/newsnation/media/media_files/2025/11/17/lalu-rabri-in-danger-2025-11-17-18-00-08.jpg)
Lalu Yadav Family Dispute: बिहार की राजनीति इस समय चुनावी नतीजों से ज्यादा लालू यादव परिवार के अंदरूनी विवाद को लेकर गर्म है. RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी और किडनी डोनर रोहिणी आचार्य ने लगातार दूसरे दिन तेजस्वी यादव और उनके करीबी नेताओं पर गंभीर आरोप लगाकर सियासी हलचल तेज कर दी है. सिंगापुर रवाना होने से पहले रोहिणी के नए आरोपों ने पूरे परिवार को एक बार फिर चर्चा के केंद्र में ला दिया है. इस बीच बीजेपी के कद्दावर नेता के ट्विट से भी सियासी पारा हाई हो गया है. क्योंकि उन्होंने कहा है कि क्या लालू-राबड़ी की जान खतरे में है?
तेजस्वी के सहयोगियों पर खुला हमला
रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर तेजस्वी यादव, RJD सांसद संजय यादव और रमीज को निशाने पर लेते हुए दावा किया कि ये लोग परिवार में ज़हर घोलने का काम कर रहे हैं. उनके अनुसार, RJD की चुनावी हार की वजह इन्हीं बाहरी सलाहकारों का दखल है और यह समूह परिवार को टूटने की ओर धकेल रहा है. उन्होंने इन लोगों को परिवार तोड़ने वाला गैंग तक कह दिया.
गंदी किडनी और पैसों का विवाद: नया आरोप
सबसे बड़ा विवाद तब खड़ा हुआ जब रोहिणी ने लिखा कि तेजस्वी के करीबी उनके बारे में झूठ फैलाते हैं कि उन्होंने अपने पिता को “गंदी किडनी” दी और इसके बदले करोड़ों रुपये तथा चुनावी टिकट लिया. उन्होंने इसे घोर अपमान बताते हुए कहा कि वह सिर्फ एक बेटी के नाते अपना कर्तव्य निभा रही थीं. उनके शब्दों में किसी भी घर में रोहिणी जैसी बेटी न हो, जो बदले में अपमान पाए.
BJP ने कूदकर बढ़ाया सियासी तापमान
इस विवाद में अब भाजपा भी शामिल हो गई है. BJP प्रवक्ता अजय आलोक ने तीखा प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर लिखा कि क्या लालू और राबड़ी को घर में बंधक बना लिया गया है? उन्होंने यह भी कहा कि यदि रोहिणी के साथ मारपीट हुई है तो उन्हें FIR दर्ज करानी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने सवाल उठाया कि तेजप्रताप और मिसा भारती इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं.
परिवार से दूरी और राजनीति छोड़ने की घोषणा
एमबीबीएस डॉक्टर रोहिणी ने शनिवार को राजनीति छोड़ने और परिवार से दूरी बनाने का निर्णय सार्वजनिक किया.
उन्होंने कहा कि उन्हें अब 'अपने परिवार और राजनीति से नाता तोड़ देना चाहिए.'
यह कदम इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि कुछ महीने पहले ही लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को घर और पार्टी की गतिविधियों से बाहर कर दिया था. अब रोहिणी की नाराज़गी ने परिवार में पहले से मौजूद खाई को और गहरा कर दिया है.
क्या लालू जी और राबड़ी देवी को क़ैद कर लिया गया हैं ?? जान पे खतरा ??? रोहिणी जी को एक FIR करवानी चाहिए साथ में तेज प्रताप भी रहे । मिसा क्यों चुप हैं ??
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) November 16, 2025
नतीजा: लालू परिवार में सियासी दरार और गहरी
लालू परिवार पहले भी कई विवादों से गुज़र चुका है, लेकिन रोहिणी का यह हमला सबसे तीव्र माना जा रहा है. इससे न सिर्फ RJD की छवि प्रभावित हो रही है बल्कि आने वाले राजनीतिक समीकरणों पर भी इसका बड़ा असर पड़ सकता है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us