/newsnation/media/media_files/2025/11/14/bihar-election-results-2025-star-candidates-2025-11-14-06-30-35.jpeg)
Bihar Election Results 2025
Bihar Election Results 2025, Star Candidates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के वोटों की गिनती जारी है. अब तक के रुझानों में एनडीए को भारी बहुमत मिलता दिख रहा है. एनडीए बहुमत के आंकड़े से बहुत आगे निकल गई है. जबकि महागठबंधन 40 से भी कम सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. शाम तक सभी सीटों के नतीजे आ जाएंगे. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी राघोपुर सीट से कभी आगे तो कभी पीछे हो रहे हैं. वहीं उनके बड़े भाई और जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव महुआ सीट से काफी पीछे चल रहे हैं. वहीं खेसाली लाल यादव छपरा सीट से पिछड़ गए हैं.
राघोपुर से तीसरी बाद चुनावी मैदान में तेजस्वी यादव
राघोपुर बिहार की सबसे चर्चित सीट बनी हुई है, क्योंकि इस सीट से आरजेडी नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव तीसरी बार चुनावी मैदान में है. इस सीट पर उनका मुकाबला बीजेपी के प्रत्याशी सतीश कुमार से है. राघोपुर सीट पर मुकाबला इसलिए भी दिलचस्प बना हुआ है क्योंकि प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज के टिकट पर चंचल कुमार चुनावी मैदान में हैं, जबकि तेजस्वी के भाई तेजप्रताप की पार्टी जनशक्ति जनता दल ने प्रेम कुमार को राघोपुर से चुनावी मैदान में उतारा है. ऐसे में आज साफ हो जाएगा कि राघोपुर तेजस्वी यादव को चौथी बार विधानसभा भेजता है या फिर कोई और इस बार राघोपुर में राज करेगा. बता दें कि राघोपुर सीट से तेजस्वी यादव पहली बार 2015 और दूसरी बार 2020 में चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे.
तारापुर सीट से ताल ठोंक रहे हैं सम्राट चौधरी
वहीं बिहार के मुंगेर जिले की तारापुर विधानसभा सीट भी हॉट सीटों में शामिल है. क्योंकि इस सीट से बीजेपी के टिकट पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी चुनावी मैदान में हैं. उनका मुकाबला आरजेडी के अरुण शाह और जन सुराज के डॉ संतोष सिंह से है. बता दें कि सम्राट चौधरी ने आखिरी बार 2010 में चुनाव लड़ा था. सम्राट चौधरी 1999 में राबड़ी सरकार में कृषि मंत्री रह चुके हैं. साल 2000 और 2010 में वो परबत्ता विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर विधायक बने थे. साल 2014 में सम्राट चौधरी नगर विकास विभाग के मंत्री रहे. साल 2018 में उन्होंने आरजेडी का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया और एनडीए सरकार में पंचायती राज मंत्री बन गए.
लखीसराय में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ठोंक रहे हैं ताल
उधर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा लखीसराय सीट से चुनावी मैदान में हैं. ये सीट उनके लिए नाक का सवाल बनी हुई है. क्योंकि विजय सिन्हा चौथी बार चुनावी मैदान में हैं. इस सीट पर उनका मुकाबला कांग्रेस से अमरेश कुमार से हैं. डिप्टी सीएम ने इस सीट पर चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी. ऐसे में इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों के प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है.
महुआ सीट पर तेज प्रताप यादव और मुकेश रौशन के बीच मुकाबला
बिहार विधानसभा चुनाव में महुआ सीट भी सबसे चर्चित है. क्योंकि इस सीट से जनशक्ति जनता दल प्रमुख और लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव दूसरी बार चुनावी मैदान में हैं. वे पहली बार 2015 में इस सीट पर चुनाव जीतकर विधायक बने थे. जबकि 2020 के चुनाव में उन्होंने हसनपुर सीट से चुनाव लड़ा और जीतक विधासनभा पहुंच गए. लेकिन 2025 के चुनाव से पहले परिवार से निकाले जाने के बाद तेजस्वी यादव ने अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल बनाई और मुहुआ सीट से चुनावी मैदान में कूद गए. इस सीट से 2020 में आरजेडी के मुकेश रौशन ने जीत दर्ज की थी. इस बार तेजस्वी यादव और मुकेश रौशन चुनावी मैदान में आमने सामने हैं.
