Maithili Thakur: सबसे युवा विधायक बनी मैथिली ठाकुर, जानिए गायिकी से राजनीति तक का सफर

25 साल की मशहूर लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने बिहार विधानसभा चुनाव में अलीनगर सीट पर जीत हासिल कर सबको चौंका दिया है. शास्त्रीय और लोक संगीत से पहचान बनाने वाली मैथिली अब राज्य की सबसे युवा विधायक बन गई हैं.

25 साल की मशहूर लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने बिहार विधानसभा चुनाव में अलीनगर सीट पर जीत हासिल कर सबको चौंका दिया है. शास्त्रीय और लोक संगीत से पहचान बनाने वाली मैथिली अब राज्य की सबसे युवा विधायक बन गई हैं.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Bihar Election Results 2025 BJP candidate Maithili Thakur calls Alinagar lead a dream

Bihar News:बिहार विधानसभा चुनाव में 25 साल की मशहूर युवा गायिका मैथिली ठाकुर ने सभी को चौंका दिया है. बता दें कि मैथिली ने अलीनगर सीट से 11,730 मतों के अंतर से जीत हासिल की, जिससे वह राज्य की सबसे कम उम्र की विधायक बन गईं. इस विधानसभा चुनाव में अपनी राजनीतिक शुरुआत करने वाली मैथिली ठाकुर ने 84,915 वोट हासिल किए और राजद के दिग्गज नेता बिनोद मिश्रा (63 साल) को हराया, जिन्हें केवल 73,185 वोट मिले. यह जीत न सिर्फ उनकी लोकप्रियता को दर्शाती है, बल्कि यह भी साबित करती है कि एक युवा महिला विधायक भी तेजी और क्षमता के साथ काम कर सकती है.

Advertisment

मैथिली ने पहले ही साफ कहा है कि उनका लक्ष्य बिहार की जनता की सेवा करना है. वह विकास कार्यों को प्राथमिकता देने का वादा कर चुकी हैं. इसके साथ ही अलीनगर का नाम बदलकर सीतानगर करना उनकी पहली प्राथमिकताओं में से एक होगा. बिहार में विधायकों की औसत उम्र लगभग 51 साल है. ऐसे में 25 साल की मैथिली सबसे युवा विधायकों में शामिल हो गई हैं. उनसे पहले 2005 में तौसीफ आलम और 2015 में तेजस्वी यादव 26 साल की उम्र में विधायक बने थे.

मैथिली ठाकुर कौन हैं?

मैथिली ठाकुर एक प्रसिद्ध भारतीय गायिका हैं, जो शास्त्रीय संगीत, लोकगीत, भजन, मैथिली और भोजपुरी गीतों के लिए जानी जाती हैं. उनका जन्म 25 जुलाई 2000 को बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी में हुआ. उनके पिता रमेश ठाकुर संगीत शिक्षक हैं, जबकि मां भारती ठाकुर एक गृहिणी हैं. बचपन से ही संगीत में रुचि रखने वाली मैथिली के दो छोटे भाई- ऋषभ और अयाची भी उनके साथ ही मंच पर परफॉर्म करते हैं.

मैथिली ने कई रियलिटी शोज में भाग लिया है, जिनमें लिटिल चैंप्स, इंडियन आइडल जूनियर और राइजिंग स्टार शामिल हैं. ‘राइजिंग स्टार’ ने उन्हें रातोंरात लोकप्रिय बना दिया. इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रदर्शन किया. उन्हें कई सम्मान मिल चुके हैं, जैसे-

  • 2021: संगीत नाटक अकादमी का उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार

  • लोकमत सुर ज्योत्सना नेशनल म्यूजिक अवॉर्ड

  • 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड

सादगी, विनम्रता और पारंपरिक गायिकी उनकी पहचान है. अब अपनी इसी छवि और लोकप्रियता के साथ वह राजनीति में भी एक नई शुरुआत कर चुकी हैं और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का वादा कर रही हैं.

यह भी पढ़ें- Bihar Elections 2025: कौन है बिहार चुनाव के सबसे बड़े विजेता? किसे मिली करारी हार?

Bihar News Maithili Thakur Bihar Elections 2025 BJP leader Maithili Thakur Bihar Election Results 2025
Advertisment