/newsnation/media/media_files/2025/10/20/jharkhand-cm-hemant-soren-2025-10-20-19-28-12.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी JMM Photograph: (X@HemantSorenJMM)
Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर उठा पटक जारी है. इस बीच सोमवार को झारखंड की सत्ताधारी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने बिहार चुनाव ना लड़ने का एलान कर दिया. हालांकि कुछ दिन पहले ही जेएमएम ने बिहार में 6 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. जेएमएम ने 6 सीटों पर अकेले दम पर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी, लेकिन सोमवार को बिहार चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया.
सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान झामुमो के वरिष्ठ नेता सुदिव्य कुमार ने कहा कि उनकी पार्टी झारखंड में कांग्रेस और राजद (RJD) के साथ गठबंधन की समीक्षा करेगी और इस "अनादर" का करारा जवाब देगी. बता दें कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बिहार में विधानसभा चुनाव न लड़ने का एलान तब किया है जब दो दिन पहले ही पार्टी ने राज्य की छह विधानसभा सीटों पर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने का एलान किया था.
बीजेपी ने साधा कांग्रेस-आरजेडी पर निशाना
बिहार में जेएमएम के विधानसभा चुनाव न लड़ने की घोषणा के बाद बीजेपी ने कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधा है. राज्य के पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह ने कहा, "राजद और कांग्रेस एक राजनीतिक साजिश के तहत झामुमो को चुनाव लड़ने से वंचित करने के लिए जिम्मेदार हैं. झामुमो इसका करारा जवाब देगा और राजद व कांग्रेस के साथ अपने गठबंधन की समीक्षा करेगा."
बता दें कि कांग्रेस ने गुरुवार को आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के लिए 48 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की, जिसमें राज्य इकाई के प्रमुख राजेश राम को कुटुम्बा सीट से और कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान को कदवा से चुनावी मैदान में उतारा है. शुक्रवार को पार्टी ने एक बारगी घोषणा करते हुए जाले से ऋषि मिश्रा को मैदान में उतारा. उसके बाद शनिवार को पार्टी ने पांच उम्मीदवारों की सूची जारी की.
दो चरण में होगा बिहार में विधानसभा चुनाव
बता दें कि बिहार में इस बार विधानसभा चुनाव दो चरण में होगा. पहले चरण के लिए मतदान 6 नवंबर को होगा, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी. पहले चरण में 121 और दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान होगा. जबकि वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी. इस बार कांग्रेस और आरजेडी महागठबंधन के तहत बिहार में चुनाव लड़ रही है, लेकिन दोनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारे को लेकर लेकर बात नहीं बनी. जिसके चलते कई सीटों पर दोनों पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशी उतारे हैं.
ये भी पढ़ें: Earthquake Today: पाकिस्तान में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 4.7 दर्ज की गई तीव्रता
ये भी पढ़ें: अब सिर्फ 60 रुपये में स्टेडियम से देख पाएंगे टीम इंडिया का मैच, जानें कब और कैसे मिलेगा ये ऑफर