/newsnation/media/media_files/oUbQAFUGYqB1kL32Lqji.jpg)
Bihar Election 2025:बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के भीतर पैदा हुई कलह अब खुलकर सामने आ गई है. चुनावी नतीजों के बाद पार्टी के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार में विवाद गहराता दिखा, जिसकी शुरुआत लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के तीखे बयान और सोशल मीडिया पोस्ट से हुई. रोहिणी ने आरोप लगाया था कि उन्हें ‘गंदा किडनी’ दान करने के बाद भी अपमानित किया गया और पैसे व टिकट का लालच देने की बातें फैलाई गईं.
लालू यादव की मौजूदगी में हुई बैठक
इस माहौल के बीच सोमवार (17 नवंबर) को तेजस्वी यादव के सरकारी आवास एक पोलो रोड पर RJD विधायकों और वरिष्ठ नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती समेत कई बड़े नेता मौजूद थे. करीब चार घंटे चली इस बैठक में पार्टी के प्रदर्शन, गलतियों और आगे की रणनीति पर गंभीर चर्चा हुई.
लालू यादव ने पारिवारिक विवाद पर तोड़ी चुप्पी
बैठक के दौरान पहली बार लालू प्रसाद यादव ने परिवार के विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने बेटी रोहिणी आचार्य द्वारा लगाए गए आरोपों पर सीधा नहीं बोला. पर उन्होंने साफ कहा कि ‘यह हमारे घर का मामला है. हर घर में ऐसी बातें होती रहती हैं. इसे हम परिवार में ही सुलझा लेंगे, आप लोग चिंता न करें.” उन्होंने विधायकों से कहा कि पार्टी की विचारधारा सबसे ऊपर है और गरीबों की आवाज उठाने का काम जारी रहेगा.
तेजस्वी को चुना गया विधायक दल का नेता
आपको बता दें कि बैठक में तेजस्वी यादव को विधायक दल का नेता चुन लिया गया और लालू यादव ने तेजस्वी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने पूरे चुनाव में मेहनत की और पार्टी को आगे बढ़ाया. बैठक में चुनाव परिणाम की समीक्षा, धांधली के आरोप और कोर्ट जाने की संभावनाओं पर भी चर्चा हुई.
उधर, राजद को इस चुनाव में बड़ा नुकसान हुआ है. 243 सीटों में से पार्टी सिर्फ 25 सीटें ही जीत पाई, जो 2010 के बाद उसका सबसे खराब प्रदर्शन है. वहीं NDA ने 202 सीटें जीतकर ‘इंडिया’ गठबंधन को भारी शिकस्त दी. चुनावी हार और पारिवारिक विवाद ने RJD के सामने दोहरी चुनौती खड़ी कर दी है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: तो इसलिए रोहिणी संजय यादव से नाराज हैं, देखिए
यह भी पढ़ें- 'खतरे में लालू-राबड़ी की जान,'? बीजेपी नेता ने परिवार में विवाद के बीच कह दी बड़ी बात
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us