरुआती रुझानों में एनडीए बहुमत के आंकड़े से काफी आगे निकल गई है. जबकि महागठबंधन को अभी सैकड़ा के आंकड़े तक भी पहुंचती नहीं दिख रही है. इस चुनाव में एक बार फिर से नीतीश कुमार का जादू चलता दिख रहा है. क्योंकि नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू पहली बार बीजेपी से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करती दिख रही है. फिलहाल एनडीए 162 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि महागठबंधन अभी 77 सीटों पर आगे चल रहा है.
बीजेपी से ज्यादा सीटों जीतती दिख रही जेडीयू
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में इस बार जेडीयू को भार बहुमत मिलता दिख रहा है. इस चुनाव में जेडीयू ने अपनी सहयोगी बीजेपी को पछाड़ दिया है. जहां 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 74 सीटों पर जीत मिली थी वहीं जेडीयू 43 सीटें जीती थी, लेकिन अब तक के आंकड़ों के हिसाब से जेडीयू 72 और बीजेपी 71 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.
2020 के चुनाव में एनडीए के सहयोगी दलों की सीटें
वहीं 2020 के विधानसभा चुनाव में एनडीए के सहयोगी दलों की सीटों की बात करें तो तब बीजेपी को 74 सीटें मिली थीं, जबकि जेडीयू को सिर्फ 43 सीटों पर जीत मिली थी, लेकिन इस बार जेडीयू 75 सीटें मिलती दिख रही हैं. यानी इस बार जेडीयू को 32 सीटों का फायदा होता दिख रहा है. वहीं एलजेपी (आर) को एक सीट मिली थी लेकिन इस बार उसे 18 सीटें मिलती दिख रही हैं यानी उसे 17 सीटों का फायदा होता दिख रहा है. जबकि हम को 2020 में चार सीटें मिली थी और आरएलएम को कोई सीट नहीं मिली थी.
महागठबंधन की क्या है स्थिति
अगर बात करें महागठबंधन की पार्टियों की तो इसमें शामिल प्रमुख दल आरजेडी को इस बार पहले से कम सीटें मिलती दिख रही हैं. जहां 2020 के चुनाव में आरजेडी को 75 सीटें मिली थी तो वहीं इस बार 56 सीटें मिलती दिख रही हैं. जबकि कांग्रेस को पिछले चुनाव में 19 सीटें मिली थी तो इस बार सिर्फ 10 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है. जबकि लेफ्ट पार्टियों को पिछले चुनाव में 16 सीट मिली थी लेकिन इस बार उसे सिर्फ दो सीटें मिलती दिख रही हैं यानी उसे 14 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. जबकि वीआईपी को पिछले चुनाव में चार सीटें मिली थी तो इस बार उसका सफाया होता दिख रहा है.
ये भी पढ़ें: Bihar Election Results 2025 LIVE updates: NDA को रुझानों में मिला बहुमत, इतनी सीटों पर बनाई बढ़त, भाजपा से आगे जेडीयू
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us