Bihar Election 2025: महागठबंधन का घोषणा पत्र आते ही क्या बिहार में पलटेगी बाजी

Bihar Election 2025: राहुल गांधी पहले ही रोजगार के मुद्दे को लेकर सरकार पर हमला बोलते रहे हैं. ऐसे में उम्मीद है कि घोषणापत्र में युवाओं के लिए नई भर्ती नीति, स्थानीय रोजगार और शिक्षा सुधार से जुड़ी घोषणाएं की जा सकती हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Bihar Election 2025: राहुल गांधी पहले ही रोजगार के मुद्दे को लेकर सरकार पर हमला बोलते रहे हैं. ऐसे में उम्मीद है कि घोषणापत्र में युवाओं के लिए नई भर्ती नीति, स्थानीय रोजगार और शिक्षा सुधार से जुड़ी घोषणाएं की जा सकती हैं.

Bihar News: बिहार में चुनावी सरगर्मी चरम पर है. सियासी वार-पलटवार के बीच मंगलवार को महागठबंधन अपना साझा घोषणापत्र जारी करने जा रहा है. माना जा रहा है कि इस घोषणापत्र में हर वर्ग को लुभाने की पूरी कोशिश होगी.

Advertisment

महागठबंधन के साझा घोषणापत्र की घोषणा 28 अक्टूबर को की जाएगी. इस दौरान आरजेडी, कांग्रेस और वाम दलों के तमाम शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे, हालांकि राहुल गांधी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. सूत्रों के अनुसार, घोषणापत्र में रोजगार, सामाजिक न्याय और कानून व्यवस्था पर खास फोकस रहेगा.

घोषणापत्र से क्या हैं उम्मीदें

महागठबंधन की ओर से यह संदेश देने की कोशिश होगी कि एनडीए सरकार राज्य की कानून व्यवस्था और बेरोजगारी के मोर्चे पर पूरी तरह विफल रही है. तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पहले ही रोजगार के मुद्दे को लेकर सरकार पर हमला बोलते रहे हैं. ऐसे में उम्मीद है कि घोषणापत्र में युवाओं के लिए नई भर्ती नीति, स्थानीय रोजगार और शिक्षा सुधार से जुड़ी घोषणाएं की जा सकती हैं.

जानकारी के अनुसार, घोषणापत्र सामाजिक न्याय पर केंद्रित होगा. इससे पहले महागठबंधन ने अति पिछड़ा वर्ग के लिए ‘न्याय संकल्प पत्र’ जारी किया था. अब साझा घोषणापत्र में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक वर्गों के लिए कई वादे शामिल होने की संभावना है. हालांकि, बीजेपी ने महागठबंधन के इन दावों को सिरे से खारिज किया है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि तेजस्वी यादव सिर्फ सत्ता की कुर्सी पाने के लिए राजनीति करते हैं, लेकिन उनका सपना कभी पूरा नहीं होगा.

क्या कहते हैं राजनीतिक विश्लेषक

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि घोषणापत्र के ज़रिए महागठबंधन जनता के बीच एकजुटता और भरोसे का संदेश देना चाहता है. लेकिन सीटों के बंटवारे को लेकर जो विवाद हाल में सामने आया, उसने एकता की तस्वीर पर सवाल खड़े किए हैं. तेजस्वी यादव को सीएम और मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम चेहरा घोषित किए जाने के बाद विपक्षी खेमे में रणनीतिक हलचल तेज है. 

यह भी पढ़ें: Bihar Elections: बीजेपी का बड़ा फैसला, चुनाव से पहले ही इन चार नेताओं को पार्टी से निकाला

यह भी पढ़ें: Bihar Elections: क्यूआर कोड स्कैन करते ही मिल जाएगी मतदान केंद्र और उसकी लोकेशन की जानकारी, बिहार चुनाव में बड़ी पहल

Bihar Politics Patna Bihar Elections 2025 Bihar News Bihar state news state News in Hindi
Advertisment