वहीं खेसारी लाल यादव आरजेडी के टिकट पर छपरा सीट से चुनावी मैदान में हैं. जबकि मैथिली ठाकुर अलीनगर, अनंत सिंह मोकामा से, अरुण कुमार मटिहानी, वहीं छपरा सीट से बीजेपी की छोटी कुमारी खेसारी लाल यादव का सामना कर रही हैं. वहीं विनोद मिश्रा का मुकाबला अलीनगर से मैथिली ठाकुर से है.
ये भी पढ़ें: Bihar Election Results 2025 LIVE updates: NDA को रुझानों में मिला बहुमत, इतनी सीटों पर बनाई बढ़त, भाजपा से आगे जेडीयू
Watch Live
Bihar Election Results 2025, Star Candidates
- Nov 14, 2025 22:07 IST
दोनों डिप्टी सीएम की प्रचंड जीत
तारापुर विधानसभा सीट से डिप्टी सम्राट चौधरी की प्रचंड जीत है. वहीं लखीसराय से डिप्टी सीएम विजय सिंहा जीते.
- Nov 14, 2025 22:04 IST
छपरा से खेसारी लाल यादव का खेल हुआ खत्म
LIVE | Bihar Election Results 2025, Star Candidates: भोजपुरी के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव छपरा सीट से बुरी तरह से हार गए हैं. खेसारी आरजेडी के टिकट पर मैदान में थे.
- Nov 14, 2025 22:00 IST
LIVE | Bihar Election Results 2025, Star Candidates: महुआ सीट से तेज प्रताप यादव की हार
LIVE | Bihar Election Results 2025, Star Candidates: महुआ सीट से तेज प्रताप की बुरी हार, यहां से चिराग पासवान की पार्टी से संजय कुमार सिंह जीते हैं.
- Nov 14, 2025 16:45 IST
RJD नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव राघोपुर से जीते
बिहार विधानसभा चुनाव में RJD नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव राघोपुर से जीते
- Nov 14, 2025 16:16 IST
LIVE | Bihar Election Results 2025, Star Candidates: अलीनगर सीट से मैथिली ठाकुर 6954 वोटों से आगे
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने लगे हैं. अब तक के रुझानों में अलीनगर सीट से मैथिली ठाकुर आगे चल रही हैं. वह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आरजेडी के विनोद मिश्रा से 6954 वोटों से आगे चल रही हैं.
- Nov 14, 2025 16:09 IST
LIVE | Bihar Election Results 2025, Star Candidates: राघोपुर सीट से तेजस्वी यादव 1186 वोट से आगे, महुआ सीट से तीसरे नंबर पर तेज प्रताप
बिहार में वोटों की गिनती जारी है. इस बीच राघोपुर सीट पर चुनावी रुझानों में लगातार बदलाव हो रहा है. अब तेजस्वी यादव 1186 वोट से आगे आ गए हैं. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार सतीश कुमार को पीछे कर दिया है. वहीं महुआ सीट से तेज प्रताप यादव 37728 वोट से पीछे चल रहे हैं.
- Nov 14, 2025 16:04 IST
LIVE | Bihar Election Results 2025, Star Candidates: लालू यादव के दोनों बेटे रुझानों में पीछे, खेसारी लाल यादव को टक्कर दे रहीं छोटी देवी
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को भारी बहुमत मिला है. अभी भी वोटों की गिनती जारी है. जिसमें लालू यादव के दोनों बेटे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप के अलावा आरजेडी नेता खेसारी लाल यादव भी पीछे चल रहे हैं. छपरा सीट से छोटी देवी खेसारी लाल यादव को टक्कर दे रही हैं. खेसारी अभी 1960 वोट से पीछे चल रहे हैं.
- Nov 14, 2025 15:09 IST
LIVE | Bihar Election Results 2025, Star Candidates: तेजस्वी, खेसारी समेत आरजेडी के ये दिग्गज नेता पीछे, एनडीए को मिल रहा भारी बहुमत
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे अप्रत्याशित आए हैं. दोपहर तीन बजे तक के रुझानों में एनडीए को भारी बहुमत मिलता दिख रहा है. जबकि पूरा महागठबंधन जेडीयू की सीटों की आधी सीटें भी लाते नहीं दिख रहा. तेजस्वी यादव और खेसारी लाल यादव जैसे आरजेडी के बड़े नेता पीछे चल रहे हैं. इसके अलावा जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेजप्रताप यादव भी महुआ सीट से पिछड़ गए हैं.
