Bihar Election results 2025: NDA ने जनता का आशीर्वाद बताया, विपक्ष ने एक बार फिर EVM और चुनाव प्रक्रिया पर उठाया सवाल

विधानसभा चुनाव में 243 में से 202 सीटें जीतकर एनडीए ने बिहार की तस्वीर बदल दी है. हालांकि विपक्ष ने फिर चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं. लेकिन मुसलमानों ने इसे सकारात्मक नतीजा बताया.

author-image
Deepak Kumar
New Update

विधानसभा चुनाव में 243 में से 202 सीटें जीतकर एनडीए ने बिहार की तस्वीर बदल दी है. हालांकि विपक्ष ने फिर चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं. लेकिन मुसलमानों ने इसे सकारात्मक नतीजा बताया.

BIhar Elections 2025:बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे अब पूरी तरह साफ हो चुके हैं और इस बार चुनावी रण में एनडीए ने भारी बढ़त हासिल करते हुए बड़ा राजनीतिक संदेश दिया है. कुल 243 सीटों में से एनडीए को 202 सीटें मिलीं. इनमें बीजेपी को 89, जेडीयू को 85 और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 19 सीटें हासिल हुईं. इसे एनडीए नेताओं ने जनता का आशीर्वाद बताया है, जबकि विपक्ष ने एक बार फिर ईवीएम और चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं.

Advertisment

मुस्लिम समुदाय का मत

चुनाव परिणाम आने के बाद बिहार ही नहीं, अन्य राज्यों में भी राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. कई सीटों पर कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन अंतिम नतीजों में एनडीए ने मजबूती से बाजी मार ली. कुछ मुस्लिम समुदाय के लोग और कई अन्य समूहों का कहना है कि बिहार में  जनता ने अपना स्पष्ट संदेश दे दिया है. उनका कहना है कि यह जीत सुशासन, विकास और स्थिर सरकार के प्रति जनता के भरोसे की जीत है.

कुछ राजनीतिक विश्लेषकों और नेताओं ने इस परिणाम को ‘मोदी-योगी फैक्टर’ का असर बताया. उनका कहना है कि बिहार में पहले जिस एमवाई (मुस्लिम-यादव) समीकरण की बात होती थी, अब उसकी जगह मोदी-योगी मॉडल ने ले ली है. दावा किया जा रहा है कि मुसलमानों और यादव वोटरों का भी एक बड़ा हिस्सा इस बार एनडीए के साथ गया.

NDA की जीत की वजह

भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का कहना है कि 2014 से केंद्र में और 2017 से यूपी में हुए विकास कार्यों ने जनता का विश्वास जीता है. उनका दावा है कि भ्रष्टाचार और गुंडाराज पर लगाम, योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाना और विकास को प्राथमिकता देना इस जीत की बड़ी वजह है.

वहीं विपक्ष ने परिणामों पर असहमति जताते हुए सवाल उठाए हैं, लेकिन एनडीए समर्थकों का कहना है कि जब जनता बदलाव का मन बना लेती है, तो किसी भी साजिश के आरोपों का असर नहीं होता.

अब नई सरकार बनने के बाद सभी की नजर आने वाली नीतियों, फैसलों और जमीनी बदलावों पर होगी. जनता को कौन-कौन से परिवर्तन महसूस होंगे, यह आने वाला समय बताएगा.

यह भी पढ़ें- Maithili Thakur: सबसे युवा विधायक बनी मैथिली ठाकुर, जानिए गायिकी से राजनीति तक का सफर

यह भी पढ़ें- Bihar Election Results 2025: Amit Shah की खास प्लानिंग ने NDA को दिलाई ऐतिहासिक जीत

Bihar News Latest Bihar News in Hindi Bihar Elections 2025 Bihar Election Results 2025 Muslims on NDA victory in Bihar
Advertisment