Bihar Election 2025: महागठबंधन में नहीं बनी सीटों पर बात, अब 12 सीटों पर होगी फ्रेंडली फाइट

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया 20 अक्टूबर को पूरी हो गई. दूसरे चरण में महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर बात नहीं बनी.

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया 20 अक्टूबर को पूरी हो गई. दूसरे चरण में महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर बात नहीं बनी.

author-image
Suhel Khan
New Update
Tejashwi Yadav and Rahul Gandhi

बिहार की 12 सीटों पर आमने-सामने महागठबंधन के उम्मीदवार Photograph: (X@yadavtejashwi)

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए सोमवार को नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गई. इसी के साथ सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और विपक्षी महागठबंधन दोनों ने अपनी तैयारियां भी तेज कर दी हैं. हालांकि, सीटों के बंटवारे को लेकर महागठबंधन में बात नहीं. जिसके चलते महागठबंधन की पार्टियों ने कई सीटों पर एक-दूसरे के सामने अपने प्रत्याशी उतार दिए. ऐसे में इन सीटों पर महागठबंधन की पार्टियों के बीच ही चुनावी मुकाबला देखने को मिलेगा.

Advertisment

12  सीटों पर आमने-सामने महागठबंधन की पार्टियों के उम्मीदवार

राष्ट्रीय जनता दल (RJD), कांग्रेस, विकासशील इंसान पार्टी (VIP) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) ने वैशाली, सुल्तानगंज और बछवाड़ा सहित 12 सीटों पर एक दूसरे के सामने अपने प्रत्याशी उतारे हैं. हालांकि अभी भी ये संभावना है कि कुछ सीटों पर महागठबंधन में सहमति बन जाए. जिससे वहां फ्रेंडली फाइट देखने को ना मिले. क्योंकि दूसरे चरण के लिए नाम वापस लेने की तारीख 23 अक्टूबर है.

इन सीटों पर आमने-सामने महागठबंधन के कैंडिडेट

बिहार विधानसभा चुनाव में 12 सीटों पर महागठबंधन की पार्टियों के उम्मीदवार एक दूसरे के सामने चुनावी मैदान में होंगे.

  1. बछवाड़ा सीट पर सीपीआई के अबदेश कुमार राय और कांग्रेस के शिव प्रकाश गरीब दास आमने सामने होंगे.
  2. नरकटियागंज सीट से दीपक यादव (RJD) और कांग्रेस के शाश्वत केदार पांडे के बीच चुनावी मुकाबला देखने को मिलेगा.
  3. बाबूबरही  सीट पर बिंदु गुलाब यादव (विकासशील इंसान पार्टी) बनाम अरुण कुमार सिंह कुशवाहा (राष्ट्रीय जनता दल) चुनावी मैदान में हैं.
  4. वैशाली सीट पर संजीव सिंह (कांग्रेस) बनाम अजय कुमार कुशवाहा (राष्ट्रीय जनता दल) के बीच फ्रेंडली फाइट देखने को मिलेगी.
  5. राजा पाकर विधानसभा सीट से प्रतिमा कुमारी दास (कांग्रेस) बनाम मोहित पासवान (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी) के बीच मुकाबला है.
  6. कहलगांव से रजनीश भारती (राष्ट्रीय जनता दल) और बनाम प्रवीण सिंह कुशवाहा (कांग्रेस) आमने सामने हैं.
  7. बिहारशरीफ सीट से ओमैर खान (कांग्रेस) और सीपीआई के शिव कुमार यादव के बीच मुकाबला है.
  8. सिकंदरा सीट से विनोद कुमार चौधरी (कांग्रेस) बनाम उदय नारायण चौधरी (राष्ट्रीय जनता दल) का मुकाबला है.
  9. चैनपुर से वीआईपी ने बाल गोविंद बिंद और आरजेडी ने बृज किशोर बिंद को टिकट दिया है.
  10. सुल्तानगंज सीट से कांग्रेस के ललन कुमार और आरजेडी के चंदन कुमार सिन्हा के बीच मुकाबला है.
  11. करगहर सीट से संतोष कुमार मिश्रा कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं तो वहीं महेंद्र प्रसाद गुप्ता सीपीआई के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.
  12. वारसलीगंज विधानसभा सीट पर आरजेडी की अनिता देवी महतो और कांग्रेस के सतीश कुमार के बीच मुकाबला है.

ये भी पढ़ें: Bihar Elections: राजद उम्मीदवार सत्येंद्र शाह गिरफ्तार, 2004 के एक केस में झाररखंड पुलिस ने पकड़ा

ये भी पढ़ें: Bihar Elections: बिहार चुनाव से 61 उम्मीदवारों ने वापस लिया अपना नाम, पहले चरण में 1314 उम्मीदवार आजमाएंगे अपनी किस्मत

VIP congress RJD Bihar chunav bihar-elections bihar-election Bihar Elections 2025 Bihar Election 2025
Advertisment