- Nov 14, 2025 13:49 IST
LIVE | Bihar Election Results 2025, Star Candidates: मोकामा से अनंत सिंह ने दर्ज की जीत, RJD की बीना देवी को दी मात
बिहार विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. रुझानों में एनडीए को भारी बहुमत मिलता दिख रहा है. इस बीच मोकामा सीट का परिणाम सामने आया है, जहां से जेडीयू के टिकट पर अनंत सिंह चुनावी मैदान में थे. अनंत सिंह ने आरजेडी की बीना देवी को मात दी है.
- Nov 14, 2025 12:06 IST
LIVE | Bihar Election Results 2025, Star Candidates: छपरा सीट आरजेडी उम्मीदवार खेसारी लाल यादव पीछे, छोटी कुमारी इतने वोटों से आगे
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं. इस बीच छपरा विधानसभा सीट के रुझान सामने आए हैं. दोपहर बारह बजे तक के रुझानों में आरजेडी उम्मीदवार खेसारी लाल यादव पीछे चल रहे हैं जबकि बीजेपी की छोटी कुमारी 974 वोट से आगे चल रही हैं.
#BiharElection2025 | BJP's Chhoti Kumari leading from Chapra with a margin of 974 votes after round 1/27 of counting. RJD's Shatrughan Yadav (Khesari Lal Yadav) trailing. pic.twitter.com/OQTkV0EP3C
— ANI (@ANI) November 14, 2025 - Nov 14, 2025 12:04 IST
LIVE | Bihar Election Results 2025, Star Candidates: रुझानों में एनडीए को मिले बहुमत पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी
बिहार बिधानसभा चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं. वोटों की गिनती जारी है. रुझानों में एनडीए को भारी बहुमत मिलता दिख रहा है. इस बीच केंद्रीय मंत्री और हम (एस) के संरक्षक जीतन राम मांझी ने कहा, "यह अप्रत्याशित नहीं है. हम शुरू से कह रहे थे कि एनडीए भारी बहुमत से सरकार बनाएगी और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री होंगे. हम उसी ओर बढ़ रहे हैं. रुझानों के अनुसार, हम 160 सीटों से कम पर नहीं रहेंगे. वे (महागठबंधन) 70-80 सीटों तक सीमित रहेंगे. नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे."
#WATCH | #BiharElection2025 | Gaya Ji: As NDA crosses the majority mark, Union Minister-HAM(S) Custodian Jitan Ram Manjhi says, "This is not unexpected. We were saying from the beginning that NDA will form the Govt with a thumping majority and Nitish Kumar will be the CM. We are… pic.twitter.com/0YlRM1wbSm
— ANI (@ANI) November 14, 2025 - Nov 14, 2025 11:59 IST
LIVE | Bihar Election Results 2025, Star Candidates: मोकामा से जेडीयू विधायक अनंत सिंह आगे
बिहार विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनती दिख रही है. बीच आए रुझानों में मोकामा सीट से जेडीयू विधायक अनंत कुमार आगे चल रहे हैं. बता दें कि अनंत कुमार जेल में बंद हैं.
- Nov 14, 2025 11:38 IST
LIVE | Bihar Election Results 2025, Star Candidates: राघोपुर से तेजस्वी तो महुआ से तेज प्रताप यादव पीछे, तारापुर सीट से सम्राट चौधरी आगे
बिहार में विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में महागठबंधन को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ता दिख रहा है. जबकि एनडीए एक बार फिर से सत्ता में आती दिख रही है. इस बीच शुरुआती रुझानों में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव अपने प्रतिद्वंदी से पिछड़ते दिख रहे हैं. वहीं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तारापुर सीट से आगे चल रहे हैं.
- Nov 14, 2025 11:17 IST
LIVE | Bihar Election Results 2025, Star Candidates: राघोपुर से तेजस्वी तो महुआ से तेज प्रताप यादव पीछे, रुझानों में पिछड़ा महागठबंधन
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं वोटों की गिनती शुरू हुए सवा तीन घंटे हो चुके हैं. शुरुआती रुझानों में एनडीए बहुमत के आंकड़े से काफी आगे निकल गई है. इस बीच महागठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से पिछड़ गए हैं. जबकि जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेजप्रताप यादव महुआ सीट से पीछे चल रहे हैं.
