LIVE | Bihar Election Results 2025, Star Candidates: मतगणना शुरू होने से पहले डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की अशोक धाम मंदिर में पूजा अर्चना

Bihar Election Results 2025, Star Candidates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आज आ रहे हैं. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी. सभी सीटों के नतीजे शाम तक आ जाएंगे. तेजस्वी यादव, सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा समेत सभी दिग्गजों की राजनीतिक किस्मत का आज फैसला हो जाएगा.

Bihar Election Results 2025, Star Candidates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आज आ रहे हैं. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी. सभी सीटों के नतीजे शाम तक आ जाएंगे. तेजस्वी यादव, सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा समेत सभी दिग्गजों की राजनीतिक किस्मत का आज फैसला हो जाएगा.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Bihar Election Results 2025, Star Candidates

Bihar Election Results 2025

Bihar Election Results 2025, Star Candidates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आज (14 नवंबर) को आ रहे हैं. राज्य 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में हुए चुनाव के नतीजे शाम तक आ जाएंगे. इस चुनाव में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव खेसारी लाल यादव, अनंत सिंह समेत कई दिग्गजों की राजनीतिक किस्मत दांव पर लगी हुई है.

Advertisment

राघोपुर से तीसरी बाद चुनावी मैदान में तेजस्वी यादव

राघोपुर बिहार की सबसे चर्चित सीट बनी हुई है, क्योंकि इस सीट से आरजेडी नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव तीसरी बार चुनावी मैदान में है. इस सीट पर उनका मुकाबला बीजेपी के प्रत्याशी सतीश कुमार से है. राघोपुर सीट पर मुकाबला इसलिए भी दिलचस्प बना हुआ है क्योंकि प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज के टिकट पर चंचल कुमार चुनावी मैदान में हैं, जबकि तेजस्वी के भाई तेजप्रताप की पार्टी जनशक्ति जनता दल ने प्रेम कुमार को राघोपुर से चुनावी मैदान में उतारा है. ऐसे में आज साफ हो जाएगा कि राघोपुर तेजस्वी यादव को चौथी बार विधानसभा भेजता है या फिर कोई और इस बार राघोपुर में राज करेगा. बता दें कि राघोपुर सीट से तेजस्वी यादव पहली बार 2015 और दूसरी बार 2020 में चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे.

तारापुर सीट से ताल ठोंक रहे हैं सम्राट चौधरी

वहीं बिहार के मुंगेर जिले की तारापुर विधानसभा सीट भी हॉट सीटों में शामिल है. क्योंकि इस सीट से बीजेपी के टिकट पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी चुनावी मैदान में हैं. उनका मुकाबला आरजेडी के अरुण शाह और जन सुराज के डॉ संतोष सिंह से है. बता दें कि सम्राट चौधरी ने आखिरी बार 2010 में चुनाव लड़ा था. सम्राट चौधरी 1999 में राबड़ी सरकार में कृषि मंत्री रह चुके हैं. साल 2000 और 2010 में वो परबत्ता विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर विधायक बने थे. साल 2014 में सम्राट चौधरी नगर विकास विभाग के मंत्री रहे. साल 2018 में उन्होंने आरजेडी का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया और एनडीए सरकार में पंचायती राज मंत्री बन गए.

लखीसराय में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ठोंक रहे हैं ताल

उधर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा लखीसराय सीट से चुनावी मैदान में हैं. ये सीट उनके लिए नाक का सवाल बनी हुई है. क्योंकि विजय सिन्हा चौथी बार चुनावी मैदान में हैं. इस सीट पर उनका मुकाबला कांग्रेस से अमरेश कुमार से हैं. डिप्टी सीएम ने इस सीट पर चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी. ऐसे में इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों के प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है.

महुआ सीट पर तेज प्रताप यादव और मुकेश रौशन के बीच मुकाबला

बिहार विधानसभा चुनाव में महुआ सीट भी सबसे चर्चित है. क्योंकि इस सीट से जनशक्ति जनता दल प्रमुख और लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव दूसरी बार चुनावी मैदान में हैं. वे पहली बार 2015 में इस सीट पर चुनाव जीतकर विधायक बने थे. जबकि 2020 के चुनाव में उन्होंने हसनपुर सीट से चुनाव लड़ा और जीतक विधासनभा पहुंच गए. लेकिन 2025 के चुनाव से पहले परिवार से निकाले जाने के बाद तेजस्वी यादव ने अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल बनाई और मुहुआ सीट से चुनावी मैदान में कूद गए. इस सीट से 2020 में आरजेडी के मुकेश रौशन ने जीत दर्ज की थी. इस बार तेजस्वी यादव और मुकेश रौशन चुनावी मैदान में आमने सामने हैं.

Watch Live

Bihar Election Results 2025, Star Candidates

  • Nov 14, 2025 07:04 IST

    Bihar Election Results 2025, Star Candidates: डबल इंजन वाली सरकार 21वीं सदी में भारत की मजबूत नींव रखेगी- विजय सिन्हा

    बिहार विधानसभा चुनाव के आज नतीजे आ रहे हैं. इस बीच उपमुख्यमंत्री और लखीसराय से बीजेपी उम्मीदवार विजय सिन्हा ने कहा कि, "आज लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव का सबसे महत्वपूर्ण दिन है. आज के नतीजे बिहार और देश के लिए अनुकूल होंगे, डबल इंजन वाली सरकार 21वीं सदी में भारत की मजबूत नींव रखेगी."



  • Nov 14, 2025 06:54 IST

    Bihar Election Results 2025, Star Candidates: राबड़ी देवी के आवास के मुख्य गेट पर दिखाई दिया पार्टी सिंबल

    बिहार विधानसभा चुनाव के आज नतीजे आने वाले हैं. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी. उसके कुछ देर बाद ही रुझान आने शुरू हो जाएंगे. इस बीच बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास के बाहर बेहद खास नजारा देखने को मिला. जहां आवास के मुख्य गेट पर पार्टी का चुनाव चिह्न लालटेन दिखाई दी. बता दें कि राबड़ी और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से चुनावी मैदान में हैं.



  • Nov 14, 2025 06:50 IST

    Bihar Election Results 2025, Star Candidates: बिहार की जनता तय करेगी, कौन जीतेगा चुनाव- उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा

    बिहार चुनाव के आज नतीजे आ रहे हैं. इस बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय से बीजेपी उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि, "चुनाव कौन जीतेगा, यह जनता तय करेगी. परिवारवादी लोग राजनीति को अपनी जागीर समझते हैं. लेकिन बिहार की जनता 'जंगलराज' के 'युवराज' को कड़ा संदेश देगी." उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव घबराहट में हैं वो हार का बहाना ढूंढ रहे हैं.



  • Nov 14, 2025 06:47 IST

    Bihar Election Results 2025, Star Candidates: हाजीपुर पहुंचे तेज प्रताप यादव

    बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं. इस बीच जनशक्ति जनता दल प्रमुख और महुआ सीट से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव हाजीपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि, "मैंने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. व्यवस्थाएं अच्छी हैं." वहीं राजद नेता सुनील कुमार सिंह के बयान पर उन्होंने कहा, "वह 'फालतू आदमी' हैं, उनकी बातों का कोई मतलब नहीं है."



Bihar Assembly elections 2025 Bihar Elections 2025 Bihar Election Results 2025
Advertisment