- Nov 14, 2025 10:03 IST
LIVE | Bihar Election Results 2025, Star Candidates: तेजस्वी, तेज प्रताप, सम्राट चौधरी समेत ये प्रमुख नेता आगे, खेसारी लाल यादव समेत ये छूटे रेस में पीछे
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं. शुरुआती रुझानों में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिल चुका है. जबकि महागठबंधन बुरी तरह से पिछड़ता नजर आ रहा है. सभी दलों के प्रमुख नेताओं में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव आगे चल रहे हैं. जबकि जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा आगे चल रहे हैं. जबकि आरजेड के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे खेसारी लाल यादव छपरा सीट से पीछे चल रहे हैं. वहीं मैथिली ठाकुर अलीनगर से आगे चल रही हैं. बिनोद मिश्रा पिछड़ गए हैं. अरुण कुमार भी पीछे चल रहे हैं. वहीं छोटी कुमारी और अनंत सिंह आगे चल हे है.
- Nov 14, 2025 09:45 IST
LIVE | Bihar Election Results 2025, Star Candidates: चुनाव आयोग के निर्देशों का किया जा रहा पालन- लखीसराय जिलाधिकारी
बिहार विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. इस बीच इस चुनाव में बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा लखीसराय से चुनावी मैदान में हैं. इस बीच लखीसराय के डीएम मिथिलेश मिश्रा ने कहा, "हम चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन कर रहे हैं. तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. मतदान केंद्रों के बाहर किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं है. पोस्टल बैलेट और ईवीएम की गिनती शुरू हो गई है. उम्मीदवारों के एजेंट भी अपनी जगह ले चुके हैं. पर्याप्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है."
#WATCH | Bihar Assembly Elections Results | Lakhisarai DM Mithilesh Mishra says, "We are following the instructions of the Election Commission. Three-layer security is in place. No vehicles are allowed to move outside the polling centres. Postal Ballot and EVM countings have… pic.twitter.com/da0jfnD4KB
— ANI (@ANI) November 14, 2025 - Nov 14, 2025 09:36 IST
LIVE | Bihar Election Results 2025, Star Candidates: एनडीए की बन रही सरकार- दिलीप जायसवाल
बिहार विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में एनडीए बहुत से काफी आगे निकल गई है. ऐसे में बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि, "जनता के चेहरों से साफ था कि इस बार एनडीए को जनादेश मिल रहा है. एनडीए फिर से सरकार बनाने जा रही है. एनडीए के नेताओं ने बहुत मेहनत की है, चाहे वह नीतीश कुमार हों, चिराग पासवान हों, जीतन राम मांझी हों, उपेंद्र कुशवाहा हों, पीएम मोदी हों, जेपी नड्डा हों, गृह मंत्री अमित शाह हों या रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हों. हमने नीतीश कुमार के चेहरे पर चुनाव लड़ा और नारा दिया कि 2025, फिर से नीतीश"
#WATCH | Bihar Assembly Elections Results | BJP State President Dilip Jaiswal says, "It was evident from the faces of the public that NDA is getting a mandate this time. NDA is going to form the government again. The leaders of NDA have put in a lot of effort, whether it is… pic.twitter.com/gLOaDcKge2
— ANI (@ANI) November 14, 2025 - Nov 14, 2025 09:11 IST
LIVE | Bihar Election Results 2025, Star Candidates: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा आगे, तेजस्वी और तेज प्रताप यादव को भी मिली बढ़त
बिहार विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा आगे चल रहे हैं. जबकि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव ने भी बढ़त बनाई हुई है. मैथिली ठाकुर अलीनगर सीट से आगे चल रही हैं. जबकि छपरा सीट से खेसारी लाल यादव पीछे चल रहे हैं.
- Nov 14, 2025 09:03 IST
LIVE | Bihar Election Results 2025, Star Candidates: रुझानों के बीच प्रत्याशियों के घर पर बनने लगी मिठाई
बिहार चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं. वोटों की गिनती शुरु हुए एक घंटा हो चुका है. शुरुआती रुझानों में एनडीए को बढ़त मिली हुई है. इस बीच मोकामा में राजद नेता वीणा देवी के आवास पर लिट्टी चोखा, रसगुल्ला और अन्य व्यंजन तैयार होते देखे गए. वीणा देवी मोकामा विधानसभा सीट से जदयू के अनंत कुमार सिंह और जन सुराज के प्रियदर्शी पीयूष के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं.
#WATCH | Bihar Assembly Election Results | Litti Chokha, Rasgulla and other items being prepared at the residence of RJD leader Veena Devi in Mokama ahead of the beginning of counting of votes for #BiharElections2025.
— ANI (@ANI) November 14, 2025
Veena Devi is contesting against JDU's Anant Kumar Singh and… pic.twitter.com/jhGLWCFMbL - Nov 14, 2025 08:58 IST
LIVE | Bihar Election Results 2025, Star Candidates: शुरुआती रुझानों में तेजस्वी, तेज प्रताप और मैथिली ठाकुर आगे, खेसारी लाल पीछे
बिहार विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती आज हो रही है. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हुई. इसके बाद शुरुआती रुझान भी सामने आने लगे. शुरुआती रुझानों में तेजस्वी यादव राघोपुर से, महुआ सीट से तेज प्रताप यादव, अलीनगर से मैथिली ठाकुर आगे चल रही हैं. जबकि छपरा सीट से खेसारी लाल यादव पीछे चल रहे हैं.
- Nov 14, 2025 07:04 IST
Bihar Election Results 2025, Star Candidates: डबल इंजन वाली सरकार 21वीं सदी में भारत की मजबूत नींव रखेगी- विजय सिन्हा
बिहार विधानसभा चुनाव के आज नतीजे आ रहे हैं. इस बीच उपमुख्यमंत्री और लखीसराय से बीजेपी उम्मीदवार विजय सिन्हा ने कहा कि, "आज लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव का सबसे महत्वपूर्ण दिन है. आज के नतीजे बिहार और देश के लिए अनुकूल होंगे, डबल इंजन वाली सरकार 21वीं सदी में भारत की मजबूत नींव रखेगी."
#WATCH | Lakhisarai, Bihar | Ahead of counting of votes for the #BiharElection2025, Bihar's Deputy Chief Minister and BJP candidate from the Lakhisarai Assembly seat Vijay Kumar Sinha says, "Today is one of the most important days of the biggest festival of democracy...The… pic.twitter.com/vI24XUrCFs
— ANI (@ANI) November 14, 2025 - Nov 14, 2025 06:54 IST
Bihar Election Results 2025, Star Candidates: राबड़ी देवी के आवास के मुख्य गेट पर दिखाई दिया पार्टी सिंबल
बिहार विधानसभा चुनाव के आज नतीजे आने वाले हैं. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी. उसके कुछ देर बाद ही रुझान आने शुरू हो जाएंगे. इस बीच बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास के बाहर बेहद खास नजारा देखने को मिला. जहां आवास के मुख्य गेट पर पार्टी का चुनाव चिह्न लालटेन दिखाई दी. बता दें कि राबड़ी और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से चुनावी मैदान में हैं.
#WATCH | Visuals from outside the residence of former CM and RJD leader Rabri Devi, in Patna, Bihar. Counting of votes for #BiharElections2025 will be held today. pic.twitter.com/6Q4avrQRGW
— ANI (@ANI) November 14, 2025 - Nov 14, 2025 06:50 IST
Bihar Election Results 2025, Star Candidates: बिहार की जनता तय करेगी, कौन जीतेगा चुनाव- उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा
बिहार चुनाव के आज नतीजे आ रहे हैं. इस बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय से बीजेपी उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि, "चुनाव कौन जीतेगा, यह जनता तय करेगी. परिवारवादी लोग राजनीति को अपनी जागीर समझते हैं. लेकिन बिहार की जनता 'जंगलराज' के 'युवराज' को कड़ा संदेश देगी." उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव घबराहट में हैं वो हार का बहाना ढूंढ रहे हैं.
#WATCH | Lakhisarai | #BiharElection2025 | Bihar's Deputy Chief Minister and BJP candidate from the Lakhisarai Assembly seat Vijay Kumar Sinha says, "The public will decide who will win the elections, 'parivarvaadi log' consider politics as their fiefdom. But the public of Bihar… pic.twitter.com/5c3dGAgS09
— ANI (@ANI) November 14, 2025 - Nov 14, 2025 06:47 IST
Bihar Election Results 2025, Star Candidates: हाजीपुर पहुंचे तेज प्रताप यादव
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं. इस बीच जनशक्ति जनता दल प्रमुख और महुआ सीट से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव हाजीपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि, "मैंने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. व्यवस्थाएं अच्छी हैं." वहीं राजद नेता सुनील कुमार सिंह के बयान पर उन्होंने कहा, "वह 'फालतू आदमी' हैं, उनकी बातों का कोई मतलब नहीं है."
#WATCH | Hajipur, Bihar | #BiharElection2025 | Janshakti Janata Dal chief and candidate from the Mahua seat, Tej Pratap Yadav says, "I inspected the strong room. The arrangements are good..."
— ANI (@ANI) November 13, 2025
On RJD leader Sunil Kumar Singh's statement, he says, "He is a 'faltu aadmi', there is… https://t.co/QsfZGmrxzJpic.twitter.com/5JI6C4JtoJ
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us